सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने आखिरकार आईपीएल 2021 में अपनी जीत का खाता खोल लिया है। डेविड वॉर्नर के नेतृत्व वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर आईपीएल 2021 के 14वें मैच में पंजाब किंग्स को 9 विकेट से मात दी। हैदराबाद की चार मैचों में यह पहली जीत है जबकि पंजाब की इतने ही मैचों में तीसरी हार। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 19.4 ओवर में 120 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में हैदराबाद ने 18.3 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
121 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को कप्तान डेविड वॉर्नर (37) और जॉनी बेयरस्टो (63*) ने 73 रन की साझेदारी करके शानदार शुरूआत दिलाई। दोनों ने मैदान के चारों कोनों में शॉट घुमाए और तेजी से दो-दो रन भी दौड़े। बाएं हाथ के स्पिनर फेबियन एलेन ने डेविड वॉर्नर को डीप मिडविकेट पर मयंक अग्रवाल के हाथों कैच आउट कराके इस साझेदारी को तोड़ा।
यहां से बेयरस्टो ने केन विलियमसन के साथ मिलकर हैदराबाद को जीत दिलाई। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 48 रन की अविजित साझेदारी की। बेयरस्टो ने 48 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से अपना सातवां आईपीएल अर्धशतक पूरा किया। बेयरस्टो 56 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 63 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब की तरफ से फेबियन एलेन को एकमात्र सफलता मिली।
पंजाब किंग्स की पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरूआत बेहद धीमी और खराब रही। भुवनेश्वर कुमार ने पंजाब को पहला करारा झटका दिया, जब उन्होंने कप्तान केएल राहुल (4) को मिडविकेट पर केदार जाधव के हाथों कैच आउट कराया। स्कोर 39 रन पर पहुंचा था कि खलील अहमद ने मयंक अग्रवाल (22) को राशिद खान के हाथों कैच आउट कराकर पंजाब को तगड़ा झटका दिया।
निकोलस पूरन पहली बार नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए और बिना गेंद खेले रनआउट होकर डगआउट लौट गए। क्रिस गेल (15) को राशिद खान ने एलबीडब्ल्यू आउट करके पंजाब को चौथा झटका दिया। दीपक हूडा (13) को अभिषेक शर्मा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। फिर मोइसेस हेनरिक्स (14) को अभिषेक शर्मा ने स्टंपिंग कराके पंजाब को छठां झटका दिया।
शाहरुख खान (22) ने अपनी पारी के दौरान दो छक्के जमाए, लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। फेबियन एलेन (6), मुरुगन अश्विन (9), मोहम्मद शमी (3) रनआउट हुए। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खलील अहमद ने 4 ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट झटके। अभिषेक शर्मा ने 4 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट चटकाए। भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और राशिद खान को एक-एक सफलता मिली।
दोनों टीमों में बदलाव
पंजाब ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। राइली मेरिडिथ, झाय रिचर्डसन और जलज सक्सेना की जगह फेबियन एलेन, मोइसेस हेनरिक्स और मुरुगन अश्विन को शामिल किया गया है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने भी अपनी टीम में कुछ बदलाव किए हैं। मुजीब उर रहमान की जगह केन विलियमसन, चोटिल अब्दुल समद की जगह केदार जाधव को शामिल किया गया। मनीष पांडे भी नहीं खेल रहे हैं।
डेविड वॉर्नर के नेतृत्व वाली सनराइजर्स हैदराबाद को जीत का खाता खोलना है। उसे तीन मैचों में तीन शिकस्त मिली है। वहीं केएल राहुल के नेतृत्व वाली पंजाब किंग्स को तीन मैचों में एक जीत मिली जबकि दो मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी। वह भी जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।