अहमदाबाद: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के बीच मंगलवार को खेला गया मुकाबला काफी रोमांचक रहा। आरसीबी ने दिल्ली के खिलाफ 1 रन से जीत हासिल की। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच आरसीबी ने 172 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना सकी। दिल्ली के लिए कप्तान रिषभ पंत और शिमरोन हेटमायर ने अर्धशतकीय पारी खेलीं, लेकिन अंत में उनपर पानी फिर गया। पंत ने 48 गेंदों में 6 चौकों के जरिए 58 जबकि हेटमायर ने 25 गेंदों में 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की। मार्कस स्टोइनिस (22), पृथ्वी शॉ (21), शिखर धवन (6) और स्टीव स्मिथ ने 4 रन बनाए। आरसीबी की तरफ से हर्षल पटेल ने 2, काइल जेमीसन और डेनियल सैम्स ने एक विकेट झटका।
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए। आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन एबी डिविलियर्स ने बनाए। उन्होंने 42 गेंदों में 3 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत नाबाद 75 रन की पारी खेली, जो निर्णायक साबित हुई। उनके अलावा रजत पाटीदार (31), ग्लेन मैक्सवेल (25), देवदत्त पडिक्कल (17), विराट कोहली (12), वॉशिंगटन सुंदर और डेनिय सैम्स ने नाबाद 3 रन का योगदान दिया। वहीं, दिल्ली की ओर से ईशांत शर्मा, आवेश खान, कगिसो रबाडा, अमित मिश्रा और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट चटकाया।