क्या तीन मैच हार चुकी मुंबई इंडियंस वापसी कर पाएगी? टीम के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने दिया ये जवाब

Mumbai Indians bowling coach Shane Bond on team's performance: आईपीएल 2022 के अपने तीनों शुरुआती मैच हारने वाली मुंबई इंडियंस की टीम और उनके गेंदबाज क्या आगे वापसी कर पाएंगे, इसको लेकर उनके बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड ने प्रतिक्रिया दी है।

Shane Bond on MI comeback hopes in IPL 2022
Shane Bond on MI comeback hopes in IPL 2022  |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस ने गंवाए अपने शुरुआती तीनों मुकाबले
  • हार की हैट्रिक के बाद क्या मुंबई इंडियंस के गेंदबाज टीम की वापसी कराएंगे?
  • टीम के बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड ने इसको लेकर प्रतिक्रिया दी

आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने पहले भी कई बार खराब शुरुआत करने के बाद टूर्नामेंट में जबरदस्त वापसी की है, लेकिन इस बार उनकी शुरुआत थोड़ी ज्यादा खराब नजर आ रही है। उन्होंने हार की हैट्रिक के साथ शुरुआत की है। अपने पिछले तीनों मुकाबले गंवाने के बाद मुंबई की टीम मुश्किल में दिख रही है और अगर उन्हें वापसी करनी हो तो टीम के गेंदबाजों को सुधार करते हुए धमाकेदार वापसी करनी होगी। इसको लेकर उनके बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड (Shane Bond) ने प्रतिक्रिया दी है।

मुंबई इंडियंस टीम के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड को अपने गेंदबाजों से जल्द ही बदलाव की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इस बदलाव के लिए पांच बार की चैंपियन टीम को अपनी योजना के मुताबिक गेंदबाजी करनी होगी , जिसकी शुरुआत शुक्रवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ मैच से होगी।

उन्होंने कहा, "इसे ठीक करना काफी आसान है। अगर हम अपनी योजनाओं पर टिके रहते हैं और उसी मुताबिक गेंदबाजी करते है  तो मुझे लगता है कि आप  बदलाव देखेंगे।" उन्होंने कहा, "जैसा की मैंने कहा है, हम कुछ मौकों पर अपनी योजना में सफल भी रहे है। हमने पिछले मैच में आंद्रे रसेल के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी।"

ये भी पढ़ेंः आखिर पैट कमिंस के आगे बेबस होकर क्यों हार गई मुंबई इंडियंस? पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने बताई वजह

न्यूजीलैंड के इस पूर्व तेज गेंदबाज कहा, "हम वेंकटेश अय्यर को काफी हद तक रोके रखने में सफल हुए थे।" बॉन्ड ने कहा, "हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती दबाव के समय सही दिशा में गेंदबाजी करना है, जिसमें हम अब तब विफल रहे है।"

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर