राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद रोहित शर्मा बोले- हर हाल में चाहिए था ये नतीजा

Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को आसानी से सात विकेट से मात दी। मैच के बाद कप्‍तान रोहित शर्मा ने खुलकर पिच के बारे में बातें की। इसके अलावा उन्‍होंने मैच के नतीजे को लेकर जानिए क्‍या कहा।

rohit sharma
रोहित शर्मा 
मुख्य बातें
  • मुंबई इंडियंस ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को 7 विकेट से मात दी
  • मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट में तीसरी जीत दर्ज की और वह चौथे स्‍थान पर बरकरार
  • मैच के बाद रोहित शर्मा ने पिच को लेकर किया फर्क

नई दिल्‍ली: गत चैंपियन मुंबई इंडियंस जीत की पटरी पर लौट गई है। आईपीएल 2021 में गुरुवार को डबल हेडर के पहले और सीजन के 24वें मैच में मुंबई इंडियंस ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को सात विकेट से मात दी। मुंबई इंडियंस ने खेल के तीनों विभागों में राजस्‍थान रॉयल्‍स को पटखनी दी। बता दें कि रॉयल्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 171 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 9 गेंदें शेष रहते तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया।

मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रोहित शर्मा ने जीत के बाद कहा, 'कुछ शिकस्‍त मिलने के बाद हमें हर हाल में ये जीत चाहिए थी। हमने पहली गेंद से सबकुछ सही किया, और अंत तक यही हाल रहा। व्‍यक्तिगत खिलाड़‍ियों ने जिम्‍मेदारी ली, जो उन्‍हें दी गई थीं। यह टीम प्रयास था। टीम के लड़के सकारात्‍मक थे क्‍योंकि वो जानते थे कि हम दिल्‍ली जा रहे हैं। चूकि यहां की पिच अच्‍छी है, चेन्‍नई जैसी नहीं।'

मुंबई इंडियंस के कप्‍तान ने आगे कहा, 'मेरे ख्‍याल से गेंदबाजों ने हमारा काम किया। आखिरी 7 ओवर में हमने 50 के आस-पास रन खर्च किए जबकि उनके सात विकेट बचे थे। स्थिति के हिसाब से खेलना बहुत जरूरी है। हमें पता था कि चेन्‍नई के बाद हमें खेलने के लिए अच्‍छी पिच मिलेगी। चेन्‍नई में हम स्थिति के मुताबिक खुद को ढाल नहीं पाए और अब ऐसा लगता है कि यहां की पिच हमें रास आएगी। इस बारे में कई बार बातचीत हुई क्‍योंकि हमारे खेलने का एक अंदाज है।'

योजनाओं पर किया भरोसा: रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने कहा, 'जब विरोधी टीम 12 ओवर में 110 रन बना दे तो पिछड़ना बहुत आसान होता है क्‍योंकि आपका विश्‍वास डगमगाने लगता है। मगर हम अपनी योजनाओं पर अड़े रहे। क्विंटन डी कॉक ने शानदार पारी खेली, उनेक लिए बहुत खुश हूं। हम जानते हैं कि वह कितना बेहतर हो सकते हैं। क्रुणाल पांड्या की पारी को ना भूलें, उन्‍होंने भी शानदार प्रदर्शन किया।'

बता दें कि मुंबई इंडियंस की यह 6 मैचों में तीसरी जीत है। इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल अंक तालिका में चौथे स्‍थान पर बरकरार है। वहीं राजस्‍थान रॉयल्‍स की 6 मैचों में यह चौथी हार रही। रॉयल्‍स की टीम आईपीएल 2021 की अंक तालिका में सातवें स्‍थान पर है। राजस्‍थान को अब अगले मुकाबले जीतने होंगे, वरना जल्‍द ही वो प्‍लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर