मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच आज अबुधाबी में आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट का 34वां मुकाबला होगा। एमआई और केकेआर दोनों की कोशिश आज का मैच जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति सुधारने की होगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की आज वापसी होगी या नहीं।
दोनों टीमों का आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में यह दूसरा मुकाबला होगा। मुंबई इंडियंस को जहां अपने पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों 20 रन की शिकस्त झेलनी पड़ी। वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में अपने पहले मैच में आरसीबी को एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से मात दी थी। अब एमआई की टीम जीत की पटरी पर लौटने को बेताब होगी जबकि केकेआर अपनी विजयी लय बरकरार रखना चाहेगा।
मुंबई इंडियंस की टीम इस समय आईपीएल 2021 की अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। उसने 8 में से 4 मैच जीते हैं। वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स ने 8 में से तीन मैच जीते और आईपीएल 2021 की अंक तालिका में वो छठे स्थान पर है।
आंकड़ों में कौन बेहतर?
दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अबतक आईपीएल में अबतक कुल 28 मैच खेल गए हैं जिसमें से 22 में मुंबई को जीत मिली है वहीं केकेआर केवल 6 बार जीत हासिल कर सकी है। पिछले 6 सीजन में केकेआर की टीम मुंबई के खिलाफ केवल एक बार जीत हासिल कर सकी है। दोनों के बीच खेले गए पिछले 12 मैच में से 11 मुंबई के पाले में गए हैं।
IPL 2021, MI vs KKR Live: बता दें कि मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबले का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। Star Sports 1, Star Sports 2 और Star Sports 3 पर आप इस मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप Disney+ Hotstar पर भी देख सकते हैं। मैच से जुड़ी अहम जानकारियां और लाइव ब्लॉग आप टाइम्स नाउ नवभारत पर हासिल कर सकते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11 - क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा(कप्तान) सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, सौरभ तिवारी, किरोन पोलार्ड (कप्तान), क्रुणाल पांड्या, एडम मिलने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट।
कोलकाता नाइटराइडर्स की प्लेइंग 11 - वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन, लोकी फर्ग्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती।