LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

SRH vs RCB Highlights: 'विराट सेना' ने किया शानदार आगाज, सनराइजर्स को करीबी मुकाबले में दी मात

SRH vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 का तीसरा मुकाबला सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। यह दोनों टीमों का इस सीजन का पहला मैच था।

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर

सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम सोमवार को आईपीएल 2020 के अपने पहले मैच में टकराईं। डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली एसआरएच और विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली आरसीबी ने दुबई अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम में ताल ठोकी। आरसीबी ने यह मैच 10 रन से अपने नाम किया। 

Sep 21, 2020  |  11:47 PM (IST)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10 रन से जीता मुकाबला

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2020 में अपने अभियान का जीत के साथ आगाज किया है। 'विराट सेना' पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से मात दी। यह करीबी मुकाबला काफी रोमांचक रहा। आरसीबी ने पहले खेलेते हुए पांच विकेट पर 163 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में हैदराबाद की टीम 19.4 में 153 रन बनाकर ढेर हो गई। हैदराबाद के लिए जॉनी बेयरस्टो (61) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। आरसीबी की ओर से युजवेंद्र चहल ने तीन, शिवम दुबे और नवदीप सैनी ने दो-दो जबकि डेल स्टेन ने एक विकेट हासिल किया। हैदराबाद के दो खिलाड़ी रन आउट होकर पवेलियन लौटे।

Sep 21, 2020  |  11:25 PM (IST)
सैनी ने एक ओवर में दो विकेट चटकाए

तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने 18वें ओवर में अपनी टीम को दो अहम सफलता दिलाई। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार (0) को आउट किया और फिर आखिरी गेंद पर राशिद खान (6) को अपना शिकार बनाया। उन्होंने दोनों को बोल्ड किया। 18 ओवर के बाद एसआरआच का स्कोर 142-8 है। 

Sep 21, 2020  |  11:10 PM (IST)
एक ही ओवर में आउट हुए प्रियम-अभिषेक

बेयरस्‍टो और मनीष के बाद प्रियम गर्ग (12) और अभिषेक शर्मा (7) भी जल्द पवेलियन लौट गए। दोनों 17वें ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे। प्रियम को शिवम दुबे ने ओवर की तीसरी गेंद पर बोल्ड किया जबकि अभिषेक अंतिम गेंद पर रन आउट हो गए। 17 ओवर के बाद एसआरआच का स्कोर 135/6 है। 

Sep 21, 2020  |  11:02 PM (IST)
खाता भी नहीं खोल पाए विजय शंकर

जॉनी बेयरस्‍टो जैसा अहम विकेट चटकाने के बाद युजवेंद्र चहल ने विजय शंकर को भी अपना शिकार बनाया। उन्होंने शंकर को विकेट पर टिकने का अवसर ही नहीं दिया और 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर बोल्ड कर दिया। चहल ने लगातार दो गेंदों पर विकेट झटककर अपनी टीम को मैच में वापस ला दिया।

Sep 21, 2020  |  10:57 PM (IST)
बेयरस्‍टो को चहल ने किया आउट

हैदराबाद का तीसरा विकेट जॉनी बेयरस्‍टो के रूप में गिरा। बेयरस्‍टो ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 43 गेंदों में 61 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के जड़े। बेयरस्‍टो को 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर युजवेंद्र चहल ने आउट किया। वह चहल की गेंद पर पूरी तरह चूक और बोल्ट हो गए। उनका विकेट 121 के कुल स्कोर पर गिरा। 

Sep 21, 2020  |  10:45 PM (IST)
जॉनी बेयरस्‍टो ने जड़ा अर्धशतक

सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्‍टो ने अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने 37 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया। उन्होंने चौका जड़कर अर्धशतक पूरा किया और साथ ही टीम भी 100 रन के पार पहुंच गई। बेयरस्‍टो के आईपीएल करियर की यह तीसरी फिफ्टी है। 14 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 108/2 है।

Sep 21, 2020  |  10:36 PM (IST)
34 रन बनाकर आउट हुए मनीष पांडे

सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरा झटका मनीष पांडे के तौर पर लगा। वॉर्नर के आउट होने के बाद मनीष ने टिककर बल्लेबाजी की। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए बेयरस्‍टो के साथ 71 रन जोड़े। मनीष को युजवेंद्र चहल ने 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर अपना शिकार बनाया। वह छक्का मारने के प्रयास में नवदीप सैनी के हाथों लपके गए। उन्होंने 33 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के के दम पर 34 रन की पारी खेली। उनका विकेट 89 के कुल स्कोर पर गिरा। 

Sep 21, 2020  |  10:18 PM (IST)
बेयरस्‍टो-मनीष के बीच 50 रन की साझेदारी

जॉनी बेयरस्‍टो और मनीष पांडे संभलकर पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। दोनों के बीच अब तक 50 रन की साझेदारी हो चुकी है। 9 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 72-1 है। 

Sep 21, 2020  |  10:06 PM (IST)
आरसीबी को विकेट की दरकार

सनराइजर्स हैदराबाद का पहले विकेट जल्द गिरने के बाद आरसीबी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं मिला है। जॉनी बेयरस्‍टो (23*) और मनीष पांडे (28*) क्रीज पर टिके हुए हैं। आठ ओवर होने के बाद हैदराबाद का स्कोर 59/1 है। 
 

Sep 21, 2020  |  09:53 PM (IST)
5 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 40/1

सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 40 रन बना लिए हैं। कप्तान डेविड वॉर्नर के आउट होने के बाद जॉनी बेयरस्‍टो और मनीष पांडे बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों संभलकर आरसीबी के गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं और रनों की रफ्तार को बढ़ा रहे हैं। बेयरस्‍टो ने 14 जबकि पांडे ने 18 रन बनाए हैं।

Sep 21, 2020  |  09:44 PM (IST)
6 रन बनाकर पवेलियन लौटे वॉर्नर

सनराइजर्स हैदराबाद को पहला झटका सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के रूप में लगा। वॉर्नर 6 रन बनाकर पवेलियन लौ गए। उन्हें गेंदें खेलकर एक चौका जमाया। उन्हें उमेश यादव ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर रन आउट किया। दरअसल, वॉर्नर नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन राउट हुए। जॉनी बेयरस्‍टो के शॉट मारने के बाद उमेश ने गेंद को पकड़ने की कोशिश लेकिन वो नॉन स्ट्राइकर छोर के स्टंप्स से जा टकराई।

Sep 21, 2020  |  09:31 PM (IST)
लक्ष्य का पीछा करने आए वॉर्नर और बेयरस्‍टो

सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से लक्ष्य का पीछा करने के लिए डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्‍टो आए हैं। आरसीबी की ओर से गेंदबाजी की कमान डेल स्टेन ने संभाली। हैदराबाद ने पहले ओवर में 6 रन जुटाए। 

Sep 21, 2020  |  09:18 PM (IST)
आरसीबी ने दिया 164 रन का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 164 रन का लक्ष्य दिया है। आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज देवदत्‍त पडिक्‍कल (56) ने बनाए। उनके अलावा एबी डिविलियर्स (51) ने अहम योगदान दिया। उन्होंने अंतिम ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 30 गेंदों की पारी में 4 चौके और 2 छक्के जमाए। डिविलियर्स ने शिवम दुबे (7) के साथ चौथे विकेट के लिए 39 रन की पार्टनरशिप की। हैदराबाद के लिए टी नटराजन, अभिषेक शर्मा और विजय शंकर ने एक-एक विकेट चटकाया। आरसीबी के दो खिलाड़ी रन आउट होकर पवेलियन लौटे। 

Sep 21, 2020  |  09:05 PM (IST)
18 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 141/3

आरसीबी की टीम तीन विकेट गंवाने के बावजूद हैदराबाद के गेंदबाजों का डटकर सामना कर रही है। 18 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 4 विकेट खोकर 141 रन है। एबी डिविलियर्स 31 रन और शिवम दुबे 6 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 
 

Sep 21, 2020  |  08:53 PM (IST)
विराट कोहली ने सस्ते में गंवाया विकेट

आरसीबी को तीसरा झटका कप्तान विराट कोहली के रूप में लगा। पडिक्‍कल के पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर आए कोहली ने अपना विकेट सस्ते में गंवा दिया। वह 13 गेंदों में महज 14 रन ही बना सके। उन्हें टी नटराजन ने 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अपना शिकार बनाया। कोहली बड़ा शॉट मारना चाहते थे, लेकिन बाउंड्री के करीब राशिद खान के हाथों लपके गए। कोहली ने तीसरे विकेट के लिए एबी डिविलियर्स के साथ 33 रन की साझेदारी की। उनका विकेट 123 के कुल स्कोर पर गिरा। 

Sep 21, 2020  |  08:45 PM (IST)
15 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 116/2

आरसीबी की टीम संभलकर बल्लेबाजी कर रही है। 15 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 116 रन है। विराट कोहली और एबी डिविलियर्स 13-13 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं। 
 

Sep 21, 2020  |  08:40 PM (IST)
फिंच को अभिषेक ने भेजा पवेलियन

रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर को दूसरा विकेट आरोन फिंच के तौर पर गिरा। उन्होंने टिककर बल्लेबाजी की और पडिक्‍कल का बखूबी साथ दिया। उन्होंने 27 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की बदौलत 29 रन की पारी खेली। उन्हें अभिषेक शर्मा ने 12वें ओवर की पहली गेंद पर पवेलियन की राह दिखाई। वह अभिषेक की गेंद को पिच पर पड़ने के बाद समझ नहीं पाए और  एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। उनका विकेट भी 90 के कुल स्कोर पर गिरा।

Sep 21, 2020  |  08:33 PM (IST)
विजय शंकर का शिकार बने पडिक्‍कल

आरसीबी को पहला झटका देवदत्‍त पडिक्‍कल के रूप में लगा। उन्होंने शानदारी अर्धशतकी पारी खेली। हालांकि, वह अर्धशतक जड़ने के बाद ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके। उन्होंने आईपीएल डेब्यू मैच में 42 गेंदों में 56 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 8 बेहतरीन चौके मारे। उन्हें विजय शंकर ने 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ट किया। पडिक्‍कल का विकेट 90 के कुल स्कोर पर गिरा। 
 

Sep 21, 2020  |  08:26 PM (IST)
देवदत्‍त पडिक्‍कल ने जड़ा अर्धशतक

सलामी बल्लेबाज देवदत्‍त पडिक्‍कल ने शानदार अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनका आईपीएल डेब्यू मैच है। उन्होंने 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़कर पचासा पूरा किया। उन्होंने इस दौरान 8 चौके जमाए। 
 

Sep 21, 2020  |  08:14 PM (IST)
विकेट को तरसी सनराइजर्स हैदराबाद

देवदत्‍त पडिक्‍कल और आरोन फिंच ने सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों को काबू में रखा है। दोनों ने गेंदबाजों को खुश होने का अब तक कोई मौका नहीं दिया है। दोनों ने 5.2 ओवर में 50 रन की साझेदारी पूरी कर ली। सनराइजर्स को जहां विकेट के लिए तरसना पड़ा वहीं उसके अहम गेंदबाज मिशेल मार्श पांचवें ओवर में चोटिल हो गए। उन्हें मैदान से जाना पड़ा। आठ ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 64/0 है।