दुबई: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और धाकड़ ऑलराउंडर शेन वॉटसन का आईपीएल 2020 में अबतक खामोश रहा बल्ला जाग उठा। इसके साथ ही उन्होंने क्रिकेट की चर्चित कहावत फॉर्म इज टेंप्रेरी, क्लास इज पर्मानेंट को सही साबित कर दिया। रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा जीत के लिए चेन्नई को दिए 179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शेन वॉटसन और फॉफ डुप्लेसी की जोड़ी ने पंजाब के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी। शेन वॉटसन गेंद पर रन बनाकर और फॉफ डुप्सेली रन बनाकर नाबाद रहे।
पहले चार मैच में बनाए थे 52 रन
पिछले चार मैच में की चार पारी (4, 33,14,1 ) में केवल कुल 52 रन बना सके थे। वॉटसन ने रविवार को पिच पर टिक कर बल्लेबाजी की और फॉर्म में चल रहे डुप्लेसी का साथ दिया। दोनों ने पिच पर पैर जमाने के बाद पंजाब के गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। दोनों ने 34 गेंद पर टीम को 50 रन के पार पहुंचा दिया। इसके बाद 9.5 ओवर में 100 और 15 ओवर में 150 रन के पार पहुंचा दिया।
टीम के 100 रन के पार पहुंचते ही वॉटसन ने 31 गेंद में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना 21वां अर्धशतक पूरा किया। दूसरी छोर से डुप्लेसी के टिके रहने से वॉटसन को मदद मिली और उन्होंने अपनी घमाकेदार बल्लेबाजी जारी रखी। अंत में वॉटसन 53 गेंद में 83 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के जड़े।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।