LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

PBKS vs SRH, Match Report: सनराइजर्स हैदराबाद ने खोला जीत का खाता, पंजाब किंग्‍स को 9 विकेट से रौंदा

पंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम पर आईपीएल 2021 के 14वें मैच में पंजाब किंग्‍स को 9 विकेट से मात दी।

पंजाब किंग्‍स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद लाइव
पंजाब किंग्‍स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद लाइव

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने आखिरकार आईपीएल 2021 में अपनी जीत का खाता खोल लिया है। डेविड वॉर्नर के नेतृत्‍व वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम पर आईपीएल 2021 के 14वें मैच में पंजाब किंग्‍स को 9 विकेट से मात दी। हैदराबाद की चार मैचों में यह पहली जीत है जबकि पंजाब की इतने ही मैचों में तीसरी हार। पंजाब किंग्‍स ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी की और 19.4 ओवर में 120 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में हैदराबाद ने 18.3 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया।

121 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को कप्‍तान डेविड वॉर्नर (37) और जॉनी बेयरस्‍टो (63*) ने 73 रन की साझेदारी करके शानदार शुरूआत दिलाई। दोनों ने मैदान के चारों कोनों में शॉट घुमाए और तेजी से दो-दो रन भी दौड़े। बाएं हाथ के स्पिनर फेबियन एलेन ने डेविड वॉर्नर को डीप मिडविकेट पर मयंक अग्रवाल के हाथों कैच आउट कराके इस साझेदारी को तोड़ा।

यहां से बेयरस्‍टो ने केन विलियमसन के साथ मिलकर हैदराबाद को जीत दिलाई। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 48 रन की अविजित साझेदारी की। बेयरस्‍टो ने 48 गेंदों में तीन चौके और दो छक्‍के की मदद से अपना सातवां आईपीएल अर्धशतक पूरा किया। बेयरस्‍टो 56 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्‍के की मदद से 63 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब की तरफ से फेबियन एलेन को एकमात्र सफलता मिली।

पंजाब किंग्‍स की पारी

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्‍स की शुरूआत बेहद धीमी और खराब रही। भुवनेश्‍वर कुमार ने पंजाब को पहला करारा झटका दिया, जब उन्‍होंने कप्‍तान केएल राहुल (4) को मिडविकेट पर केदार जाधव के हाथों कैच आउट कराया। स्‍कोर 39 रन पर पहुंचा था कि खलील अहमद ने मयंक अग्रवाल (22) को राशिद खान के हाथों कैच आउट कराकर पंजाब को तगड़ा झटका दिया।

निकोलस पूरन पहली बार नंबर-4 पर बल्‍लेबाजी करने आए और बिना गेंद खेले रनआउट होकर डगआउट लौट गए। क्रिस गेल (15) को राशिद खान ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके पंजाब को चौथा झटका दिया। दीपक हूडा (13) को अभिषेक शर्मा ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया। फिर मोइसेस हेनरिक्‍स (14) को अभिषेक शर्मा ने स्‍टंपिंग कराके पंजाब को छठां झटका दिया। 

शाहरुख खान (22) ने अपनी पारी के दौरान दो छक्‍के जमाए, लेकिन उन्‍हें किसी का साथ नहीं मिला। फेबियन एलेन (6), मुरुगन अश्विन (9), मोहम्‍मद शमी (3) रनआउट हुए। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खलील अहमद ने 4 ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट झटके। अभिषेक शर्मा ने 4 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट चटकाए। भुवनेश्‍वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और राशिद खान को एक-एक सफलता मिली।

दोनों टीमों में बदलाव

पंजाब ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। राइली मेरिडिथ, झाय रिचर्डसन और जलज सक्‍सेना की जगह फेबियन एलेन, मोइसेस हेनरिक्‍स और मुरुगन अश्विन को शामिल किया गया है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने भी अपनी टीम में कुछ बदलाव किए हैं। मुजीब उर रहमान की जगह केन विलियमसन, चोटिल अब्‍दुल समद की जगह केदार जाधव को शामिल किया गया। मनीष पांडे भी नहीं खेल रहे हैं।

डेविड वॉर्नर के नेतृत्‍व वाली सनराइजर्स हैदराबाद को जीत का खाता खोलना है। उसे तीन मैचों में तीन शिकस्‍त मिली है। वहीं केएल राहुल के नेतृत्‍व वाली पंजाब किंग्‍स को तीन मैचों में एक जीत मिली जबकि दो मैचों में शिकस्‍त झेलनी पड़ी। वह भी जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। 

Apr 21, 2021  |  06:57 PM (IST)
सनराइजर्स हैदराबाद की एकतरफा जीत

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने आखिरकार आईपीएल 2021 में अपनी जीत का खाता खोल लिया है। डेविड वॉर्नर के नेतृत्‍व वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम पर आईपीएल 2021 के 14वें मैच में पंजाब किंग्‍स को 9 विकेट से मात दी। हैदराबाद की चार मैचों में यह पहली जीत है जबकि पंजाब की इतने ही मैचों में तीसरी हार। पंजाब किंग्‍स ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी की और 19.4 ओवर में 120 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में हैदराबाद ने 18.3 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया।

Apr 21, 2021  |  06:49 PM (IST)
हैदराबाद को जीत के लिए 2 ओवर में 10 रन की जरूरत

सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के‍ लिए दो ओवर में 10 रन की दरकार है जबकि उसके 9 विकेट शेष हैं।

Apr 21, 2021  |  06:49 PM (IST)
जॉनी बेयरस्‍टो का सातवां आईपीएल पचासा

बेयरस्‍टो ने 48 गेंदों में तीन चौके और दो छक्‍के की मदद से अपना सातवां आईपीएल अर्धशतक पूरा किया। 

Apr 21, 2021  |  06:41 PM (IST)
सनराइजर्स हैदराबाद के 100 रन पूरे

सनराइजर्स हैदराबाद के 100 रन पूरे हो गए हैं। हैदराबाद ने 16 ओवर में एक विकेट खोकर 100 रन बना लिए हैं। जॉनी बेयरस्‍टो 45* और केन विलियमसन 14* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Apr 21, 2021  |  06:25 PM (IST)
जीत के करीब पहुंची हैदराबाद की टीम

सनराइजर्स हैदराबाद जीत के करीब पहुंच गई है। 13 ओवर में हैदराबाद ने एक विकेट गंवाकर 87 रन बना लिए हैं। जॉनी बेयरस्‍टो 39* और केन विलियमसन 7* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Apr 21, 2021  |  06:12 PM (IST)
10 ओवर के बाद हैदराबाद का स्‍कोर

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम विशाल जीत की ओर बढ़ रही है। हैदराबाद ने 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 73 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर 37* और जॉनी बेयरस्‍टो 32* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Apr 21, 2021  |  06:02 PM (IST)
वॉर्नर-बेयरस्‍टो की जोड़ी सेट हुई

7 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्‍कोर बिना किसी नुकसान के 56 रन। डेविड वॉर्नर 24* और जॉनी बेयरस्‍टो 28* रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

Apr 21, 2021  |  05:53 PM (IST)
पावरप्‍ले समाप्‍त, हैदराबाद की स्थिति बेहद मजबूत

सनराइजर्स हैदराबाद ने 121 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए शानदार शुरूआत की है। 6 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने बिना किसी नुकसान के 50 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर 22* और जॉनी बेयरस्‍टो 26* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Apr 21, 2021  |  05:49 PM (IST)
सनराइजर्स हैदराबाद की शानदार शुरूआत

121 रन के लख्‍य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार शुरूआत की है। 5 ओवर में हैदराबाद ने बिना किसी नुकसान के 40 रन बना लिए हैं। जॉनी बेयरस्‍टो 26* और डेविड वॉर्नर 13* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Apr 21, 2021  |  05:39 PM (IST)
3 ओवर के बाद हैदराबाद का स्‍कोर

सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर्स ने तीसरे ओवर में 10 रन बटोरे। तीन ओवर के बाद हैदराबाद का स्‍कोर बिना किसी नुकसान के 27 रन हो गया है। डेविड वॉर्नर 10* और जॉनी बेयरस्‍टो 16* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Apr 21, 2021  |  05:36 PM (IST)
SRH की शानदार शुरूआत

121 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को ओपनर्स ने शानदार शुरूआत दिलाई है। 2 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्‍कोर बिना किसी नुकसान के 17 रन है। जॉनी बेयरस्‍टो 11* और डेविड वॉर्नर 5* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Apr 21, 2021  |  05:25 PM (IST)
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी शुरू, 121 रन है विजयी लक्ष्‍य

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी शुरू हो गई है। कप्‍तान डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्‍टो पारी का आगाज करने के लिए क्रीज पर आए हैं। हैदराबाद को जीत के लिए 121 रन की दरकार है।

Apr 21, 2021  |  05:13 PM (IST)
120 रन पर ऑलआउट हुई पंजाब

पंजाब किंग्‍स की टीम 19. 4 ओवर में 120 रन पर ऑलआउट हो गई। विजय शंकर ने मोहम्‍मद शमी को अंतिम ओवर में रनआउट किया। सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 121 रन की दरकार है1

Apr 21, 2021  |  05:03 PM (IST)
शाहरुख खान 22 रन बनाकर आउट

पंजाब किंग्‍स पर ऑलआउट होने का खतरा मंडरा रहा है। खलील अहमद ने शाहरुख खान (22) को डीप मिडविकेट पर अभिषेक शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। पंजाब किंग्‍स का स्‍कोर 18.1 ओवर में 8 विकेट पर 110 रन हो गया है। मुरुगन अश्विन 7* रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

Apr 21, 2021  |  04:54 PM (IST)
खलील अहमद ने लिया दूसरा विकेट

खलील अहमद ने सनराइजर्स हैदराबाद को सातवीं सफलता दिलाई और अपना दूसरा शिकार किया। 17वें ओवर की चौथी गेंद पर खलील अहमद ने फेबियन एलेन (6) को एक्‍स्‍ट्रा कवर में कप्‍तान डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट कराया। 17 ओवर के बाद पंजाब किंग्‍स का स्‍कोर 7 विकेट पर 102 रन है। शाहरुख खान 20* और मुरुगन अश्विन 1* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Apr 21, 2021  |  04:48 PM (IST)
16 ओवर के बाद पंजाब का स्‍कोर

पंजाब किंग्‍स की टीम संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। 16 ओवर के बाद पंजाब किंग्‍स का स्‍कोर 6 विकेट पर 98 रन है। शाहरुख खान 18* और फेबियन एलेन 5* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Apr 21, 2021  |  04:39 PM (IST)
अभिषेक शर्मा का कमाल

अभिषेक शर्मा ने काफी प्रभातिव किया। 14वें ओवर में मोइसेस हेनरिक्‍स (14) को स्‍टंपिंग कराकर पंजाब को छठा झटका दिया। 14 ओवर के बाद पंजाब किंग्‍स का स्‍कोर 6 विकेट पर 84 रन। फेबियन एलेन 1* और शाहरुख खान 9* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Apr 21, 2021  |  04:34 PM (IST)
पंजाब की आधी टीम डटआउट लौटी

दीपक हूडा (13) को अभिषेक शर्मा ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके पंजाब किंग्‍स को पांचवां झटका दिया है। 13 ओवर के बाद पंजाब किंग्‍स का स्‍कोर 5 विकेट पर 75 रन है। मोइसेस हेनरिक्‍स 14* और शाहरुख खान 2* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Apr 21, 2021  |  04:26 PM (IST)
11 ओवर के बाद पंजाब का स्‍कोर

पंजाब किंग्‍स की टीम खराब शुरूआत से उबरने की कोशिश कर रही है। 11 ओवर के बाद पंजाब किंग्‍स का स्‍कोर 4 विकेट पर 60 रन है। दीपक हूडा 13* और मोइसेस हेनरिक्‍स 6* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Apr 21, 2021  |  04:15 PM (IST)
क्रिस गेल को राशिद खान ने बनाया शिकार, पंजाब की हालत खराब

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्‍स की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। 9वें ओवर की चौथी गेंद पर राशिद खान ने क्रिस गेल (15) को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट कर दिया है। राशिद खान अपना पहला ओवर कर रहे हैं और सफलता हासिल की।