LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

IPL 2021, CSK vs KKR Match Highlights: सीएसके की केकेआर पर रोमांचक जीत, टेबल टॉपर बनी 'धोनी‍ ब्रिगेड'

IPL 2021, CSK vs KKR Today Match Highlights: चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने रविवार को आईपीएल 2021 के रोमांचक 38वें मैच में आखिरी गेंद पर कोलकाता नाइटराइडर्स को 2 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम अंक तालिका में 16 अंकों के साथ नंबर-1 बन गई है। यह सीएसके की आईपीएल 2021 में लगातार तीसरी जीत है।

IPL 2021, CSK vs KKR Live Score: चेन्‍नई और कोलकाता के बीच मैच के अपडेट्स जानें यहां
IPL 2021, CSK vs KKR Live Score: चेन्‍नई और कोलकाता के बीच मैच के अपडेट्स जानें यहां

IPL 2021, CSK vs KKR Match Highlights:  चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने रविवार को आईपीएल 2021 के रोमांचक 38वें मैच में आखिरी गेंद पर कोलकाता नाइटराइडर्स को 2 विकेट से हरा दिया। अबुधाबी में खेले गए मैच में केकेआर ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में सीएसके ने आखिरी गेंद पर 8 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम अंक तालिका में 16 अंकों के साथ नंबर-1 बन गई है। यह सीएसके की आईपीएल 2021 में लगातार तीसरी जीत है।

IPL 2021,  RCB vs MI Live Score: यहां देखें मैच का लाइव स्कोर

सीएसके और केकेआर के बीच आखिरी दो ओवरों में गजब का ड्रामा देखने को मिला। सीएसके को जीत के लिए 12 गेंदों में 26 रन की दरकार थी। प्रसिद्ध कृष्‍णा के ओवर में जडेजा ने 22 रन बनाकर मुकाबला एकतरफा सीएसके के पक्ष में ला खड़ा किया। आखिरी ओवर में सीएसके को जीत के लिए 4 रन की जरूरत थी। मगर सुनील नरेन के इरादे कुछ और ही थे। उन्‍होंने ओवर की पहली गेंद पर सैम करन (4) को अपना शिकार बनाया। फिर जडेजा को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट कर दिया। हालांकि, आखिरी गेंद पर दीपक चाहर ने मिडविकेट की दिशा में शॉट लेकर सीएसके की जीत पर मुहर लगाई।

IPL 2021,  CSK vs KKR Live Score: यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

सीएसके की पारी का हाल

172 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी सीएसके को ओपनर्स रुतुराज गायकवाड़ (40) और फाफ डु प्‍लेसिस (43) ने 74 रन की साझेदारी करके शानदार शुरूआत दिलाई। रसेल ने रुतुराज को मोर्गन के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। फिर प्रसिद्ध कृष्‍णा ने डु प्‍लेसिस को डगआउट भेजा।

मोइन अली (32) ने कुछ अच्‍छे स्‍ट्रोक्‍स लगाए। हालांकि, अंबाती रायुडू (9) कमाल नहीं कर पाए और नरेन की गेंद पर बोल्‍ड होकर चले गए। फिर फग्‍र्यूसन ने अली को वेंकटेश अय्यर के हाथों कैच आउट कराकर सीएसके को तगड़ा झटका दिया। सुरेश रैना (11) रनआउट हुए जबकि वरुण ने धोनी को क्‍लीन बोल्‍ड किया। 

फिर रवींद्र जडेजा ने कृष्‍णा के ओवर में 22 रन बनाकर मैच रोमांचक बनाया। नरेन ने आखिरी ओवर में दो विकेट लेकर फिर मैच रोमांचक बनाया। मगर दीपक चाहर ने सीएसके की जीत पर मुहर लगाई। केकेआर की तरफ से सुनील नरेन ने सबसे ज्‍यादा तीन विकेट लिए। आंद्रे रसेल, प्रसिद्ध कृष्‍णा, लोकी फर्ग्‍यूसन और वरुण चक्रवर्ती के खाते में एक-एक विकेट आया।

केकेआर की पारी का हाल

इससे पहले राहुल त्रिपाठी (45) और नितिश राणा (37*) की पारियों की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 171 रन बनाए।

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरूआत खराब रही। शुभमन गिल (9) पहले ओवर में रनआउट हुए। शार्दुल ठाकुर ने वेंकटेश अय्यर (18) को धोनी के हाथों कैच आउट कराकर केकेआर को दूसरा झटका दिया। केकेआर के कप्‍तान इयोन मोर्गन (8) भी कुछ खास नहीं कर सके और हेजलवुड की गेंद पर लांग ऑन में फाफ डु प्‍लेसिस को कैच थमाकर डगआउट लौट गए।

राहुल त्रिपाठी ने एक छोर संभाले रखा था, लेकिन वह अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए और जडेजा की गेंद पर बोल्‍ड हुए। आंद्रे रसेल (20) और दिनेश कार्तिक (26) ने छोटे लेकिन तेजतर्रार उपयोगी योगदान देकर केकेआर को सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचने में मदद की। नितिश राणा 27 गेंदों में तीन चौके और एक छक्‍के की मदद से 37 रन बनाकर नाबाद रहे। सीएसके की तरफ से जोश हेजलवुड और शार्दुल ठाकुर को दो-दो विकेट मिले। रवींद्र जडेजा को एक सफलता मिली।

टॉस का बॉस

इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्‍तान इयोन मोर्गन ने रविवार को चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया है। कोलकाता नाइटराइडर्स ने आज के मैच के लिए अपनी प्‍लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने अपनी प्‍लेइंग XI में एक बदलाव किया है। सीएसके ने ड्वेन ब्रावो की जगह सैम करन को शामिल किया है।

IPL 2021, CSK vs KKR Live: बता दें कि चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबले का प्रसारण स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। Star Sports 1, Star Sports 2 और Star Sports 3 पर आप इस मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन स्‍ट्रीमिंग आप Disney+ Hotstar पर भी देख सकते हैं। मैच से जुड़ी अहम जानकारियां और लाइव ब्‍लॉग आप टाइम्‍स नाउ नवभारत पर हासिल कर सकते हैं।

दोनों टीमों की प्‍लेइंग XI

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्‍लेसिस, मोइन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्‍तान), रवींद्र जडेजा, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड।

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्‍तान), नितिश राणा, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन, लोकी फर्ग्‍यूसन, प्रसिद्ध कृष्‍णा और वरुण चक्रवर्ती।

Sep 26, 2021  |  07:44 PM (IST)
सीएसके फिर नंबर-1

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने रविवार को आईपीएल 2021 के रोमांचक 38वें मैच में आखिरी गेंद पर कोलकाता नाइटराइडर्स को 2 विकेट से हरा दिया। इसके बाद अंक तालिका का हाल ऐसा हो चला है।

आईपीएल 2021 की अंक तालिका का हाल

Sep 26, 2021  |  07:43 PM (IST)
चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर केकेआर को दी मात, टेबल टॉपर बनी 'धोनी ब्रिगेड'

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने रविवार को आईपीएल 2021 के रोमांचक 38वें मैच में आखिरी गेंद पर कोलकाता नाइटराइडर्स को 2 विकेट से हरा दिया। अबुधाबी में खेले गए मैच में केकेआर ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में सीएसके ने आखिरी गेंद पर 8 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम अंक तालिका में 16 अंकों के साथ नंबर-1 बन गई है।

सीएसके और केकेआर के बीच आखिरी दो ओवरों में गजब का ड्रामा देखने को मिला। सीएसके को जीत के लिए 12 गेंदों में 26 रन की दरकार थी। प्रसिद्ध कृष्‍णा के ओवर में जडेजा ने 22 रन बनाकर मुकाबला एकतरफा सीएसके के पक्ष में ला खड़ा किया। आखिरी ओवर में सीएसके को जीत के लिए 4 रन की जरूरत थी। मगर सुनील नरेन के इरादे कुछ और ही थे। उन्‍होंने ओवर की पहली गेंद पर सैम करन (4) को अपना शिकार बनाया। फिर जडेजा को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट कर दिया। हालांकि, आखिरी गेंद पर दीपक चाहर ने मिडविकेट की दिशा में शॉट लेकर सीएसके की जीत पर मुहर लगाई।

सीएसके की पारी का हाल

172 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी सीएसके को ओपनर्स रुतुराज गायकवाड़ (40) और फाफ डु प्‍लेसिस (43) ने 74 रन की साझेदारी करके शानदार शुरूआत दिलाई। रसेल ने रुतुराज को मोर्गन के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। फिर प्रसिद्ध कृष्‍णा ने डु प्‍लेसिस को डगआउट भेजा।

मोइन अली (32) ने कुछ अच्‍छे स्‍ट्रोक्‍स लगाए। हालांकि, अंबाती रायुडू (9) कमाल नहीं कर पाए और नरेन की गेंद पर बोल्‍ड होकर चले गए। फिर फग्‍र्यूसन ने अली को वेंकटेश अय्यर के हाथों कैच आउट कराकर सीएसके को तगड़ा झटका दिया। सुरेश रैना (11) रनआउट हुए जबकि वरुण ने धोनी को क्‍लीन बोल्‍ड किया। 

फिर रवींद्र जडेजा ने कृष्‍णा के ओवर में 22 रन बनाकर मैच रोमांचक बनाया। नरेन ने आखिरी ओवर में दो विकेट लेकर फिर मैच रोमांचक बनाया। मगर दीपक चाहर ने सीएसके की जीत पर मुहर लगाई। केकेआर की तरफ से सुनील नरेन ने सबसे ज्‍यादा तीन विकेट लिए। आंद्रे रसेल, प्रसिद्ध कृष्‍णा, लोकी फर्ग्‍यूसन और वरुण चक्रवर्ती के खाते में एक-एक विकेट आया।

Sep 26, 2021  |  07:28 PM (IST)
IPL, CSK vs KKR Live Score: 20 ओवर के बाद चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का स्‍कोर

सुनील नरेन ने कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए 20वां ओवर किया। 20 ओवर के बाद सीएसके का स्‍कोर 8 विकेट खोकर 172 रन हो गया है। दीपक चाहर 1* और शार्दुल ठाकुर 3* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। सीएसके ने दो विकेट से जीता मैच।

Sep 26, 2021  |  07:25 PM (IST)
नरेन ने जडेजा को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया

सुनील नरेन ने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर रवींद्र जडेजा को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया। नरेन ने राउंड द विकेट से लेंथ गेंद डाली, जिस पर जडेजा स्‍वीप शॉट खेलने गए और गेंद उनके पैड पर जाकर लगी। अंपायर ने ऊंगली उठाई, लेकिन जडेजा ने डीआरएस का सहारा लिया। रीप्‍ले के बाद जडेजा को आउट दिया गया। रवींद्र जडेजा ने 8 गेंदों में 2 चौके और दो छक्‍के की मदद से 22 रन बनाए।

Sep 26, 2021  |  07:20 PM (IST)
नरेन ने करन को किया आउट

नरेन ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर सैम करन को लांग ऑफ पर नागरकोटी के हाथों कैच आउट कराया। सैम करन ने 4 गेंदों में 4 रन बनाए।

Sep 26, 2021  |  07:18 PM (IST)
IPL, CSK vs KKR Live Score: 19 ओवर के बाद चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का स्‍कोर

प्रसिद्ध कृष्‍णा ने कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए 19वां ओवर किया। 19 ओवर के बाद सीएसके का स्‍कोर 6 विकेट खोकर 168 रन हो गया है। रवींद्र जडेजा 22* और सैम करन 4* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। इस ओवर में 22 रन बने।

Sep 26, 2021  |  07:11 PM (IST)
IPL, CSK vs KKR Live Score: 18 ओवर के बाद चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का स्‍कोर

वरुण चक्रवर्ती ने कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए 18वां ओवर किया। 18 ओवर के बाद सीएसके का स्‍कोर 6 विकेट खोकर 146 रन हो गया है। रवींद्र जडेजा 1* और सैम करन 3* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।  इस ओवर में सुरेश रैना (11) और एमएस धोनी (1) के विकेट आए।

Sep 26, 2021  |  07:09 PM (IST)
चक्रवर्ती ने किया धोनी का शिकार

वरुण चक्रवर्ती ने 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर एमएस धोनी को क्‍लीन बोल्‍ड करके सीएसके को तगड़ा झटका दिया। चक्रवर्ती की गूगली को धोनी पिक नहीं कर पाए और गेंद सीधे मिडिल स्‍टंप पर जाकर लगी। धोनी ने 4 गेंदों में 1 रन बनाया।

Sep 26, 2021  |  07:05 PM (IST)
सुरेश रैना रनआउट

18वें ओवर की पहली गेंद पर चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को तगड़ा झटका लगा। सुरेश रैना रनआउट हुए। वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर धोनी ने लांग ऑफ की दिशा में शॉट खेला और दो रन लेने की मांग की। राहुल त्रिपाठी ने बाउंड्री लाइन से सटीक थ्रो फेंका और चक्रवर्ती ने गेंद पकड़कर स्‍टंप पर लगा दी। सुरेश रैना ने 7 गेंदों में एक चौके की मदद से 11 रन बनाए।

Sep 26, 2021  |  07:03 PM (IST)
IPL, CSK vs KKR Live Score: 17 ओवर के बाद चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का स्‍कोर

लोकी फर्ग्‍यूसन ने कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए 17वां ओवर किया। 17 ओवर के बाद सीएसके का स्‍कोर चार विकेट खोकर 141 रन हो गया है। सुरेश रैना 11* और एमएस धोनी 0* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। इस ओवर में मोइन अली (32) का विकेट आया।

Sep 26, 2021  |  06:59 PM (IST)
आरसीबी-एमआई मैच के लाइव अपडेट्स

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले आईपीएल मुकाबले के लाइव अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं।

IPL 2021, RCB vs MI Live Cricket Score Online: बेंगलोर और मुंबई के बीच है भिड़ंत, थोड़ी देर में होगा टॉस

Sep 26, 2021  |  06:54 PM (IST)
IPL, CSK vs KKR Live Score: 16 ओवर के बाद चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का स्‍कोर

वेंकटेश अय्यर ने कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए 16वां ओवर किया। 16 ओवर के बाद सीएसके का स्‍कोर तीन विकेट खोकर 132 रन हो गया है। मोइन अली 29* और सुरेश रैना 8* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Sep 26, 2021  |  06:49 PM (IST)
IPL, CSK vs KKR Live Score: 15 ओवर के बाद चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का स्‍कोर

सुनील नरेन ने कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए 15वां ओवर किया। 15 ओवर के बाद सीएसके का स्‍कोर तीन विकेट खोकर 127 रन हो गया है। मोइन अली 25* और सुरेश रैना 7* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। इस ओवर में अंबाती रायुडू (9) का विकेट आया।
 

Sep 26, 2021  |  06:46 PM (IST)
नरेन ने रायुडू को किया क्‍लीन बोल्‍ड

सुनील नरेन ने 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर अंबाती रायुडू को क्‍लीन बोल्‍ड किया। नरेन ने हल्‍की फ्लाइट गेंद डाली, जिस पर रायुडू ने आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन चूक गए। गेंद ऑफ स्‍टंप पर जाकर लगी। रायुडू ने 9 गेंदों में एक चौके की मदद से 9 रन बनाए।

Sep 26, 2021  |  06:43 PM (IST)
IPL, CSK vs KKR Live Score: 14 ओवर के बाद चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का स्‍कोर

वरुण चक्रवर्ती ने कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए 14वां ओवर किया। 14 ओवर के बाद सीएसके का स्‍कोर दो विकेट खोकर 115 रन हो गया है। अंबाती रायुडू 6* और मोइन अली 24* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।
 

Sep 26, 2021  |  06:39 PM (IST)
IPL, CSK vs KKR Live Score: 13 ओवर के बाद चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का स्‍कोर

आंद्रे रसेल ने कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए 13वां ओवर किया। 13 ओवर के बाद सीएसके का स्‍कोर दो विकेट खोकर 112 रन हो गया है। अंबाती रायुडू 3* और मोइन अली 23* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।
 

Sep 26, 2021  |  06:37 PM (IST)
कृष्‍णा ने प्‍लेसिस को भेजा डगआउट

प्रसिद्ध कृष्‍णा ने 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर फाफ डु प्‍लेसिस को डीप प्‍वाइंट पर फर्ग्‍यूसन के हाथों कैच आउट कराया। प्रसिद्ध कृष्‍णा ने शॉर्ट लेंथ की गेंद डाली, जिस पर प्‍लेसिस ने कट शॉट खेला। बाउंड्री लाइन पर फर्ग्‍यूसन ने अच्‍छा कैच लपका। फाफ डु प्‍लेसिस ने 30 गेंदों में 7 चौके की मदद से 44 रन बनाए।

Sep 26, 2021  |  06:38 PM (IST)
IPL, CSK vs KKR Live Score: 12 ओवर के बाद चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का स्‍कोर

प्रसिद्ध कृष्‍णा ने कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए 12वां ओवर किया। 12 ओवर के बाद सीएसके का स्‍कोर दो विकेट खोकर 107 रन हो गया है। अंबाती रायुडू 1* और मोइन अली 21* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Sep 26, 2021  |  06:27 PM (IST)
IPL, CSK vs KKR Live Score: 11 ओवर के बाद चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का स्‍कोर

आंद्रे रसेल ने कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए 11वां ओवर किया। 11 ओवर के बाद सीएसके का स्‍कोर एक विकेट खोकर 101 रन हो गया है। फाफ डु प्‍लेसिस 44* और मोइन अली 17* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Sep 26, 2021  |  06:22 PM (IST)
IPL, CSK vs KKR Live Score: 10 ओवर के बाद चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का स्‍कोर

लोकी फर्ग्‍यूसन ने कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए 10वां ओवर किया। 10 ओवर के बाद सीएसके का स्‍कोर एक विकेट खोकर 89 रन हो गया है। फाफ डु प्‍लेसिस 38* और मोइन अली 11* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।