LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

IPL 2021, RCB vs DC Match Highlights: भरत ने आखिरी गेंद पर छक्‍का जड़कर आरसीबी को दिल्‍ली पर दिलाई रोमांचक जीत

IPL 2021, RCB vs DC Today Match Highlights: केएस भरत ने आखिरी गेंद पर छक्‍का जड़कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को शुक्रवार को आईपीएल 2021 के 56वें मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स पर सात विकेट की रोमांचक जीत दिलाई।

IPL 2021, RCB vs DC Live Score: आरसीबी और डीसी के बीच मैच के लाइव अपडेट्स जानें यहां
IPL 2021, RCB vs DC Live Score: आरसीबी और डीसी के बीच मैच के लाइव अपडेट्स जानें यहां

IPL 2021, RCB vs DC Match Highlights: केएस भरत ने आखिरी गेंद पर छक्‍का जड़कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को शुक्रवार को आईपीएल 2021 के 56वें मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स पर सात विकेट की रोमांचक जीत दिलाई। आरसीबी को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 5 रन की दरकार थी, भरत ने आवेश खान की फुलटॉस गेंद पर लांग ऑन के ऊपर से छक्‍का जमाकर जीत पर मुहर लगा दी। 

IPL 2021, RCB vs DC Live Score: यहां देखें मैच का लाइव स्‍कोर

केएस भरत (52 गेंदें, 3 चौके, 4 छक्‍के, 78* रन) और ग्‍लेन मैक्‍सवेल (33 गेंदें, 8 चौके, 51* रन) की शानदार पारियों की बदौलत आरसीबी ने आईपीएल 2021 के आखिरी लीग मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स को आखिरी गेंद पर सात विकेट से परास्‍त कर दिया। दुबई में खेले गए मुकाबले में दिल्‍ली ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने तीन विकेट खोकर 166 रन बनाए। इस जीत का हालांकि, आरसीबी को प्‍वाइंट्स टेबल में फायदा नहीं हुआ और वह तीसरे स्‍थान पर ही काबिज है। 

इस मैच के साथ ही प्‍लेऑफ का सीन भी क्‍लीयर हो गया है। दिल्‍ली कैपिटल्‍स और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच पहला क्‍वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा। ऐलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइटराइडर्स भिड़ेंगे। फिर दूसरा क्‍वालीफायर खेला जाएगा, जिसमें ऐलिमिनेटर की विजेता टीम और पहले क्‍वालीफायर की हारने वाली टीम का मुकाबला होगा। पहले क्‍वालीफायर की विजेता को सीधे फाइनल में एंट्री मिलेगी।

आरसीबी की पारी का हाल

165 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरूआत बेहद खराब रही। एनरिच नॉर्टजे ने देवदत्‍त पडिक्‍कल को खाता भी नहीं खोलने दिया और थर्ड मैन में रविचंद्रन अश्विन के हाथों कैच आउट कराया। अपने अगले ओवर में नॉर्टजे ने आरसीबी के कप्‍तान विराट कोहली (4) को मिड ऑन पर रबाडा के हाथों कैच आउट कराकर आरसीबी को दूसरा झटका दिया।

फिर एबी डिविलियर्स (26) ने केएस भरत के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। एबीडी अपनी लय में वापसी करते हुए दिखे, लेकिन फिर अक्षर पटेल ने उन्‍हें श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराकर आरसीबी को तगड़ा झटका दिया। यहां से भरत और मैक्‍सवेल ने पारी आगे बढ़ाई। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 111 रन की अविजित साझेदारी करके आरसीबी को जीत दिलाई। भरत ने अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक जमाया। मैक्‍सवेल ने भी धुआंधार पारी खेली और शानदार पचासा जड़ा। दिल्‍ली की तरफ से एनरिच नॉर्टजे ने दो जबकि अक्षर पटेल को एक विकेट मिला।

दिल्‍ली की पारी का हाल

इससे पहले पृथ्‍वी शॉ (48) और शिखर धवन (43) की दमदार पारियों की बदौलत दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए।  पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित दिल्‍ली को पृथ्‍वी शॉ और शिखर धवन ने 88 रन की साझेदारी करके शानदार शुरूआत दिलाई। दोनों ने केवल 67 गेंदों में यह साझेदारी की थी। हर्षल पटेल ने शिखर धवन को डान क्रिश्चियन के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। धवन ने 35 गेंदों में तीन चौके और दो छक्‍के की मदद से 43 रन बनाए। इसके बाद युजवेंद्र चहल ने पृथ्‍वी शॉ (48) को अर्धशतक पूरा करने से रोका और स्‍वीपर कवर में जॉर्ज गार्टन के हाथों कैच आउट कराया। शॉ ने 31 गेंदों में चार चौके और दो छक्‍के की मदद से 48 रन बनाए।

तब दिल्‍ली की स्थिति देखते हुए लग रहा था कि वह 180 से ज्‍यादा का स्‍कोर बनाएगी। मगर आरसीबी के गेंदबाजों ने दमदार वापसी की। आरसीबी के गेंदबाजों ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के मिडिल ऑर्डर के बल्‍लेबाजों को हाथ खोलकर बल्‍लेबाजी नहीं करने दी। ऋषभ पंत (10) को क्रिश्चियन ने विकेटकीपर भरत के हाथों कैच आउट कराया। अंतिम ओवरों में सिराज ने श्रेयस अय्यर (18) और शिमरोन हेटमायर (29) को चलता किया। आरसीबी की तरफ से मोहम्‍मद सिराज ने दो जबकि युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल और डान क्रिश्चियन को एक-एक सफलता मिली।

टॉस का बॉस

इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्‍तान विराट कोहली ने शुक्रवार को दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आरसीबी ने अपनी प्‍लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने भी अपनी प्‍लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।

दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग-11

विराट कोहली (कप्‍तान), देवदत्‍त पडिक्‍कल, केएस भरत, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, एबी डीविलियर्स, डान क्रिश्चियन, शाहबाज अहमद, जॉर्ज गार्टन, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और मोहम्‍मद सिराज।

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11

पृथ्‍वी शॉ, शिखर धवन, रिपल पटेल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्‍तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिन नॉर्जे और आवेश खान।

Oct 08, 2021  |  11:10 PM (IST)
आरसीबी की शानदार जीत

ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने ओवर की पहली गेंद पर मिड ऑफ के पास से शानदार चौका जमाया। दूसरी गेंद पर मैक्‍सवेल ने डीप मिडविकेट की दिशा में शॉट जमाकर दो रन लिए और अपना अर्धशतक पूरा किया। केएस भरत के साथ उनकी शतकीय साझेदारी भी पूरी हुई। तीसरी गेंद पर मैक्‍सवेल एक रन ले पाए। शानदार यॉर्कर डाली आवेश ने। चौथी गेंद पर भरत शॉट खेलने से चूक गए। आवेश मुस्‍कुराए क्‍योंकि उन्‍हें पता था कि बल्‍लेबाज से गलती हो गई है। आखिरी बॉल आवेश ने वाइड डाल दी। ऐसे में आरसीबी को जीत के लिए आखिरी बॉल पर 5 रन की जरूरत। आखिरी गेंद पर केएस भरत ने छक्‍का जड़कर आरसीबी की जीत पर मुहर लगा दी।

Oct 08, 2021  |  11:02 PM (IST)
नॉर्टजे का शानदार ओवर

एनरिच नॉर्टजे ने मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है। आरसीबी को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन की दरकार है। 19 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर 150/3। केएस भरत 70* और ग्‍लेन मैक्‍सवेल 45* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Oct 08, 2021  |  10:56 PM (IST)
आवेश खान की भी हुई कुटाई

आवेश खान के ओवर में ग्‍लेन मैक्‍सवेल और केएस भरत ने 12 रन बटोरे। अब आरसीबी को 12 गेंदों में जीतने के लिए 19 रन की जरूरत है। 18 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर 146/3। केएस भरत 68* और ग्‍लेन मैक्‍सवेल 43* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Oct 08, 2021  |  10:52 PM (IST)
कगिसो रबाडा का महंगा ओवर

केएस भरत और ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने कगिसो रबाडा के ओवर में 15 रन बटोरे। 17 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर 134/3। केएस भरत 61* और ग्‍लेन मैक्‍सवेल 38* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Oct 08, 2021  |  10:44 PM (IST)
आरसीबी को 24 गेंदों में 45 रन की दरकार

ग्‍लेन मैक्‍सवेल और केएस भरत ने आरसीबी की पारी को संभाल लिया है। 16 ओवर में आरसीबी ने 3 विकेट खोकर 120 रन बना लिए हैं। ग्‍लेन मैक्‍सवेल 32* और केएस भरत 53* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। आरसीबी को आखिरी चार ओवर में जीत के लिए 45 रन की दरकार है।

Oct 08, 2021  |  10:40 PM (IST)
केएस भरत का पहला आईपीएल अर्धशतक

केएस भरत ने रिपल पटेल द्वारा किए पारी के 16वें ओवर की पहली गेंद पर दो रन लेकर अपना पहला आईपीएल अर्धशतक पूरा किया। भरत ने 37 गेंदों में तीन चौके और दो छक्‍के की मदद से पचास रन पूरे किए।

Oct 08, 2021  |  10:39 PM (IST)
मैक्‍सवेल-भरत की अर्धशतकीय साझेदारी

मैक्‍सवेल ने एनरिच नॉर्टजे के ओवर में दो बाउंड्री निकाली। पहली गेंद पर फाइन लेग की दिशा में चौका जमाया। आखिरी गेंद पर डीप मिडविकेट और लांग ऑन के बीच से चौका जमाया। 15 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर 108/3। ग्‍लेन मैक्‍सवेल 26* और केएस भरत 48* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Oct 08, 2021  |  10:33 PM (IST)
अक्षर पटेल के ओवर में दो चौके और दो ड्रॉप कैच

अक्षर पटेल का ओवर बेहद नाटकीय रहा। पहली गेंद पर श्रेयस अय्यर ने डीप में मैक्‍सवेल का कैच टपका दिया। फिर अगली दो गेंदों पर मैक्‍सवेल ने लगातार रिवर्स स्‍वीप शॉट खेलकर दो चौके जड़े। फिर ओवर की आखिरी गेंद पर अश्विन ने शॉर्ट थर्ड मैन पर आगे डाइव मारी, लेकिन कैच टपका दिया। 14 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर 96/3। ग्‍लेन मैक्‍सवेल 17* और केएस भरत 45* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Oct 08, 2021  |  10:30 PM (IST)
भरत ने रबाडा की गति का उठाया फायदा

केएस भरत ने कगिसो रबाडा की गति का फायदा उठाकर 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर थर्डमैन की दिशा में शानदार बाउंड्री हासिल की। 13 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर 85/3। केएस भरत 45* और ग्‍लेन मैक्‍सवेल 6* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। 

Oct 08, 2021  |  10:26 PM (IST)
भरत ने जमाया शानदार छक्‍का

केएस भरत ने अक्षर पटेल द्वारा किए पारी के 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शानदार छक्‍का जमाया। भरत आगे बढ़े और गेंदबाज के सिर के ऊपर से शॉट जमा दिया। 12 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर 75/3। केएस भरत 37* और ग्‍लेन मैक्‍सवेल 4* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Oct 08, 2021  |  10:16 PM (IST)
अक्षर पटेल ने एबीडी का किया शिकार

अक्षर पटेल ने 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर आरसीबी को तगड़ा झटका दिया। पटेल ने शॉर्ट गेंद डाली, जिस पर एबी डिविलियर्स बड़ा शॉट खेलने गए, लेकिन टाइमिंग अच्‍छा नहीं था। श्रेयस अय्यर ने डीप मिडविकेट पर आसान कैच पकड़ा। एबी डिविलियर्स ने 26 गेंदों में दो चौके और एक छक्‍के की मदद से 26 रन बनाए। 10 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर 61/3। ग्‍लेन मैक्‍सवेल 1* और केएस भरत 27* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Oct 08, 2021  |  10:10 PM (IST)
रिपल पटेल ने झेला एबीडी शॉट

रिपल पटेल ने पूरा ओवर बहुत अच्‍छा डाला, लेकिन आखिरी गेंद पर एबी डिविलियर्स ने गेंदबाज के सिर के ऊपर से दमदार शॉट जमाकर हिसाब बराबर कर दिया। 9 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर 54/2। एबी डिविलियर्स 26* और केएस भरत 21* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Oct 08, 2021  |  10:05 PM (IST)
लय में लौट रहे हैं एबी डिविलियर्स

रविचंद्रन अश्विन के ओवर में एबी डिविलियर्स ने लांग ऑन के ऊपर से शानदार छक्‍का जमाया। ओवर की तीसरी गेंद पर एबीडी आगे बढ़े और पूरे हाथ खोलकर शानदार छक्‍का जमाया। 8 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर 48/2। एबी डिविलियर्स 21* और केएस भरत 20* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Oct 08, 2021  |  09:59 PM (IST)
आवेश खान का शानदार ओवर

आवेश खान ने पावरप्‍ले के आखिरी ओवर में केवल 2 रन खर्च किए। बेहतरीन गेंदबाजी। ओवर की चार गेंदें एबीडी को डाली और कोई रन नहीं दिया। 6 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍केर 29/2। केएस भरत 16* और एबी डिविलियर्स 6* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Oct 08, 2021  |  09:54 PM (IST)
कगिसो रबाडा का कसा हुआ ओवर

कगिसो रबाडा ने केएस भरत और एबी डिविलियर्स को शॉट खेलने से रोका। केवल 4 रन खर्च किए। पांच ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर 27/2। एबी डिविलियर्स 5* और केएस भरत 15* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Oct 08, 2021  |  09:51 PM (IST)
भरत ने की अक्षर पटेल की धुनाई

केएस भरत ने पारी के चौथे ओवर में अक्षर पटेल की धुनाई की। ओवर की चौथी गेंद पर आगे निकलकर भरत ने लांग ऑफ के ऊपर  से छक्‍का जमाया। फिर अगली ही गेंद पर पैडल स्‍वीप मारकर स्‍क्‍वायर लेग की दिशा में गेंद को बाउंड्री लाइन के पार भेजा। 4 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर 23/2। केएस भरत 13* और एबी डिविलियर्स 3* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Oct 08, 2021  |  09:46 PM (IST)
एनरिच नॉर्टजे का कहर, कोहली को भी बनाया शिकार

एनरिच नॉर्टजे इस समय बेहतरीन लय में है। नॉर्टजे ने आरसीबी के कप्‍तान विराट कोहली को अपना दूसरा शिकार बनाया। नॉर्टजे ने फुल लेंथ की गेंद डाली, जिस पर कोहली ने हवाई फायर किया और मिड ऑन पर कगिसो रबाडा ने आसान कैच लपका। कोहली ने 8 गेंदों में 4 रन बनाए। 3 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर 11/2। एबी डिविलियर्स 2* और केएस भरत 2* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Oct 08, 2021  |  09:41 PM (IST)
आवेश खान का कड़क ओवर

आवेश खान ने पहले ओवर के दबदबे को कायम रखते हुए अपने ओवर में केवल 2 रन खर्च किए। 2 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर 6/1। विराट कोहली 4* और केएस भरत 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Oct 08, 2021  |  09:38 PM (IST)
देवदत्‍त पडिक्‍कल खाता भी नहीं खोल पाए

एनरिच नॉर्टजे ने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर देवदत्‍त पडिक्‍कल को थर्ड मैन पर अश्विन के हाथों झिलवाकर आरसीबी की शुरूआत बिगाड़ दी। नॉर्टजे ने शॉर्ट गेंद डाली, जिस पर पडिक्‍कल ने बल्‍ला अड़ाया और अश्विन ने आसान कैच पकड़ा। 1 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर 4/1। विराट कोहली 3* और केएस भरत 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Oct 08, 2021  |  09:17 PM (IST)
मोहम्‍मद सिराज ने किया पारी का आखिरी ओवर, शिमरोन हेटमायर का किया शिकार

मोहम्‍मद सिराज ने पारी के आखिरी ओवर में केवल 6 रन दिए। आखिरी गेंद पर सिराज ने शिमरोन हेटमायर को डीप मिडविकेट में कप्‍तान कोहली के हाथों कैच आउट कराया। शिमरोन हेटमायर ने 22 गेंदों में दो चौके और दो छक्‍के की मदद से 29 रन बनाए। दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए।