Highest Runs in IPL: जानिए आईपीएल में अब किन बल्लेबाजो के नाम हैं सबसे ज्यादा रन

Highest IPL run scorer, Batsman with Most runs in IPL, Orange Cap IPL 2021: आईपीएल के लीग मैच समाप्त हो गए हैं। टूर्नामेंट अभी जारी है और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में आए दिन बदलाव हो रहे हैं। यहां देखिए आईपीएल 2021 और आईपीएल इतिहास की ताजा स्थिति।

IPL Records: Most runs in IPL 2021, Most runs in IPL history
Highest runs in IPL (BCCI/IPL)  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • आईपीएल इतिहास में किस खिलाड़ी ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन , कैसी है ताजा लिस्ट
  • आईपीएल 2021 में ओरेंज कैप इस समय किसके पास, कौन कितना आगे
  • आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले धुरंधरों में कितने विदेशी, कितने भारतीय

Orange Cap, Highest run scorer in IPL: आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) एक ऐसा दिलचस्प टूर्नामेंट है जहां आए दिन रिकॉर्ड्स की बारिश होती है और हर अगले मुकाबले के साथ आंकड़ों में भी उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। व्यक्तिगत रिकॉर्ड्स की बात करें तो कभी कोई खिलाड़ी आगे होता है तो कभी कोई। कुछ मामलों में 2008 (आईपीएल का पहला संस्करण) से लेकर अब तक चुनिंदा दिग्गज खिलाड़ी आपस में टकरा रहे हैं, जबकि कुछ ऐसी भी रिकॉर्ड लिस्ट हैं जहां युवा धुरंधर भी दिग्गजों को चुनौती दे रहे हैं। अब इस सीजन के लीग मैच खत्म हो चुके हैं। तो आइए जानते हैं कि क्या है इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की इस लिस्ट में ताजा स्थिति।

इस कड़ी में हम यहां आपको बल्लेबाजों के दो आंकड़ों से रूबरू कराने जा रहे हैं। आईपीएल 2021 में अब तक किसके नाम हैं सर्वाधिक रन और इसके अलावा पूरे आईपीएल इतिहास में रन बनाने के मामले में कौन-कौन से खिलाड़ी रेस में इस समय सबसे आगे हैं। (ये ताजा लिस्ट 8 अक्टूबर को सभी लीग मैच खत्म होने के बाद अपडेट की गई है)

आईपीएल 2021 में सर्वाधिक रन, टॉप-5 बल्लेबाज (Orange Cap Holder in IPL 2021, Most Runs in IPL 2021)

1. केएल राहुल (पंजाब किंग्स) - 13 मैचों में 626 रन (Orange Cap)

2. फाफ डुप्लेसिस (चेन्नई सुपर किंग्स) - 14 मैचों में 546 रन 

3. शिखर धवन (दिल्ली कैपिटल्स) - 14 मैचों में 544 रन

4. रुतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स) - 14 मैचों में 533 रन

5. ग्लेन मैक्सवेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) - 14 मैचों में 498 रन

Latest IPL 2021 News Updates: आईपीएल 2021 की तमाम छोटी-बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Ruturaj Gaikwad Orange Cap Holder

आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज (Most runs in IPL history)

1. विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) - 206 मैचों में 6244 रन

2. शिखर धवन (दिल्ली कैपिटल्स) - 190 मैचों में 5741 रन

3. रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस) - 213 मैचों में 5611 रन

4. सुरेश रैना (चेन्नई सुपर किंग्स) - 205 मैचों में 5528 रन

5. डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) - 150 मैचों में 5449 रन

Virat Kohli most runs in IPL history

अब यहां देखने वाली बात ये है कि आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले शीर्ष पांच खिलाड़ियों में सिर्फ एक विदेशी बल्लेबाज मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने अब तक 5449 रन बनाए हैं लेकिन इस बार वो खराब फॉर्म की वजह से बाहर बैठे रहे और फिर अचानक उन्होंने ऐलान कर दिया कि वो अब पूरा सीजन नहीं खेलेंगे।

IPL 2021 Points table: आईपीएल 2021 की ताजा अंक तालिका यहां पर चेक करें

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली अभी भी इस लिस्ट में शीर्ष स्थान पर हैं और दूसरे नंबर पर मौजूद शिखर धवन उनसे काफी पीछे हैं। विराट कोहली का कप्तान के रूप में ये अंतिम आईपीएल टूर्नामेंट है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर