'हमे लगा हम 18वें ओवर तक हार जाएंगे': हंस रहे थे हारने वाले खिलाड़ी, फिर विराट ने कह दिया कुछ ऐसा

Virat Kohli statement, KXIP beat RCB by 8 wickets: शारजाह का मैदान एक और दिलचस्प आईपीएल मुकाबले का गवाह बना जब पंजाब ने अंतिम गेंद पर बैंगलोर को हराया। इस मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कुछ दिलचस्प।

Virat Kohli and Yuzvendra Chahal
विराट कोहली और युजवेंद्र चहल (BCCI/IPL)  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 विकेट से हराया
  • हार तक पहुंचते-पहुंचते बैंगलोर मैच को अंतिम गेंद तक ले जाने में सफल रहा
  • मुकाबले के बाद हंस रहे थे बैंगलोर के खिलाड़ी, कप्तान विराट कोहली ने दिया दिलचस्प बयान

आईपीएल के मौजूदा सीजन में कई बेहद दिलचस्प मुकाबले हुए हैं। गुरुवार को शारजाह में खेला गया मुकाबला भी काफी शानदार रहा। इसमें नतीजा सबको काफी पहले पता चल चुका था लेकिन फिर भी इस मुकाबले ने अंत में कुछ मिनटों के लिए धड़कनें बढ़ाने का काम किया। बैंगलोर द्वारा दिए गए 172 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने सिर्फ 1 विकेट गंवाकर जीत लगभग पक्की कर ली थी। आखिरी ओवर में कुल 2 रन चाहिए थे। पिच पर गेल और राहुल के रूप में एक से एक धाकड़ मौजूद थे फिर भी वे अंतिम गेंद पर मैच जीत सके वो भी गेल का विकेट गंवाने के बाद। मैच खत्म होने के बाद खिलाड़ी हंस रहे थे। विराट का बयान भी दिलचस्प रहा।

हंस रहे थे हारने वाले खिलाड़ी

युजवेंद्र चहल के इस रोमांचक अंतिम ओवर में पंजाब की टीम इतना दबाव में आ गई कि गेल का विकेट भी गिरा और अंतिम गेंद पर स्कोर तो बराबर थे पर जीत के लिए एक रन चाहिए था। गनीमत रही कि निकोलस पूरन ने आकर छक्का लगाया और उन्हें जीत दिलाई। इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली, उनके गेंदबाज युजवेंद्र चहल सहित मैदान पर खड़े सभी फील्डर भी हंस रहे थे क्योंकि उन्हें खुद भरोसा नहीं हो रहा था कि जिस मैच को वो गंवाया हुआ मान चुके थे, वो यहां तक आ गया था।

विराट ने दिया दिलचस्प बयान

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने इस मैच को गंवाने के बाद कहा कि उन्हें लगा था कि यह मैच 18वें ओवर में ही खत्म हो जाएगा लेकिन थोड़े से दबाव से खेल में कुछ भी संभव है। कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘ये काफी आश्चर्यचकित करने वाला था। हमें लगा था कि मैच 18वें ओवर में खत्म हो सकता है। आखिरी ओवरों में थोड़ा सा दबाव आपको भ्रमित कर सकता है और ऐसे में कुछ भी संभव है।’

पंजाब की तारीफ की

विराट कोहली ने हालांकि किंग्स इलेवन पंजाब के अच्छे प्रदर्शन की तारीफ की और कहा कि उनकी टीम मैच में बेहतर स्थिति में नहीं थी। मैच में 39 गेंद में 48 रन बनाने वाले इस स्टार कप्तान-बल्लेबाज ने कहा, ‘किंग्स इलेवन पंजाब ने अच्छा प्रदर्शन किया। हम इस मुकाबले में बेहतर स्थिति में नहीं थे।’

एबी को छठे नंबर पर क्यों भेजा?

मैच में पिछले मुकाबले के स्टार एबी डिविलियर्स को बल्लेबाजी के लिए छठे स्थान पर भेजा गया। इस अजीबोगरीब फैसले का भी विराट ने बचाव किया और कहा, ‘हम ने इस बारे में बात की थी, हम चाहते थे कि बल्लेबाजी के दौरान दायें और बायें हाथ के बल्लेबाजों का संयोजन रहे क्योंकि दो लेग स्पिनर गेंदबाजी कर रहे थे। कई बार चीजें आपके मुताबिक नहीं होती है। हम चाहते थे कि शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर को बल्लेबाजी का मौका मिले।’

राहुल बोले- हम आखिरी नंबर की टीम से काफी बेहतर हैं

मैच में नाबाद 61 रन की पारी खेलने वाले पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम इस लय को बरकरार रखेगी। उन्होंने कहा, ‘‘ हमें पता था कि हमें एक बार जीत दर्ज करनी होगी जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा। हम तालिका में सबसे नीचले क्रम की टीम से कही बेहतर है। आखिरी के ओवरों में मैच करीबी हो गया लेकिन हमें लक्ष्य हासिल करने की खुशी है। राहुल ने कहा, ‘टीम के खिलाड़ियों के कौशल में कोई कमी नहीं है लेकिन हम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मुकाबले से अब तक मौकों को भुनाने में नाकाम रहे है।’

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर