'100 रन पर बात की, वो बोला चलो मैच खत्म करते हैं': बेमिसाल जीत के बाद विराट कोहली का दिलचस्प बयान

आईपीएल 2021
भाषा
Updated Apr 23, 2021 | 06:35 IST

Virat Kohli post match comment, RCB vs RR: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लगातार चौथा मैच जीता। इस बार बड़े अंतर से। राजस्थान के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने क्या कहा।

Virat Kohli
विराट कोहली  |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स
  • बैंगलोर ने पंजाब को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी
  • मैच के बाद विराट कोहली ने देवदत्त की तारीफों के पुल बांधे

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने गुरूवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स पर 10 विकेट की शानदार जीत दर्ज करने के बाद देवदत्त पडीक्कल (नाबाद 101 रन) की शतकीय पारी की प्रशंसा की। विाट कोहली ने भी इस मैच में नाबाद 72 रनों की धुआंधार पारी खेली और देवदत्त के साथ मिलकर अपनी टीम को लगातार चौथी जीत दिलाई। मैच के बाद विराट ने अपने साथी ओपनर की जमकर तारीफ की।

विराट कोहली ने मैच के बाद देवदत्त पडिक्कल की शतकीय पारी के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘यह शानदार पारी थी, उसने पिछली बार भी अपने पहले सत्र में अच्छी बल्लेबाजी की थी। 40-50 रन के बाद आक्रामक होने के बारे में बात की थी। शानदार प्रतिभा, भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करेगा। मुझे लगता है कि टी20 में साझेदारी काफी अहम होती है।’’

वो बोला- चलो मैच खत्म करते हैं

कोहली ने भी नाबाद 72 रन की अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन वह शुरू में इतने आक्रामक नहीं थे और उन्होंने पडीक्कल को दूसरे छोर पर तेज खेलने दिया। इस पर उन्होंने कहा, ‘‘आप हमेशा आक्रामक होने वाला खिलाड़ी नहीं हो सकते। जब दोनों में से एक खिलाड़ी तेज खेलता है तो मेरे लिये स्ट्राइक रोटेट करना अहम था और अगर मैं आक्रामक होता तो दूसरे छोर के खिलाड़ी को ऐसा करना होता। आज मेरी भूमिका थोड़ी अलग थी, मैं पिच पर डटे रहना चाहता था। लेकिन मैंने अंत में आक्रामकता बरती और पिच भी अच्छी थी। हमने 100 रन के स्कोर पर बात की थी और उसने कहा, चलो मैच खत्म करते हैं।’’

हमारे पास गेंदबाजों में कोई बड़ा नाम नहीं

कोहली ने गेंदबाजी के बारे में कहा, ‘‘देव की पारी शानदार थी, लेकिन मुझे लगता है कि आक्रामक गेंदबाजी और सकरात्मकता महत्वपूर्ण रही। हमारे गेंदबाजों में कोई बड़ा नाम नहीं है, लेकिन हमारे गेंदबाज प्रभावी रहे हैं। टीम चारों मैचों में डेथ ओवरों में अच्छी रही। हमने 30 से 35 रन बचाये।’’

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर