IPL 2021, RCB vs DC Match Highlights: केएस भरत ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को शुक्रवार को आईपीएल 2021 के 56वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स पर सात विकेट की रोमांचक जीत दिलाई। आरसीबी को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 5 रन की दरकार थी, भरत ने आवेश खान की फुलटॉस गेंद पर लांग ऑन के ऊपर से छक्का जमाकर जीत पर मुहर लगा दी।
IPL 2021, RCB vs DC Live Score: यहां देखें मैच का लाइव स्कोर
केएस भरत (52 गेंदें, 3 चौके, 4 छक्के, 78* रन) और ग्लेन मैक्सवेल (33 गेंदें, 8 चौके, 51* रन) की शानदार पारियों की बदौलत आरसीबी ने आईपीएल 2021 के आखिरी लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी गेंद पर सात विकेट से परास्त कर दिया। दुबई में खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने तीन विकेट खोकर 166 रन बनाए। इस जीत का हालांकि, आरसीबी को प्वाइंट्स टेबल में फायदा नहीं हुआ और वह तीसरे स्थान पर ही काबिज है।
इस मैच के साथ ही प्लेऑफ का सीन भी क्लीयर हो गया है। दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा। ऐलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइटराइडर्स भिड़ेंगे। फिर दूसरा क्वालीफायर खेला जाएगा, जिसमें ऐलिमिनेटर की विजेता टीम और पहले क्वालीफायर की हारने वाली टीम का मुकाबला होगा। पहले क्वालीफायर की विजेता को सीधे फाइनल में एंट्री मिलेगी।
आरसीबी की पारी का हाल
165 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरूआत बेहद खराब रही। एनरिच नॉर्टजे ने देवदत्त पडिक्कल को खाता भी नहीं खोलने दिया और थर्ड मैन में रविचंद्रन अश्विन के हाथों कैच आउट कराया। अपने अगले ओवर में नॉर्टजे ने आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (4) को मिड ऑन पर रबाडा के हाथों कैच आउट कराकर आरसीबी को दूसरा झटका दिया।
फिर एबी डिविलियर्स (26) ने केएस भरत के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। एबीडी अपनी लय में वापसी करते हुए दिखे, लेकिन फिर अक्षर पटेल ने उन्हें श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराकर आरसीबी को तगड़ा झटका दिया। यहां से भरत और मैक्सवेल ने पारी आगे बढ़ाई। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 111 रन की अविजित साझेदारी करके आरसीबी को जीत दिलाई। भरत ने अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक जमाया। मैक्सवेल ने भी धुआंधार पारी खेली और शानदार पचासा जड़ा। दिल्ली की तरफ से एनरिच नॉर्टजे ने दो जबकि अक्षर पटेल को एक विकेट मिला।
दिल्ली की पारी का हाल
इससे पहले पृथ्वी शॉ (48) और शिखर धवन (43) की दमदार पारियों की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित दिल्ली को पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने 88 रन की साझेदारी करके शानदार शुरूआत दिलाई। दोनों ने केवल 67 गेंदों में यह साझेदारी की थी। हर्षल पटेल ने शिखर धवन को डान क्रिश्चियन के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। धवन ने 35 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 43 रन बनाए। इसके बाद युजवेंद्र चहल ने पृथ्वी शॉ (48) को अर्धशतक पूरा करने से रोका और स्वीपर कवर में जॉर्ज गार्टन के हाथों कैच आउट कराया। शॉ ने 31 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से 48 रन बनाए।
तब दिल्ली की स्थिति देखते हुए लग रहा था कि वह 180 से ज्यादा का स्कोर बनाएगी। मगर आरसीबी के गेंदबाजों ने दमदार वापसी की। आरसीबी के गेंदबाजों ने दिल्ली कैपिटल्स के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को हाथ खोलकर बल्लेबाजी नहीं करने दी। ऋषभ पंत (10) को क्रिश्चियन ने विकेटकीपर भरत के हाथों कैच आउट कराया। अंतिम ओवरों में सिराज ने श्रेयस अय्यर (18) और शिमरोन हेटमायर (29) को चलता किया। आरसीबी की तरफ से मोहम्मद सिराज ने दो जबकि युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल और डान क्रिश्चियन को एक-एक सफलता मिली।
टॉस का बॉस
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आरसीबी ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग-11
विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, केएस भरत, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स, डान क्रिश्चियन, शाहबाज अहमद, जॉर्ज गार्टन, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज।
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, रिपल पटेल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिन नॉर्जे और आवेश खान।