IPL 2021, RCB vs MI Match Highlights: विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी ने मुंबई इंडियन्स को रविवार को दुबई में खेले गए मुकाबले में 54 रन के बड़े अंतर से मात देकर अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की संभानाओं को और प्रबल कर लिया है। आरसीबी की जीत में अहम योगदान ग्लेन मैक्सवेल और हर्षल पटेल का रहा। मैक्सवेल ने बल्लेबाजी में अर्धशतक जड़ने के बाद दो विकेट झटके। वहीं हर्षल पटेल ने 17 रन देकर चार विकेट झटके और हैट्रिक भी पूरी की।
IPL 2021, RCB vs MI Live Score: यहां देखें मैच का लाइव स्कोर
166 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियन्स की पूरी टीम 18.1 ओवर में 111 रन बनाकर ढेर हो गई। हर्षल पटेल ने आरसीबी के लिए 4, चहल ने 3 और मैक्सवेल ने 3 विकेट लिए। वहीं सिराज को एक विकेट मिला। रोहित ने मुंबई की ओर से सबेस ज्यादा 43(28) रन बनाए।
तीसरे पायदान पर काबिज है आरसीबी, सातवें पर पहुंची मुंबई
मुंबई के खिलाफ 54 रन बड़े अंतर से मिली जीत ने आरसीबी को न केवल 2 अंक दिलाए बल्कि नेट रन रेट में भी सुधार किया। आरसीबी ने इस जीत के साथ तीसरे पायदान पर 6 जीत के साथ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। वहीं मुंबई इंडियन्स इस हार के साथ छठे पायदान से खिसककर सातवें पायदान पर पहुंच गई है। प्वाइंट्स टेबल का ऐसा है हाल
अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई मुंबई
जीत के लिए मिले 166 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियन्स को रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने 5.1 ओवर में ही मुंबई को पचास रन के पार पहुंचा दिया। सातवें ओवर में क्विंटन डिकॉक के चहल की गेंद पर आउट होने के बाद मुंबई की बल्लेबाजी लड़खड़ाने लगी। रोहित भी 79 के स्कोर पर चोट लगने के बाद पवेलियन लौट गए।
हर्षल की हैट्रिक ने तय कर दी जीत
10वें ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित के आउट होने के बाद विकेट गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ वो अंत तक चलता रहा। 8.1 ओवर में महज 32 रन पर मुंबई ने 8 विकेट गंवा दिए। युजवेंद्र चहल और मैक्सवेल ने विकेट लेने का सिलसिला बीच के ओवरों में शुरू किया जिसे हर्षल पटेल ने 16वें ओवर में हैट्रिक के साथ आगे बढ़ाया और 19वें ओवर में टीम की जीत के साथ खत्म कर दिया। मैक्सवेल को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। रोहित और डिकॉक के अलावा मुंबई का और कोई बल्लेबाज दो अंक के आंकड़े को नहीं छू सका।
मुंबई को जीत के लिए मिला 166 रन का लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने मुंबई के सामने जीत के लिए 166 रन का लक्ष्य रखा है। तीन बदलाव के साथ मैच में उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में विराट कोहली और ग्लेम मैक्सवेल की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 6 विकेट पर 166 रन का स्कोर खड़ा किया।
खराब शुरुआत के बाद विराट-भरत ने संभाला
आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। देवदत्त पडिक्कल(0) जल्दी ही बुमराह का शिकार बनकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद विराट कोहली ने श्रीकर भरत के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने तेजी से रन बनाए और टीम को 6.3 ओवर में पचास रन के पार पहुंचाया। इसके बाद तेजी से रन बनाने की कोशिश में भरत राहुल चाहर की गेंद पर लपके गए। उन्होंने 24 गेंद पर 32 रन की पारी खेली।
विराट और मैक्सवेल ने बड़े स्कोर तक पहुंचाया
75 के स्कोर पर भरत के आउट होने के बाद विराट को मैक्सवेल का साथ मिला। दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए टीम को 12.1 ओवर में 100 रन के पार पहुंचाया। इसके बाद विराट कोहली ने 40 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और जल्दी ही एडम मिल्ने की गेंद पर रॉय के हाथों लपके गए। उन्होंने 42 गेंद में 51 रन की पारी खेली और मैक्सवेल के साथ तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की।
बुमराह ने थामी अंत में दो विकेट लेकर थामी आरसीबी की रन गति
विराट के आउट होने के बाद मैक्सवेल ने मोर्चा संभाला और तेजी से रन बनाए। उन्हें दूसरे छोर पर कुछ देर एबी डिविलियर्स का साथ मिला। दोनों ने 19वें ओवर में तेजी से रन बनाने की कोशिश की लेकिन बुमराह ने दोनों के विकेट लगातार दो गेंद पर लेकर आरसीबी की रन गति पर ब्रेक लगा दिया। आखिरी ओवर में शाहबाज नदीम को भी बोल्ट ने चलता कर दिया और इस तरह 20 ओवर में आरसीबी 6 विकेट पर 165 रन का स्कोर खड़ा कर सकी। बुमराह मुंबई इंडियन्स के सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 36 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं बोल्ट, मिल्ने और राहुल चाहर को 1-1 विकेट हासिल हुआ।
RCB vs MI Head to Head
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मुंबई इंडियन्स के बीच आईपीएल इतिहास में अबतक कुल 28 मुकाबले हुए हैं जिसमें से 17 बार बाजी मुंबई इंडियन्स के और 11 बार आरसीबी के हाथ लगी है। यूएई में दोनों टीमों के बीच अबतक 3 बार भिड़ंत हुई है जिसमें दो बार मुंबई और एक बार बेंगलोर विजयी हुई। मौजूदा सीजन में भी दोनों टीमों के बीच पहले चरण में एक मैच खेला जा चुका है और उस मैच में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को जीत मिली थी।
दोनों की प्लेइंग इलेवन:
ROYAL CHALLENGERS BANGALORE (RCB) PLAYING-11
विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, काइल जैमिसन, एस भरत (विकेटकीपर), डैन क्रिस्टियन, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, शाहबाज अहमद और हर्षल पटेल।
MUMBAI INDIANS (MI) PLAYING-11
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट और राहुल चाहर।