LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

IPL 2021, DC vs CSK Match Highlights: एमएस धोनी ने जमाया विजयी चौका, सीएसके 9वीं बार फाइनल में पहुंचा

IPL 2021, DC vs CSK Today Match Highlights: चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने रविवार को आईपीएल 2021 के पहले क्‍वालीफायर में दिल्‍ली कैपिटल्‍स को दो गेंदें शेष रहते चार विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स 9वीं बार फाइनल में पहुंच गई है।

IPL 2021, DC vs CSK Live Score: दिल्‍ली और चेन्‍नई के बीच मैच के लाइव अपडेट्स जानें यहां
IPL 2021, DC vs CSK Live Score: दिल्‍ली और चेन्‍नई के बीच मैच के लाइव अपडेट्स जानें यहां

IPL 2021, DC vs CSK Match Highlights: रुतुराज गायकवाड़ (70), रॉबिन उथप्‍पा (63) और कप्‍तान एमएस धोनी (18*) की बेहतरीन पारियों के दम पर चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने रविवार को आईपीएल 2021 के पहले क्‍वालीफायर में दिल्‍ली कैपिटल्‍स को दो गेंदें शेष रहते चार विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स 9वीं बार फाइनल में पहुंच गई है। दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम अब दूसरे क्‍वालीफायर में आरसीबी-केकेआर के मैच विजेता से भिड़ेगी। दुबई में खेले गए मुकाबले में दिल्‍ली ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 172 रन बनाए। जवाब में सीएसके ने 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया।

IPL 2021, DC vs CSK 1st Qualifier Live Score: दिल्‍ली-चेन्‍नई मैच का लाइव स्‍कोर कार्ड

सीएसके की पारी का हाल

173 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी सीएसके की शुरूआत अच्‍छी नहीं रही। एनरिच नॉर्टजे ने पहले ही ओवर में फाफ डु प्‍लेसिस (1) को क्‍लीन बोल्‍ड कर दिया। तब धोनी ने तीसरे नंबर पर रॉबिन उथप्‍पा को भेजकर नया दांव चला। उथप्‍पा अपने कप्‍तान के भरोसे पर खरे उतरे और रुतुराज गायकवाड़ के साथ शतकीय साझेदारी कर डाली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 110 रन जोड़कर सीएसके की स्थिति मजबूत कर दी। टॉम करन ने उथप्‍पा को लांग ऑन पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। उथप्‍पा ने 44 गेंदों में 7 चौके और दो छक्‍के की मदद से 63 रन बनाए।

उथप्‍पा के आउट होने के बाद धोनी ने नया दांव खेला और शार्दुल ठाकुर को बल्‍लेबाजी के लिए भेज दिया। हालांकि, सीएसके का यह दांव उलटा पड़ता दिखा। करन ने अगली ही गेंद पर शार्दुल ठाकुर को लांग ऑन में अय्यर के हाथों कैच आउट करा दिया। फिर अंबाती रायुडू को अय्यर ने रनआउट करके दिल्‍ली की मैच में वापसी कराई। सीएसके ने 113/1 के स्‍कोर से 119/4 पर अपनी हालत पस्‍त कर ली थी। फिर मोइन अली (16) के साथ गायकवाड़ ने 20 रन जोड़े। 

तब मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया था। आवेश खान ने तब रुतुराज गायकवाड़ को अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराकर सीएसके को करारा झटका दिया। गायकवाड़ ने 50 गेंदों में पांच चौके और दो छक्‍के की मदद से 70 रन बनाए। जब गायकवाड़ आउट हुए तब सीएसके को जीत के लिए 11 गेंदों में 24 रन बनाने थे। फिर धोनी ने आते ही अपना मैच फिनिश अवतार दिखाया और दिल्‍ली के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए सीएसके को जीत दिला दी। धोनी ने 6 गेंदों में तीन चौके और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 18 रन बनाए। दिल्‍ली की तरफ से टॉम करन ने तीन विकेट लिए। एनरिच नॉर्टजे और आवेश खान को एक-एक विकेट मिला।

दिल्‍ली की पारी का हाल

इससे पहले पृथ्‍वी शॉ (60) और ऋषभ पंत (51*) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 172 रन बनाए। पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित दिल्‍ली कैपिटल्‍स को पृथ्‍वी शॉ और शिखर धवन (7) ने तेज शुरूआत दिलाते हुए 36 रन जोड़े। हेजलवुड ने धवन को धोनी के हाथों कैच आउट कराकर सीएसके को पहली सफलता दिलाई। जल्‍द ही हेजलवुड ने श्रेयस अय्यर (1) को रुतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच आउट कराकर दिल्‍ली को दूसरा झटका दिया। अक्षर पटेल (10) भी ज्‍यादा देर क्रीज पर जम नहीं सके और अली की गेंद पर मिचेल सैंटनर को कैच थमाकर डगआउट लौट गए।

पृथ्‍वी शॉ ने इस बीच अपना अर्धशतक पूरा किया। मगर रवींद्र जडेजा की गेंद पर शॉ ने लांग ऑफ पर डु प्‍लेसिस को कैच थमा दिया। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 34 गेंदों में सात चौके और तीन छक्‍के की मदद से 60 रन बनाए। 80 रन पर चार विकेट गिर जाने के बाद दिल्‍ली कैपिटल्‍स को कप्‍तान ऋषभ पंत और शिमरोन हेटमायर (37) ने संभाला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी करके दिल्‍ली को मजबूत स्‍कोर तक पहुंचाया। फिर ब्रावो ने हेटमायर को जडेजा के हाथों कैच आउट कराकर अपने टी20 करियर का 550 वां शिकार किया। सीएसके की तरफ से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्‍यादा दो विकेट लिए। रवींद्र जडेजा, मोइन अली और ड्वेन ब्रावो को एक-एक विकेट मिला।

टॉस का बॉस

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान एमएस धोनी ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने अपनी प्‍लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। रिपल पटेल की जगह टॉम करन को शामिल किया गया है। 

दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन (DC Playing 11)

पृथ्‍वी शॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत (कप्‍तान), श्रेयस अय्यर, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, टॉम करन, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्टजे और आवेश खान।

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन (CSK Playing 11)

रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्‍लेसिस, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्‍पा, एमएस धोनी (कप्‍तान), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड।

Oct 10, 2021  |  11:18 PM (IST)
फाइनल में पहुंची सीएसके, धोनी ने जमाया विजयी चौका

टॉम करन ने पहली गेंद पर मोइन अली का शिकार किया। करन ने शॉर्ट गेंद डाली, जिस पर मोइन अली ने स्‍क्‍वायर लेग की दिशा में हवाई शॉट खेला। कगिसो रबाडा ने आसान कैच लपका। ओवर की दूसरी गेंद पर धोनी ने कवर्स के ऊपर से शॉट जमाकर चौका हासिल किया। तीसरी गेंद पर धोनी को भाग्‍य का साथ मिला। ऑफ स्‍टंप के बेहद बाहर गेंद पर धोनी ने लंबा शॉट जमाना चाहा, लेकिन बल्‍ले के अंदरूनी भाग पर लगकर गेंद पीछे बाउंड्री लाइन के पार गई। इसके बाद टॉम करन ने वाइड गेंद डालकर दिल्‍ली पर दबाव बढ़ा दिया। पांचवीं गेंद पर फिर धोनी ने चौका जमा दिया। धोनी ने मिडविकेट और स्‍क्‍वायर लेग के बीच से चौका जमाया और सीएसके को फाइनल में पहुंचाया। माही ने केवल 6 गेंदों में नाबाद 18 रन बनाए। सीएसके ने 2 गेंदें शेष रहते 4 विकेट से मैच जीत लिया।

Oct 10, 2021  |  11:10 PM (IST)
धोनी ने जड़ा छक्‍का

आवेश खान को पहली गेंद पर विकेट मिला। दूसरी गेंद पर मोइन अली ने ऑफ साइड में बाउंड्री जमा दी। तीसरी गेंद पर मोइन ने एक रन लिया। चौथी गेंद पर धोनी बीट हो गए। पांचवीं गेंद पर धोनी ने शॉर्ट गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से शानदार छक्‍का लगाया। आखिरी गेंद आवेश ने खाली निकाली। इस तरह 19 ओवर में सीएसके ने 160/5 का स्‍कोर बना लिया है। मोइन अली 16* और एमएस धोनी 6* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Oct 10, 2021  |  11:06 PM (IST)
आवेश ने गायकवाड़ की पारी पर विराम लगाया

आवेश खान ने ओवर की पहली ही गेंद पर रुतुराज गायकवाड़ को डीप मिडविकेट में अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराया। आवेश ने फुलटॉस गेंद डाली, जिस पर गायकवाड़ ने हवाई शॉट खेलने का प्रयास किया और पटेल ने बाएं ओर डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा। रुतुराज गायकवाड़ ने 50 गेंदों में 5 चौके और दो छक्‍के की मदद से 70 रन बनाए।

Oct 10, 2021  |  11:04 PM (IST)
मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंचा

रुतुराज ने ओवर की शानदार शुरूआत की। ओवर की पहली ही गेंद पर मिड ऑफ के फील्‍डर को बीट करके बाउंड्री जमाई। इसके बाद रुतुराज गायकवाड़ ने पांचवीं गेंद पर बाहर निकलकर प्‍वाइंट के ऊपर से चौका जमा दिया। 18 ओवर में सीएसके का स्‍कोर 149/4। रुतुराज गायकवाड़ 70* और मोइन अली 11* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Oct 10, 2021  |  10:57 PM (IST)
रुतुराज गायकवाड़ ने बाउंड्री जमाकर दबाव कम किया

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने सीएसके के विकेट गिराकर सीएसके को दबाव में ला खड़ा किया था। रुतुराज गायकवाड़ ने तब 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बाउंड्री जमाकर दबाव कम किया। 17 ओवर के बाद सीएसके का स्‍कोर 138/4। रुतुराज गायकवाड़ 60* और मोइन अली 10* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Oct 10, 2021  |  10:48 PM (IST)
रुतुराज का सातवां आईपीएल अर्धशतक
Oct 10, 2021  |  10:47 PM (IST)
दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने अचानक जोरदार वापसी की

दिल्‍ली कैपिटल्‍स की मैच में वापसी होती दिख रही है। अंबाती रायुडू को श्रेयस अय्यर ने जबर्दस्‍त अंदाज में रनआउट कर दिया। सीएसके ने दो ओवर के भीतर तीन विकेट गंवा दिए। 15 ओवर के बाद सीएसके का स्‍कोर 121/4। रुतुराज गायकवाड़ 52* और मोइन अली 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Oct 10, 2021  |  10:43 PM (IST)
टॉम करन के एक ही ओवर में कितना कुछ हुआ

टॉम करन का ओवर शानदार रहा। इस ओवर में तीसरी गेंद पर उथप्‍पा का विकेट आया। पांचवीं गेंद पर रुतुराज गायकवाड़ का सातवां अर्धशतक पूरा हुआ। आखिरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर आउट हो गए। लांग ऑन पर अय्यर ने ठाकुर का आसान कैच लपका। 14 ओवर के बाद सीएसके का स्‍कोर 117/3। रुतुराज गायकवाड़ 50* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Oct 10, 2021  |  10:38 PM (IST)
टॉम करन बने जोड़ी ब्रेकर

टॉम करन ने 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर रॉबिन उथप्‍पा को आउट करके जोड़ी ब्रेकर बनने का काम किया। करन की लेंथ गेंद पर उथप्‍पा ने लांग ऑन की दिशा में हवाई फायर किया, बाउंड्री पर श्रेयस अय्यर ने अच्‍छा कैच पकड़ा। थर्ड अंपायर ने कई बार रीप्‍ले देखने के बाद फैसला फील्डिंग टीम के पक्ष में दिया। उथप्‍पा ने 44 गेंदों में सात चौके और दो छक्‍के की मदद से 63 रन बनाए।

Oct 10, 2021  |  10:32 PM (IST)
उथप्‍पा-गायकवाड़ की शतकीय साझेदारी

रॉबिन उथप्‍पा ने रविचंद्रन अश्विन द्वारा किए पारी के 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर रिवर्स स्‍वीप शॉट जमाकर बाउंड्री हासिल की और रुतुराज गायकवाड़ के साथ शतकीय साझेदारी पूरी की। इसके बाद उथप्‍पा ने अगली ही गेंद पर आगे बढ़कर गेंदबाज के सिर के ऊपर से चौका जमाया। 13 ओवर के बाद सीएसके का स्‍कोर 111/1। राबित उथप्‍पा 62* और रुतुराज गायकवाड़ 46* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Oct 10, 2021  |  10:19 PM (IST)
अक्षर पटेल के ओवर में 13 रन बने

रुतुराज गायकवाड़ ने अक्षर पटेल की जमकर कुटाई की। सीएसके ने पटेल के ओवर में 13 रन बनाए। 11 ओवर के बाद सीएसके का स्‍कोर 94/1। रॉबिन उथप्‍पा 51* और रुतुराज गायकवाड़ 40* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Oct 10, 2021  |  10:16 PM (IST)
रॉबिन उथप्‍पा ने 35 गेंदों में जमाया अर्धशतक

रॉबिन उथप्‍पा ने अहम मुकाबले में अर्धशतक जमाकर चेन्‍नई की तरफ से जोरदार पलटवार किया है। उथप्‍पा ने 35 गेंदों में 5 चौके और दो छक्‍के की मदद से पचासा पूरा किया। 10 ओवर के बाद 81/1। रॉबिन उथप्‍पा 51* और रुतुराज गायकवाड़ 27* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Oct 10, 2021  |  10:12 PM (IST)
अश्विन ने नहीं दी कोई बाउंड्री

दिल्‍ली के लिए लगातार तीसरा अच्‍छा ओवर जिसमें बाउंड्री नहीं आई, लेकिन बल्‍लेबाज सात रन लेने में कामयाब हुए। 9 ओवर के बाद सीएसके का स्‍कोर 75/1। रॉबिन उथप्‍पा 47* और रुतुराज गायकवाड़ 25* रन बनाकर खेल रहे हैं। 

Oct 10, 2021  |  10:07 PM (IST)
टॉम करन ने अच्‍छा ओवर किया

टॉम करन ने उथप्‍पा और रुतुराज को बड़े शॉट खेलने से रोका। 8 ओवर के बाद सीएसके का स्‍कोर 68/1। रॉबिन उथप्‍पा 44* और रुतुराज गायकवाड़ 21* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Oct 10, 2021  |  10:01 PM (IST)
अक्षर पटेल का जानदार ओवर

आवेश खान की कुटाई होने के बाद अक्षर पटेल ने कड़क ओवर करके सीएसके की रनगति पर लगाम कसी है। 7 ओवर के बाद सीएसके का स्‍कोर 64/1। रुतुराज गायकवाड़ 19* और रॉबिन उथप्‍पा 42* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Oct 10, 2021  |  09:57 PM (IST)
रॉबिन उथप्‍पा ऑन फायर

रॉबिन उथप्‍पा ने आवेश खान की जमकर धुनाई की। पावरप्‍ले के आखिरी ओवर में उथप्‍पा ने 20 रन बटोरे। इस ओवर में दो चौके और दो छक्‍के जड़े। 6 ओवर के बाद सीएसके का स्‍कोर 59/1। रॉबिन उथप्‍पा 40* और रुतुराज गायकवाड़ 16* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Oct 10, 2021  |  09:52 PM (IST)
गायकवाड़ का आकर्षक शॉट

रुतुराज गायकवाड़ ने अक्षर पटेल द्वारा किए पारी के पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर कवर्स के ऊपर से आकर्षक बाउंड्री जमाई। इस ओवर में 6 रन बने। 5 ओवर के बाद सीएसके का स्‍कोर 39/1। रॉबिन उथप्‍पा 20* और रुतुराज गायकवाड़ 16* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Oct 10, 2021  |  09:49 PM (IST)
रबाडा का सिक्‍स के साथ स्‍वागत

कगिसो रबाडा का रुतुराज गायकवाड़ ने छक्‍का जड़कर स्‍वागत किया। लेंथ बॉल पर गायकवाड़ आगे बढ़े और गेंदबाज के सिर के ऊपर से शानदार छक्‍का जमाया। इसके बाद उथप्‍पा ने मोर्चा संभाला और पांचवीं गेंद पर फाइन लेग की दिशा में शानदार चौका जमाया। कगिसो रबाडा के ओवर में 14 रन बने। 4 ओवर के बाद सीएसके का स्‍कोर 34/1। रुतुराज गायकवाड़ 12* और रॉबिन उथप्‍पा 19* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Oct 10, 2021  |  09:45 PM (IST)
नॉर्टजे का सख्‍त ओवर 

एनरिच नॉर्टजे ने पारी का तीसरा ओवर कड़ा डाला और केवल 4 रन खर्च किए। 3 ओवर के बाद सीएसके का स्‍कोर 20/1। रॉबिन उथप्‍पा 13* आर रुतुराज गायकवाड़ 4* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Oct 10, 2021  |  09:41 PM (IST)
उथप्‍पा ने पहली ही गेंद पर बाउंड्री जमाई

आवेश खान के ओवर की शुरूआत उथप्‍पा ने बाउंड्री जमाकर की। थर्डमैन की दिशा में बल्‍ला मोड़कर उथप्‍पा ने पहली गेंद पर बाउंड्री जमाई। इस ओवर में 8 रन बने। 2 ओवर के बाद सीएसके का स्‍कोर 16/1। रॉबिन उथप्‍पा 10* और रुतुराज गायकवाड़ 3* रन बनाकर खेल रहे हैं।