चेन्नई: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने आईपीएल 2021 के पहले मैच में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस (एमआई) को 2 विकेट से हरा दिया। चेन्नई के एमएम चिदंबरम स्टेडियम (चेपक) में खेले गए मैच में मुंबई ने आखिर गेंद पर जीत दर्ज की। मुंबई ने आरसीबी के सामने 160 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में बैंगलोर की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर इसे हासिल कर लिया। बैंगलोर के लिए सबसे ज्यादा रन एबी डिविलियर्स (48) ने बनाए। उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल (39), विराट कोहली (33), वॉशिंगटन सुंदर (10), रजत पाटीदार (8), काइल जेमीसन (4), शाहबाज अहमद (1) और डेनियल क्रिस्टीन ने 1 रन बनाया। हर्षल पटेल 4 रन बनाकर और मोहम्मद सिराज बिना खाता खोले नाबाद पवेलियन लौटे। मुंबई की तरफ से मारको जेनसेन और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो जबकि क्रुणाल पांड्या और ट्रेंट बोल्ट ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। आरसीबी के दो बल्लेबाज रन आउट हुए।
इससे पहले मुंबई इंडियंस ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 159 रन का स्कोर खड़ा किया। मुंबई के लिए सर्वाधिक रन क्रिस लिन (49) ने बनाए। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव (31), ईशान किशन (28), रोहित शर्मा (19), हार्दिक पांड्या (13), क्रुणाल पांड्या (7), राहुल चाहर (0), मारको जेनसेन (0) और कीरोन पोलार्ड ने 7 रन का योगदान दिया। जसप्रीत बुमराह 1 रन बनाकर नाबाद रहे। आरसीबी की ओर से हर्षल पटेल ने पांच, काइल जेमीसन और वॉशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट चटकाया। वहीं, मुंबई के दो बल्लेबाज रन आउट होकर पवेलियन लौटे।