रोस टेलर अपने विदाई मैच में हुए इमोशनल, नीदरलैंड के खिलाड़‍ियों से मिला गार्ड ऑफ ऑनर, देखे वीडियो

आईपीएल 2022
भाषा
Updated Apr 04, 2022 | 14:25 IST

Ross Taylor retirement match: न्‍यूजीलैंड के अनुभवी बल्‍लेबाज रोस टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। टेलर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला। टेलर का न्‍यूजीलैंड के लिए 450वां मैच था।

ross taylor
रोस टेलर 
मुख्य बातें
  • रोस टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्‍यास
  • रोस टेलर ने नीदरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला
  • रोस टेलर आखिरी मैच में 14 रन बनाकर आउट हुए

हैमिल्टन: रोस टेलर ने नीदरलैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सोमवार को यहां न्यूजीलैंड की तरफ से अपना आखिरी मैच खेला जिसमें उन्होंने 14 रन बनाये तथा दर्शकों ने खड़े होकर इस दिग्गज का अभिवादन किया। टेलर का यह न्यूजीलैंड के लिये 450वां और आखिरी मैच था, जिससे उनके 16 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर का भी अंत हो गया। 

इस 38 वर्षीय बल्लेबाज ने इस साल के शुरू में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था, लेकिन वह अपने घरेलू मैदान सेडन पार्क पर अंतिम मैच खेलकर क्रिकेट को अलविदा कहना चाहते थे। राष्ट्रगान के दौरान टेलर के बच्चे मैकेंजी, जोंटी और एडिलेड उनके साथ खड़े थे। जब वह मैदान पर उतरे और वापस लौटे तो नीदरलैंड के खिलाड़ियों ने उनके दोनों तरफ खड़े होकर उन्हें सम्मान दिया।

टेलर ने 2006 में न्यूजीलैंड के लिये अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। इसके अगले वर्ष उन्होंने अपना पहला टेस्ट खेला। उन्होंने 112 टेस्ट मैचों में 19 शतकों की मदद से 7,683 रन बनाये। टेलर ने 236 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 8,593 रन और 102 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1,909 रन बनाये। टेलर दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीनों प्रारूप में 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

उन्हें अपने आखिरी मैच में क्रीज पर उतरने के लिये लंबा इंतजार करना पड़ा। मार्टिन गप्टिल और विल यंग के बीच दूसरे विकेट के लिये 203 रन की साझेदारी के कारण वह 39वें ओवर में क्रीज पर उतर पाये।

उनके मैदान पर आते ही दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। जब वह 14 रन बनाकर आउट होने के बाद वापस पवेलियन लौट रहे थे तो उनके चेहरे पर फीकी मुस्कान थी। वह नीदरलैंड के खिलाड़ियों के बीच से निकलकर मैदान से बाहर गये। इस बीच दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया।

टेलर ने बाद रेडियो न्यूजीलैंड से कहा, 'मैं हमेशा परिस्थितियों के अनुसार और चेहरे पर मुस्कान लेकर खेला। मैंने पूरे गर्व और सम्मान के साथ अपने देश का प्रतिनिधित्व किया। मैं शुरू से देश के लिये खेलना चाहता था।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर