IPL Points Table: चेन्नई के खिलाफ दिल्ली की धमाकेदार जीत के बाद ऐसी है अंक तालिका

IPL 2021, Updated Points Table, CSK vs DC: चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए आईपीएल 2021 के दूसरे मैच में दिल्ली ने बाजी मारी। इस मैच के बाद ऐसा है अंक तालिका का हाल।

IPL Trophy
आईपीएल 2021 की अंक तालिका  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2021 का दूसरा मैच - दिल्ली बनाम चेन्नई
  • दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी
  • इस मैच के बाद अंक तालिका की ताजा स्थिति

नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2021) में शनिवार को सीजन का दूसरा मुकाबला खेला गया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने थीं। दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इससे पहले शुक्रवार को पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 2 विकेट से हराकर विजयी आगाज किया था।

शनिवार को दिल्ली और चेन्नई के बीच खेले गए मैच में चेन्नई की टीम ने 7 विकेट गंवाते हुए 20 ओवर में 188 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम की तरफ से पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई और पिछली बार की इस फाइनलिस्ट टीम ने जीत के साथ इस सीजन में अपना आगाज किया। आइए जानते हैं कि अब अंक तालिका में टीमों की स्थिति क्या है.. (इस मैच के स्कोरकार्ड के लिए यहां क्लिक करें)

आईपीएल 2021 के दूसरे मैच के बाद ऐसी है ताजा अंक तालिका (IPL 2021 Points Table)

  1. दिल्ली कैपिटल्स - 1 मैच, 1 जीते, 0 हारे, 2 अंक, 0.77 नेट रन रेट
  2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 1 मैच, 1 जीते, 0 हारे, 2 अंक, 0.05 नेट रन रेट
  3. पंजाब किंग्स - 0 मैच, 0 जीते, 0 हारे, 0 अंक
  4. राजस्थान रॉयल्स - 0 मैच, 0 जीते, 0 हारे, 0 अंक
  5. कोलकाता नाइट राइडर्स - 0 मैच, 0 जीते, 0 हारे, 0 अंक
  6. सनराइजर्स हैदराबाद - 0 मैच, 0 जीते, 0 हारे, 0 अंक
  7. मुंबई इंडियंस - 1 मैच, 0 जीते, 1 हारे, 0 अंक, -0.05 नेट रन रेट
  8. चेन्नई सुपर किंग्स - 1 मैच, 0 जीते, 1 हारे, 0 अंक, -0.77 नेट रन रेट

    अब नेट रन रेट के मामले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 2 अंक लेने के साथ-साथ शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के भी 2 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट के मामले में वो नंबर.2 पर हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर