केरल: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वापसी की उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं। पैसों से भरी इस लीग में ही तेज गेंदबाज ने अपना आखिरी प्रतिस्पर्धी मुकाबला खेला था। वहां वो अजित चंडीला और अंकित चव्हाण के साथ स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाए गए थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसके बाद श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। मगर पिछले साल कई उथल-पुथल के बाद श्रीसंत का प्रतिबंध घटाकर सात साल का किया गया, जो इस साल सितंबर में समाप्त हो रहा है।
श्रीसंत अब उसी प्लेटफॉर्म में वापसी पर नजर लगाए हुए हैं, जहां उनका करियर बर्बाद हुआ था। वो आईपीएल 2013 में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। अब श्रीसंत सुधार करके अपने डर पर फतह हासिल करना चाहते हैं।
श्रीसंत के हवाले से स्पोर्ट्सकीड़ा ने लिखा, 'ऐसी टीमें हैं, जिनकी दिलचस्पी है और मैंने हमेशा अपने आप से कहा कि आईपीएल में दोबारा जरूर खेलूंगा। यही वो जगह है, जहां से मुझे निकाला गया और मैं सुनिश्चित करना चाहता हूं कि इस प्लेटफॉर्म पर वापसी करूं, मैच जीतूं। एकमात्र जगह जहां मैं जवाब दे सकता हूं, वो है आईपीएल भले ही मैं भारत के लिए क्यों न खेलूं। मैं डर का सामना करना चाहता हूं और जिंदगी जीने का यही इकलौता तरीका है।'
श्रीसंत अपनी फिटनेस पर एनबीए ट्रेनिंग कोच टिम ग्रोवर के साथ काम कर रहे हैं, जो पहले माइकल जॉर्डन और कोब ब्रायंट के साथ काम कर चुके हैं। टिम केरल अंडर-23 खिलाड़ियों और रणजी क्रिकेटरों के साथ भी काम कर चुके हैं। केरल के लिए खेलने वाले सचिन बेबी ने हाल ही में कहा था कि श्रीसंत नेट्स पर काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।