IPL 2022, LSG vs CSK Match Highlights: आईपीएल 2022 के सातवें मुकाबले में आज केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने रवींद्र जडेजी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से मात देकर अपनी पहली जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 210 रन का स्कोर खड़ा किया था लेकिन जीत के लिए ये नाकाफी साबित हुआ। लखनऊ ने 3 गेंद और 6 विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली। एविन लुईस( 23 गेंद में 55*) और युवा आयुश बदोनी (9 गेंद में 19*) लखनऊ की जीत के हीरो रहे।
बदोनी और लुईस ने छीनी चेन्नई के जबड़े से जीत
आखिरी दो ओवर में जीत के लिए लखनऊ को 34 रन बनाने थे ऐसे में आयुष बदोनी और एविन लुईस ने 19वें ओवर में शिवम दुबे को निशाना बनाते हुए उनके ओवर में 25 रन बटोर लिए और मैच का रुख लखनऊ के पाले में कर दिया। अंतिम ओवर में जीत के लिए 9 रन चाहिए थे। ऐसे में पहले दो गेंद व्हाइड थीं लेकिन उसके बाद बदोनी ने मुकेश चौधरी की गेंद पर बैकवर्ड शॉर्ट लेग की दिशा में शानदार छक्का जड़ दिया और मैच को लखनऊ की झोली में डाल दिया। अंत में बदोनी 9 गेंद में 19 और लुईस 23 गेंद में 55 रन बनाकर नाबाद रहे।
लखनऊ की शानदार रही शुरुआत
लखनई को केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 10.2 ओवर में 99 रन जोड़े। 26 गेंद में 40 रन की पारी खेलने के बाद प्रीटोरियस की गेंद पर राहुल रायुडू के हाथों लपके गए। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 3 छक्के जड़े। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मनीष पांडे 6 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में एविन लुईस ने डिकॉक के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच 33 रन की साझेदारी हुई। लेकिन 15वें ओवर में 45 गेंद में 61 रन बनाकर प्रीटोरियस का दूसरा शिकार बने। जब डिकॉक आउट हुए तब स्कोर 139 रन था। ऐसे में दीपक हुड्डा ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की लेकिन 8 गेंद में 13 रन बनाकर ब्रावो की गेंद पर लपके गए। ऐसे में लुईस का साथ देने आयुष बदोनी आए। बदोनी और लुईस ने मिलकर दोनों छोर से हल्ला बोल दिया और लखनऊ को लीग में पहली जीत दिला दी।
लखनऊ को मिला जीत के लिए 211 रन का लक्ष्य
लखनऊ के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉबिन उथप्पा(50), शिवम दुबे(49) और अंबाती रायुडू(27)की धमाकेदार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 210 रन का स्कोर खड़ा किया है। धोनी ने 6 गेंद में 16 रन की नाबाद पारी खेली और चेन्नई को 200 रन के पार पहुंचाया। चेन्नई के खिलाफ जीत के लिए लखनऊ को 211 रन बनाने लक्ष्य मिला है। रवि बिश्वोई लखनऊ के सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 24 रन देकर 2 विकेट लिए और रुतुराज गायकवाड़ को रन आउट भी किया।
सस्ते में पवेलियन लौटे रुतुराज
पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रॉबिन उथप्पा ने शुरुआत में तेजी से बल्लेबाजी की लेकिन तीसरे ओवर में 28 के स्कोर पर रुतुराज गायकवाड़ रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। गायकवाड़ के आउट होने के बाद रॉबिन उथप्पा ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी जारी रखी दूसरे छोर पर उन्हें मोईन अली का साथ मिला। दोनों ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए टीम को 4.4 ओवर में पचास रन के पार पहुंचा दिया।
6 ओवर में चेन्नई ने बनाए 73 रन, उथप्पा ने जड़ा आतिशी अर्धशतक
पॉवरप्ले में चेन्नई ने 1 विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी। दोनों ने 25 गेंद में दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली थी। लेकिन आठवें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर रॉबिन उथप्पा 25 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद एलबीडब्लू हो गए। उन्होंने 27 गेंद में 50 रन की पारी खेली और इस दौरान 8 चौके और 1 छक्का जड़ा।
15.2 ओवर में 150 रन के पार पहुंचा चेन्नई
उथप्पा के आउट होने के बाद मोईन अली ने शिवम दुबे के साथ मोर्चा संभाला और टीम को 9.1 ओवर में 100 रन के पार पहुंचाया। 10 ओवर में चेन्नई ने 106 रन 2 विकेट के नुकसान पर बना लिए थे। लेकिन 11वें ओवर की पहली गेंद पर मोईन अली आवेश खान की गेंद पर बोल्ड हो गए उन्होंने 22 गेंद में 35 रन की आतिशी पारी खेली। मोईन के आउट होने के बाग अंबाती रायुडू और शिवम दुबे ने रन गति को बनाए रखा और टीम को 15.2 ओवर में 150 रन के पार पहुंचाया।
अर्धशतक से चूके शिवम दुबे, धोनी ने अंत में किया धमाल
रायुडू 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर 20 गेंद पर 26 रन बनाकर बिश्नोई की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर दुबे 30 गेंद पर 49 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर एविन लुईस के हाथों शानदार ढंग से लपके गए। इसके बाद अंत में एमएस धोनी ने 6 गेंद में 16 रन की नाबाद पारी खेलकर स्कोर को 20 ओवर में 7 विकेट पर 210 रन तक पहुंचाया। जडेजा 9 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए।
टॉस जीतकर लखनऊ ने चुनी गेंदबाजी
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। मैच में लखनऊ एक और चेन्नई तीन बदलाव के साथ मैदान में उतरी है। एंड्रर्यू टाई को मोहसिन खान की जगह टीम में मौका मिला है। वहीं चेन्नई की टीम में मोईन अली की वापसी हुई है।
पहले मुकाबले में दोनों का टॉप ऑर्डर रहा था नाकाम
दोनों टीमों का टॉप ऑर्डर पहले मैच में असफल रहा था ऐसे में दोनों ही टीमों इस मैच में अच्छी शुरुआत करने की कोशिश करेंगी। दोनों टीमों नें एक-एक बदलाव के साथ मैदान में उतर सकती हैं। मोईन अली का चेन्नई की एकादश में आना तय है लेकिन लखनऊ की टीम में बदलाव की संभावना ना के बराबर है। दोनों टीमों का आईपीएल इतिहास में यह पहला मुकाबला होगा।
लखनऊ सुपर जायंट्स की एकादश:
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, एंड्रयू टाई, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग -11:
रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली,अंबाती रायुडू, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा (कप्तान), ड्वेन प्रीटोरियस, शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे