LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

PKS vs CSK, Match Report: चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने खोला जीत का खाता, पंजाब को एकतरफा मैच में 6 विकेट से रौंदा

Punjab Kings (PKS) vs Chennai Super Kings (CSK), IPL 2021 Match-8: चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने शुक्रवार को आईपीएल 2021 के आठवें मैच में पंजाब किंग्‍स को 6 विकेट से मात दी। इसी के साथ चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने मौजूदा आईपीएल में अपनी जीत का खाता खोला।

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने पंजाब किंग्‍स को 6 विकेट से मात दी
पंजाब किंग्‍स बनाम चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स लाइव

दीपक चाहर (4 विकेट) और मोईन अली (46 रन, 1 विकेट) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने शुक्रवार को आईपीएल 2021 के आठवें मैच में पंजाब किंग्‍स को 6 विकेट से मात दी। इसी के साथ चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने मौजूदा आईपीएल में अपनी जीत का खाता खोला। मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेला गया यह मुकाबला लो स्‍कोरिंग रहा। पंजाब किंग्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी का न्‍योता स्‍वीकारा और पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 106 रन बना सकी। जवाब में सीएसके ने 15.4 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया।

107 रन के आसान लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को रुतुराज गायकवाड़ (5) के रूप में एकमात्र झटका लगा। अर्शदीप सिंह ने गायकवाड़ को डीप मिडविकेट पर दीपक हूडा के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद मोईन अली और फाफ डु प्‍लेसिस का बोलबाला रहा। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी की। मोईन अली अपना अर्धशतक 4 रन से चूक गए। वह मुरुगन अश्विन की गेंद पर डीप मिडविकेट में शाहरुख खान को कैच थमाकर डगआउट लौटे। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 31 गेंदों में 7 चौके और एक छक्‍के की मदद से 46 रन बनाए।

इसके बाद मोहम्‍मद शमी ने सुरेश रैना (8) को राहुल के हाथों कैच आउट कराकर सीएसके को तीसरा झटका दिया। अगली ही गेंद पर शमी ने रायुडू को निकोलस पूरन के हाथों कैच आउट कराकर पंजाब को चौथी सफलता दिलाई। फाफ डु प्‍लेसिस ने सैम करन के साथ सीएसके को जीत दिलाई। फाफ डु प्‍लेसिस 33 गेंदों में तीन चौके और एक छक्‍के की मदद से 36 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब की तरफ से मोहम्‍मद शमी ने दो जबकि अर्शदीप सिंह और मुरुगन अश्विन को एक-एक विकेट मिला।

चाहर के सामने पंजाब का सरेंडर

इससे पहले पंजाब किंग्‍स की शुरूआत दीपक चाहर ने बिगाड़ी। उन्‍होंने पहले ही ओवर में मयंक अग्रवाल को क्‍लीन बोल्‍ड किया। इसके बाद केएल राहुल (5) रन आउट हो गए। फिर क्रिस गेल (10) और निकोलस पूरन को चाहर ने जल्‍दी-जल्‍दी डगआउट लौटाया। पंजाब का स्‍कोर 23 रन पर पांच विकेट हो गया था। तब शाहरुख खान (47) ने एक छोर पर खड़े होकर पंजाब को 100 रन के पार पहुंचाया। 

झाय रिचर्डसन ने 15 रन बनाए, जिन्‍हें मोईन अली ने क्‍लीन बोल्‍ड किया। सीएसके की तरफ से दीपक चाहर ने अपने आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी की और 4 ओवर में एक मेडन सहित 13 रन देकर चार विकेट लिए। इसके अलावा सैम करन, मोईन अली और ड्वेन ब्रावो को एक-एक सफलता मिली।

Apr 16, 2021  |  10:49 PM (IST)
वॉन हुए जड्डु के मुरीद
Apr 16, 2021  |  10:47 PM (IST)
विजेता टीम का खेमा
Apr 16, 2021  |  10:43 PM (IST)
चेन्‍नई ने खोला जीत का खाता

सैम करन ने राइली मेरेडिथ की गेंद पर स्‍क्‍वायर लेग की दिशा में विजयी चौका जमाया। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने अपनी जीत का खाता खोला। सीएसके ने 15.4 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। फाफ डु प्‍लेसिस 33 गेंदों में तीन चौके और एक छक्‍के की मदद से 36 रन बनाकर नाबाद रहे।

Apr 16, 2021  |  10:28 PM (IST)
जीत के करीब सीएसके

सीएसके की टीम जीत के करीब पहुंच चुकी है। सीएसके ने 14 ओवर में 2 विकेट खोकर 97 रन बना लिए हैं। सीएसके को जीत के लिए 36 गेंदों में 10 रन की जरूरत है।

Apr 16, 2021  |  10:01 PM (IST)
स्‍ट्रेटेजिक टाइमआउट - सीएसके का स्‍कोर 9 ओवर में 53/1

सीएसके की टीम लक्ष्‍य का पीछा करने में कोई जोखिम नहीं उठा रही है। 9 ओवर में सीएसके ने एक विकेट खोकर 53 रन बना लिए हैं। मोईन अली 24* और फाफ डु प्‍लेसिस 23* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Apr 16, 2021  |  09:58 PM (IST)
एमएस धोनी निराले
Apr 16, 2021  |  09:54 PM (IST)
रन बनाना चेन्‍नई के लिए भी मुश्‍किल

107 रन के लक्ष्‍य का पीछा कर रही चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के लिए रन बनाना तेढ़ी खीर साबित हो रहा है। 8 ओवर में सीएसके ने 1 विकेट खोकर 47 रन बना लिए हैं। फाफ डु प्‍लेसिस 22* और मोईन अली 19* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Apr 16, 2021  |  09:40 PM (IST)
अर्शदीप ने सीएसके को दिया पहला झटका

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को पहला झटका रुतुराज गायकवाड़ के रूप में लगा। अर्शदीप सिंह की गेंद पर गायकवाड़ ने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया और दीपक हूडा ने डीप मिडविकेट पर उनका आसान कैच लपका।

Apr 16, 2021  |  09:30 PM (IST)
पंजाब की शानदार गेंदबाजी, चेन्‍नई की धीमी शुरूआत

छोटे लक्ष्‍य के बाद पंजाब किंग्‍स के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की है। चेन्‍नई के बल्‍लेबाज पिच पर असहज नजर आ रहे हैं। 3 ओवर के बाद चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का स्‍कोर बिना किसी नुकसान के 8 रन है। रुतुराज गायकवाड़ 4* और फाफ डु प्‍लेसिस 3* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। सीएसके को जीत के लिए 102 गेंदों में 99 रन की जरूरत है।

Apr 16, 2021  |  09:21 PM (IST)
चेन्‍नई की पारी शुरू, फाफ डु प्‍लेसी और रुतुराज गायकवाड़ करने आए ओपनिंग

107 रन के आसान लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की पारी शुरू हो गई है। सीएसके ने 1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 2 रन बना लिए हैं। रुतुराज गायकवाड़ 1* और फाफ डु प्‍लेसिस 1* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Apr 16, 2021  |  08:59 PM (IST)
चेन्‍नई को मिला 107 रन का आसान लक्ष्‍य

पंजाब किंग्‍स की पारी के 20 ओवर पूरे हो चुके हैं। पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 106 रन बनाए हैं। शाहरुख खान (47) पंजाब के सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोरर रहे। दीपक चाहर (13/4) ने आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया।

Apr 16, 2021  |  08:39 PM (IST)
पहला ओवर करने आए ड्वेन ब्रावो

ड्वेन ब्रावो पहली बार आज के मैच में गेंदबाजी करने आए हैं। पंजाब ने 16 ओवर में 6 विकेट खोकर 82 रन बनाए हैं। शाहरुख खान 34* और मुरुगन अश्विन 6* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Apr 16, 2021  |  08:30 PM (IST)
क्‍या शाहरुख खान करेंगे कमाल?

14 ओवर के बाद पंजाब किंगस का स्‍कोर 6 विकेट खोकर 64 रन है। शाहरुख खान 19* और मुरुगन अश्विन 3* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Apr 16, 2021  |  08:29 PM (IST)
शास्‍त्री ने की दीपक चाहर की तारीफ
Apr 16, 2021  |  08:24 PM (IST)
मोईन अली ने पंजाब को दिया छठा झटका

मोईन अली ने पंजाब किंग्‍स को छठां झटका दिया है। ऑफ स्पिनर ने झाय रिचर्डसन को क्‍लीन बोल्‍ड किया। पंजाब का स्‍कोर 57/6 हो गया है। देखना होगा कि क्‍या शाहरुख खान कोई कमाल बिखेरेंगे।

Apr 16, 2021  |  08:21 PM (IST)
50 के पार पहुंचा पंजाब

पंजाब किंग्‍स को शाहरुख खान और झाय रिचर्डसन ने एक छोटी साझेदारी करके 50 रन के पार पहुंचाया है। पंजाब को एक बड़ी साझेदारी की दरकार है। चेन्‍नई की टीम इस समय पूरी तरह हावी।

Apr 16, 2021  |  08:07 PM (IST)
26/5... पंजाब का खस्‍ता हाल

दीपक चाहर ने दीपक हूडा (10) को फाफ डु प्‍लेसिस के हाथों कैच आउट कराकर पंजाब किंग्‍स को बैकफुट पर धकेल दिया है। पंजाब ने 5 विकेट 26 रन के स्‍कोर पर गंवा दिए हैं। 7 ओवर के बाद पंजाब किंग्‍स का स्‍कोर 26 रन है। झाय रिचर्डसन 0* और शाहरुख खान 0* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। दीपक चाहर ने विकेट मेडन ओवर डाला।

Apr 16, 2021  |  07:59 PM (IST)
फ्लाइंंग जडेजा...
Apr 16, 2021  |  07:57 PM (IST)
चाहर के जाल में फंसा पंजाब, 5 ओवर के बाद पंजाब का स्‍कोर

दीपक चाहर के सामने पंजाब के टॉप ऑर्डर ने सरेंडर कर दिया है। चाहर ने पंजाब के टॉप-3 बल्‍लेबाजों मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल (10) और निकोलस पूरन को अपना शिकार बनाया। 5 ओवर के बाद पंजाब किंग्‍स का स्‍कोर 4 विकेट पर 19 रन है। दीपक हूडा 3* और शाहरुख खान 0* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Apr 16, 2021  |  07:47 PM (IST)
राहुल रनआउट, 3 ओवर के बाद पंजाब का स्‍कोर

क्रिस गेल ने दीपक चाहर की शुरूआती दो गेंदों में दो चौके जमाए। फिर चेन्‍नई ने जोरदार वापसी की। आखिरी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने सटीक थ्रो जमाकर केएल राहुल (5) को डगआउट लौटाया। 3 ओवर के बाद पंजाब का स्‍कोर 2 विकेट पर 17 रन। क्रिस गेल 10* और दीपक हूडा 1* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।