IPL 2021, RR vs CSK Match Highlights: आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में शनिवार को खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेच अंतर से मात देकर अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनओं को बरकरार रखा है। करो या मरो के मुकाबले में राजस्थान के बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 17.3 ओवर में 190 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया। राजस्थान की जीत के हीरो यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे रहे। जायसवाल ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत देते हुए 21 गेंद में 50 रन बनाए। वहीं अंत में शिवम दुबे ने 42 गेंद पर 64 रन की नाबाद पारी खेलकर राजस्थान को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया।
IPL 2021, RR vs CSK Live Score: यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड
राजस्थान की इस जीत के बाद प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं। 12 मैच में 5 जीत के साथ राजस्थान के 10 अंक हो गए हैं और वो अंक तालिका में पंजाब किंग्स के बाद छठे पायदान पर पहुंच गए हैं। चेन्नई की टीम हार के बाद भी पहले पायदान पर बेहतर नेट रन रेट के आधार पर बनी हुई है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए राजस्थान को अपने बाकी के बचे मैच जीतने होंगे और नेट रन रेट को बेहतर करना होगा।
जायसवाल-लुईस ने दी राजस्थान को धमाकेदार शुरुआत
जीत के लिए 190 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान को एविन लुईस और यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार शुरुआत दी। दोनों ने 4 ओवर में राजस्थान को 50 रन के पार पहुंचा दिया। दोनों ने 5 ओवर में टीम के लिए 75 रन जोड़ दिए थे। ऐसे में छठे ओवर की दूसरी गेंद पर एविन लुईस शार्दुल ठाकुर का शिकार होकर पवेलियन लौट गए। 19 गेंद में जायसवाल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। लेकिन वो भी अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके। नौवें ओवर की पहली गेंद पर वो भी आसिफ की गेंद पर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 21 गेंद पर 50 रन की पारी खेली।
शिवम दुबे ने लिखी जीत की इबारत
दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे ने मोर्चा संभाला और संजू सैमसन के साथ साझेदारी करते हुए अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचाया। शिवम ने 31 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। 15.4 ओवर में 170 के स्कोर पर सैमसन शार्दुल ठाकुर का शिकार बनकर पवेलियन लौट गए।
जब संजू आउट हुए तब राजस्थान को जीत के लिए 26 गेंद में 20 रन बनाने थे। संजू सैमसन के आउट होने के बाद दुबे अंत में ग्लेन फिलिप के साथ पिच पर टिके रहे और दोनों ने मिलकर 17.3 ओवर में अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी। दुबे 42 गेंद में 64 और ग्लेन फिलिप 8 गेंद में 14 रन बनाकर नाबाद रहे। शिवम दुबे ने अपनी पारी के दौरान चार चौके और चार छक्के जड़े। शतकीय पारी खेलने वाले रितुराज गायकवाड़ को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
राजस्थान ने जीता टॉस पहले गेंदबाजी का फैसला
करो या मरो के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। राजस्थान ने अपनी टीम में चार बदलाव किए हैं। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स दो बदलाव के साथ मैदान में उतरी है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने रुतुराज गायकवाड़ के शानदार शतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 189 रन का स्कोर खड़ा किया। गायकवाड़ ने 60 गेंद में 101 रन की पारी खेली उन्होंने पारी की आखिरी गेंद पर छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया। रवींद्र जडेजा ने भी आखिरी के ओवरों में 15 गेंद में नाबाद 32 रन की पारी खेली।
गायकवाड़ और डुप्लेसी ने एक बार फिर चेन्नई को शानदार शुरुआत दी लेकिन डुप्लेसी(25) के आउट होने के बाद चेन्नई की पारी लड़खड़ा गई। रैना एक बार फिर नाकाम रहे। मोईन अली 21 और अंबाती रायुडू 2 रन का योगदान कर सके। ऐसे में अंत में जडेजा और रुतुराज ने धमाकेदार बल्लेबाजी करके चेन्नई को 189/4 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया। राहुल तेवतिया राजस्थान के सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 3 विकेट लिए वहीं सकारिया को एक सफलता मिली।
अब तक ऐसी रही है राजस्थान और चेन्नई के बीच जंग
आईपीएल इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अबतक कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 15 में बाजी धोनी के धुरंधरों के हाथ लगी है। वहीं 9 मैच राजस्थान के लड़ाकों ने जीते हैं।
ऐसी है दोनों की प्लेइंग इलेवन:
राजस्थान रॉयल्स:
एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर),शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, मयंक मार्कंडे, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान
चेन्नई सुपर किंग्स:
रुतुराज गायकवाड़, फॉफ डुप्लेसी, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन,शार्दुल ठाकुर, केएम आसिफ, जोश हेजलवुड।