दुबई: कोरोना के कहर के बीच दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग वापसी के लिए तैयार है। कोरोना संकट के कारण आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होना है। लॉकडाउन की वजह से अपने चहेते खेल से महीनों दूर रहने के बाद खिलाड़ी मैदान पर एक बार अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान क्रिकेट से दूर रहने के बाद सभी खिलाड़ियों को इस बात का अहसास हो गया है कि वो इस खेल से कितना प्यार करते हैं।
महीनों घर पर बंद रहने के बाद दुबई पहुंचकर आईपीएल के लिए तैयारी के बारे में चर्चा करते हुए अय्यर ने कहा, इमानदारी से कहूं तो पहले जैसी लय हासिल करना किसी भी तरह आसान नहीं था। यहां की उमस ने स्थितियों को और खराब कर दिया बावजूद इसके मैं होटल के एयर-कंडीशन्ड कमरे में रहने के बजाय खेलना पसंद करूंगा।'
लय पाने में लगे दो अभ्यास सत्र
दिल्ली के कप्तान ने कहा, मुझे अपनी लय वापस हासिल करने में वक्त लगा दूसरे अभ्यास सत्र के बाद मैंने धीरे-धीरे इसे वापस हासिल कर लिया। आप नेट्स और मैदान पर खिलाड़ियों का जोश देश सकते हैं। बल्लेबाज मैदान की सभी दिशाओं में शॉट्स खेल रहे हैं, तेज गेंदबाजों का इंजन गर्म हो चुका है वहीं स्पिनर्स गेंद को सही जगह डाल पा रहे हैं।' अय्यर ने आगे कहा, लंबे समय तक खेल से दूर रहने के कारण हमारा लगाव इसके साथ बढ़ गया है। खेल से दूर रहने के बाद हमें इस बात का अहसास हुआ कि हम वाकई में इस खेल से कितना अधिक प्यार करते हैं।'
बोर्ड परीक्षा के परिणाम जैसा था कोरोना टेस्ट रिजल्ट का इंतजार
अय्यर ने इस बारे में कहा, एक सप्ताह के लिए हम अपने अपने कमरों में बंद थे। इस दौरान मैं बंद कमरे में रूम वर्कआउट करने में व्यस्त था। हमारे कंडिश्निंग कोच रजनी वीडियो कॉल के जरिए हमसे जुड़े थे। शाम के समय मैं नेटफ्लिक्स देखने जुट जाता था। इस दौरान में केवल कमरे से बाहर कोरोना टेस्ट कराने के लिए आया। यकीन मानिए कई बार तो बाहर निकलने से पहले मुझे अपने ऊपर परफ्यूम छिड़कना पड़ता था। 10 मिनट बाद नम आंखों के साथ हमें कमरे में वापस आते थे। यहां पहुंचने के बाद हमारे कई बार कोरोना टेस्ट हुए अब तो हर कोई इसका आदी हो गया है। हमारे टीम मैनेजर हमें लगातार बताते थे कि अगले दिन सुबह जांच के नतीजे आने वाले हैं और हर किसी को बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की तरह कोरोना टेस्ट के रिजल्ट का इंतजार होता था।'
मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपक किंग्स के बीच 19 सितंबर को होने वाले मुकाबले के साथ आईपीएल 2020 का आगाज हो जाएगा। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 सितंबर को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ करेगी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।