LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

IPL 2022, SRH vs GT Highlights: विलियमसन और अभिषेक का फिर चला बल्ला, हैदराबाद ने रोका गुजरात का विजयी रथ

IPL 2022, Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने गुजरात टाइटन्स (जीटी) के खिलाफ धमाकेदार जीत हासिल की।

Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans Highlights
Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans Highlights

सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स (जीटी) का विजयी रथ रोक दिया है। लगातार तीन जीत दर्ज करने वाली गुजरात की टीम को हैदराबाद ने 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। सोमवार को नवी मुंबई के डी वाय पाटिल स्टेडियम में खेले गए मैच में जीटी ने 163 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में एसआरएच ने 19.1 ओवर में 2 विकेट खोने के बाद 168 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। बता दें कि हैदराबाद ने लगातार दूसरे मैच में विजयी परचम फहराया है। इससे पहले एसआरएच ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से धूल चटाई थी। 

फिर चला विलियमसन और अभिषेक का बल्ला 

चेन्नई के खिलाफ धमाल मचाने के बाद कप्तान केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा ने लक्ष्य का पीछा करते हुए एक बार फिर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 64 रन की पार्टनरशिप की, जो अभिषेक के नौवें ओवर में राशिद खान का शिकार बनने के बाद टूटी। उन्होंने 32 गेंदों में 6 चौकों की बदौलत 42 रन बनाए। इसके बाद विलियसमन ने दूसरे विकेट के लिए राहुल त्रिपाठी (11 गेंदों में 17) के साथ 40 रन जोड़े।

राहुल पैर में तकलीफ के चलते 14वें ओवर में रिटायर्ड हर्ट हो गए। वहीं, विलियमसन को 17वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने पवेलियन भेजा। विलियमसन ने 46 गेंदों में 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 57 रन की पारी खेली। कप्तान के जाने के बाद निकोलस पूरन और एडेन मार्कराम ने हैदराबाद की जीत की नैया पार लगाई। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 39 रन की अटूट साझेदारी की। पूरन ने 18 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों के दम पर नाबाद 34 रन बनाए। मार्कराम 8 गेंदों में 12 रन जुटाकर नाबाद रहे।

ऐसा रहा गुजरात की पारी का हाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के बाद गुजरात ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 162 रन जोड़े। गुजरात की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (9 गेंदों में 7) तीसरे ओवर में पवेलियन लौट गए। वहीं, साई सुदर्शन (11) ने छठे ओवर में सस्ते में अपना विकेट गंवाया। मैथ्यू वेड (19 गेंदों में 19) आठवें में आउट हुए। हालांकि, कप्तान हार्दिक पांड्या ने आखिर तक एक छोर संभाले रखा। उन्होंने चौथे विकेट के लिए डेविड मिलर (15 गेंदों में 12) के साथ 40 रन रन की साझेदारी की।

हार्दिक पांड्या ने जड़ी नाबाद फिफ्टी

मिलर के 14वें ओवर में जाने के बाद पांड्या ने अभिनव मनहोर के साथ गुजरात की पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 50 रन की पार्टनरिशप की और इस दौरान मनोहर ने खुलकर बल्लेबाजी की। मनोहर ने 19वें ओवर में आउट होने से पहले  21 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के के जरिए 35 रन बनाए। राहुल तेवतिया (6) अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर रन आउट और राशिद खान (0) छठी गेंद पर बोल्ड हुए। वहीं, पांड्या 42 गेंदों में 50 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का मारा। हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन ने दो-दो विकेट चटकाए। मार्को जेनसेन और उमरान मलिक को एक-एक सफलता मिली।

सनराइजर्स हैदराबाद की प्‍लेइंग 11

केन विलियमसन (कप्‍तान), ​अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन, एडेन मार्करम, शशांक सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को जेनसेन, भुवनेश्‍वर कुमार, उमरान मलिक और टी नटराजन।

गुजरात टाइटंस की प्‍लेइंग 11

हार्दिक पांड्या (कप्तान), मैथ्यू वेड, शुभमन‍ गिल, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया,  विजय शंकर, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्‍यूसन, दर्शन नालकंडे और मोहम्‍मद शमी।

Apr 11, 2022  |  11:18 PM (IST)
हैदराबाद ने 8 विकेट से जीता मुकाबला

हैदराबाद ने गुजरात को 8 विकेट से मात दी है। पुरन ने 20वां ओवर डालने आए नालकंडे की पहली गेंद पर सिक्स लगाकर टीम को जीत दिलाई। पूरन 34 और मार्कराम 12 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

SRH vs GT Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद 168/2 (19.1 ओवर)
 

Apr 11, 2022  |  11:16 PM (IST)
हैदराबाद को जीत के लिए 1 रन चाहिए

19वां ओवर करने आए शमी ने 12 रन दिए। पूरन और मार्कराम ने एक-एक चौका मारा। हैदराबाद को अब जीत के लिए सिर्फ एक रन चाहिए।

SRH vs GT Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद 162/2 (19 ओवर)
 

Apr 11, 2022  |  11:12 PM (IST)
हैदराबाद को 12 गेंदों में 13 रन की जरूरत

हैदराबाद को आखिरी दो ओर में जीत के लिए 13 रन की जरूरत है। 18वें ओवर में फर्ग्यूसन ने 15 रन खर्च किए। पूरन ने दूसरी गेंद पर चौका और तीसरी गेंद पर छक्का जमाया। पूरन 22 और मार्कराम 6 रन बनाकर टिके हैं।

SRH vs GT Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद 150/2 (18 ओवर)
 

Apr 11, 2022  |  11:04 PM (IST)
कप्तान ने किया कप्तान का शकार

हैदराबाद को दूसरा झटका कप्तान विलियमसन के तौर पर लगा है। विलियमसन को गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर पवेलियन भेजा। विलियसमन लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का मारने की फिराक में थे पर तेवतियन को कैच थमा बैठे। उन्होंने 46 गेंदों में 2 चौकों और 4 छक्कों के दम पर 57 रन की पारी खेली। पूरन 11 और एडेन मार्कराम 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

SRH vs GT Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद 135/2 (17 ओवर)
 

Apr 11, 2022  |  10:57 PM (IST)
केन विलियमसन ने जड़ा अर्धशतक

केन विलियमसन ने 18वां आईपीएल अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने 42 गेंदों में यह आंकड़ा छुआ। विलियमसन ने 16वां ओवर करने आए फर्ग्यूसन पर सिक्स लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की। इसके अलावा उन्होंने ओवर में एक चौका और लगाया।

SRH vs GT Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद 129/1 (16 ओवर)
 

Apr 11, 2022  |  10:54 PM (IST)
राशिद खान के चार ओवर समाप्त

राशिद खान के चार ओवर समाप्त हो चुका है। उन्होंने अपने आखिरी और पारी के 15वें ओवर में 8 रन दिए। पूरने पांच और विलियमसन ने दो रन बनाए। इसके अलावा एक रन लेग बाई का आया।

SRH vs GT Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद 116/1 (15 ओवर)
 

Apr 11, 2022  |  10:48 PM (IST)
त्रिपाठी की जगह निकोलस पूरन उतरे

राहुल त्रिपाठी ने राहुल तेवतिया द्वारा फेंगे गए 14वें ओवर की पहली गेंद पर सिक्स जमाया, लेकिन इसके बाद वह पैर में तकलीफ की वजह से कराह हुए नजर आए। ऐसे में फीजियो आए और त्रिपाठी को मैदान से बाहर ले गए। उनकी जगह बल्लेबाजी के लिए निकोलस पूरन उतरे हैं। पूरन 2 और विलियमसन 44 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

SRH vs GT Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद 108/1 (14 ओवर)
 

Apr 11, 2022  |  10:39 PM (IST)
हार्दिक पांड्या ने लुटाए 16 रन

कप्तान हार्दिक पांड्या 13वें ओवर में काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 16 रन लुटा डाले। विलियमसन ने दूसरी और तीसरी गेंद पर सिक्स जड़ा और चौथी गेंद पर दो रन दौड़कर लिए। वहीं, विलियमसन ने पांचवीं गेंद पर और त्रिपाठी ने छठी गेंद पर एक रन लिया।

SRH vs GT Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद 98/1 (13 ओवर)

Apr 11, 2022  |  10:31 PM (IST)
राशिद खान ने किफायती ओवर फेंका

स्पिनर राशिद खान ने 12वें ओवर में किफायती बॉलिंग की, जिसमें सिर्फ 4 रन आए। विलियमसन और त्रिपाठी ने दो-दो रन जुटाए।

SRH vs GT Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद 82/1 (12 ओवर)

Apr 11, 2022  |  10:27 PM (IST)
लॉकी फर्ग्‍यूसन ने अच्छा ओवर निकाला

तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्‍यूसन ने 11वें ओवर में अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने कुल तीन रन दिए, जिसमें दो रन लेग बाई के आए। वहीं, एक रन त्रिपाठी ने बनाया।

SRH vs GT Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद 78/1 (11 ओवर)
 

Apr 11, 2022  |  10:23 PM (IST)
हैदराबाद ने छुआ 75 का आंकड़ा

10 ओवर का खेल समाप्त हो गया है, जिसके बाद हैदराबाद ने 75 का आंकड़ा छू लिया है। 10वें ओवर में नालकंडे ने 9 रन दिए। विलियमसन 25 और त्रिपाठी 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।

SRH vs GT Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद 75/1 (10 ओवर)
 

Apr 11, 2022  |  10:16 PM (IST)
राशिद ने अभिषेक का शिकार

गुजरात को पहली सफलता लेग स्पिनर राशिद खान ने दिलाई है। उन्होंने नौवें ओवर की पांचवीं गेंद पर अभिषेक शर्मा को पवेलियन की राह दिखाई। वह पुल करना चाहते थे लेकिन डीप मिडविकेट पर साई सुदर्शन को कैच थमा बैठे। उन्होंने 32 गेंदों में 6 चौकों की बदौलत 42 रन की पारी खेली। विलियमसन 22 और राहुल त्रिपाठी 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

SRH vs GT Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद 66/1 (9 ओवर)
 

Apr 11, 2022  |  10:12 PM (IST)
हार्दिक ने दर्शन नालकंडे को सौंपी गेंद

कप्तान हार्दिक पांड्या आठवें ओवर में दर्शन नालकंडे को गेंद सौंपी। उन्होंने 7 रन दिए। अभिषेक ने पांच और विलियमसन ने 2 रन जुटाए। अभिषेक 37 और विलियमसन 21 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं।

SRH vs GT Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद 58/0 (8 ओवर)
 

Apr 11, 2022  |  10:06 PM (IST)
सनराइजर्स का पचासा हुआ कंप्लीट

चार ओवर में 11 रन बनाने वाली सनराइजर्स काा सातवां ओवर खत्म होने के बाद पचासा कंप्लीट हो चुका है। सातवां ओवर राशिद खान ने फेंका, जिसमें 9 रन आए। इस दौरान अभिषेक ने एक चौका भी जड़ा।

SRH vs GT Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद 51/0 (7 ओवर)
 

Apr 11, 2022  |  10:00 PM (IST)
 अभिषेक ने फर्ग्यूसन पर चार चौके ठोके

धीमी शुरुआत करने वाले अभिशेक ने छठे ओवर में बेहद आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने लॉकी फर्ग्यूसन पर चार चौके ठोके दिए। उन्होंने पहली, दूसरी, तीसरी और पांचवीं गेंद को बाउंड्री के पार भेजा। अभिषेक 24 और विलियमसन 18 के निजी स्कोर पर हैं।

SRH vs GT Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद 42/0 (6 ओवर)
 

Apr 11, 2022  |  09:54 PM (IST)
केन विलियमसन ने अपने हाथ खोले 

केन विलियमसन ने पांचवां ओवर करने आए शमी के खिलाफ अपने हाथ खोले। उन्होंने पहली गेंद पर डीप मिडविकेट पर चौका और दूसरी गेंद पर डीप स्क्वेयर लेग की दिशा में छक्का जड़ा। 

SRH vs GT Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद 25/0 (5 ओवर)

Apr 11, 2022  |  09:50 PM (IST)
हार्दिक ने फिर शानदार ओवर डाला

हार्दिक पांड्या ने फिर शानदार ओवर डाला है। उन्होंने चौथे ओवर में चार रन खर्च किए। अभिषेक और विलियिसम ने दो-दो रन जुटाए।

SRH vs GT Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद 11/0 (4 ओवर)

Apr 11, 2022  |  09:43 PM (IST)
शमी ने एक और अच्छा ओवर निकाला

शमी ने एक और अच्छा ओवर निकाला है। उन्होंने तीसरे ओवर में केवल 2 रन दिए। विलियमसन ने पहली गेंद जबकि अभिषेक ने अंतिम गेंद पर रन लिया।

SRH vs GT Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद 7/0 (3 ओवर)

Apr 11, 2022  |  09:40 PM (IST)
पांड्या ने बेहतरीन गेंदबाजी की

दूसरे ओवर में कप्तान हार्दिक पांड्या ने खुद गेंद थामी और बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने महज 1 रन दिया, जो विलियमसन ने पांचवीं गेंद पर बनाया।

SRH vs GT Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद 5/0 (2 ओवर)

Apr 11, 2022  |  09:33 PM (IST)
लक्ष्य का पीछा करने उतरे विलियमसन-अभिषेक

गुजरात की तरफ से लक्ष्य का पीछा करने के लिए कप्तान केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा आए हैं। वहीं, गुजरात के लिए पहला ओवर अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने डाला. जिसमें 4 रन आए। विलियमसन ने तीन और अभिषेक ने एक रन बनाया।

SRH vs GT Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद 4/0 (1 ओवर)