LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

IPL 2022 Eliminator, LSG vs RCB: रजत पाटीदार के शतकीय तूफान में उड़ी लखनऊ टीम, बैंगलोर ने 14 रन से जीता एलिमिनेटर

IPL 2022, Lucknow Super giants vs Royal Challengers Bangalore Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को धूल चटाई।

Lucknow Super giants vs Royal Challengers Bangalore
Lucknow Super giants (LSG) vs Royal Challengers Bangalore (RCB)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का एलिमिनेटर मुकाबला अपने नाम कर लिया है। बैंगलोर ने बुधवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को 14 रन से मात दी। आरसीबी ने रजत पाटीदार (नाबाद 112) की शतकीय पारी के दम पर 207 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में एलएसजी निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन ही बना सकी। लखनऊ के लिए सर्वाधिक रन कप्तान केएल राहुल (79) ने बनाए। बता दें कि जीत दर्ज करने के बाद बैंगलोर की टीम क्वालीफायर-2 में पहुंच गई है, जहां शुक्रवार को उसकी टक्कर राजस्थान रॉयल्स (आरआर) से होगी। अब जो भी टीम क्वालीफायर-2 में बारी मारेगी, वो फाइनल में  गुजरात टाइटन्स से भिड़ेगी।

लखनऊ टीम ने की खराब शुरुआत

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही। क्विंटन डिकॉक (5 गेंदों में 6) पहले ओवर में मोहम्मद सिराज का शिकार बन गए। केएल राहुल ने दूसरे विकेट के लिए मनन वोहरा के साथ 33 रन की पार्टनरशिप की। वोहरा को पांचवें ओवर में जोश हेजलवुड ने आउट किया। उन्होंने 11 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 19 रन बनाए। इसके बाद राहुल ने दीपक हुड्डा के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लए 96 रन की साझेदारी कर टीम को 135 के पार पहुंचाया। हुड्डा को 15वें ओवर में बोल्ड कर वनिंदु हसरंगा ने पवेलियन भेजा।

राहुल-क्रुणाल एक ही ओवर में आउट

मार्कस स्टोइनिस से लखनऊ को काफी उम्मीदें थी पर वह बड़ी पारी नहीं खेल सके। उन्होंने 9 गेंदों में केवल 9 रन बनाए। उन्हें हर्षल पटेल ने 18वें ओवर में अपना शिकार बनाया। हेजलवुड ने एलएसजी को राहुल और क्रुणाल पांड्या के तौर पर 19वें ओवर में दो बड़े झटके दिए, जिससे उसके खेमे में सन्नाट पसर गया। राहुल चौथी गेंद पर शॉर्ट फाइन लेग पर शाहबाज के हाथों लपके गए। उन्होंने 58 गेंदों में 3 चौकों और 5 छक्कों के दम पर 78 रन की पारी खेली। वहीं, क्रुणाल सामने की दिशा में शॉट लगाने के चक्कर में कॉट एंड बोल्ड हो गए। उनका खाता नहीं खुला। ऐविन लुईस 2 और दुष्मंथा चमीरा 11 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

ऐसा रहा बैंगलोर की पारी का हाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 207 रन बनाए। आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और फाफ डुप्लेसी बिना खाता खोले पहले ओवर में आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली और रजत पाटीदार ने दूसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े। कोहली नौवें ओवर में आवेश खान का शिकार बने। उन्होंने 24 गेंदों में 2 चौकों के जरिए 25 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल (10 गेंदों में 9) तीसरे बल्लेबाज के तौर पर पवेलियन लौटे। उन्हें क्रुणाल पांड्या ने 11वें ओवर में आउट किया।

पाटीदार-कार्तिक ने की अहम साझेदारी

महिपाल लोमरोर (9 गेंदों में 14) भी टिककर नहीं खेल सके। उन्हें रवि बिश्नोई ने 14वें ओवर में पवेलियन भेजा। यहां से पाटीदार और दिनेश कार्तिक ने मोर्चा संभाला और अंत तक टिके रहे। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 92 रन की अटूट साझेदारी की। पाटीदार ने 52 गेंदों में 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 112 रन बनाए। यह उनके आईपीएल करियर का पहला शतक है। वहीं, कार्तिक ने 23 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के के दम पर नाबाद 37 रन की पारी खेली।

Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bangalore Playing 11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज।

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, ऐविन लुईस, दीपक हूडा, क्रुणाल पांड्या, मनन वोहरा, मार्कस स्टोइनिस, मोहसिन खान, आवेश खान, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, ।

May 26, 2022  |  12:26 AM (IST)
आरसीबी ने बैंगलोर को दी शिकस्त

बैंगलोर ने लखनऊ के खिलाफ एलिमिनेटर मैच 14 रन से जीत लिया है। एलएसजी को हर्षल पटेल द्वारा किए गए 20वें ओवर में जीत के लिए 24 रन चाहिए थे लेकिन टीम 9 रन ही जुटा सकी। ऐविन लुईस 2 और दुष्मंथा चमीरा 11 रन बनाकर नाबाद रहे।

LSG vs RCB Live Score: लखनऊ - 193/6 (20 ओवर)

May 26, 2022  |  12:10 AM (IST)
हेजलवुड के जाल में फंसे केएल राहुल

लखनऊ का पांचवां विकेट केएल राहुल के रूप में गिरा। राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 58 गेंदों में 3 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत 79 रन की पारी खेली। उन्हें हेजलुवड ने 19वें ओवर की चौथी गेंद पर अपने जाल में फंसाया। राहुल ने बाउंड्री के तलाश में शॉर्ट फाइन लेग पर शाहबाज को कैच दे दिया। इसके बाद हेजलवुड ने पांचवीं गेंद पर क्रुणाल पांड्या (0) को कॉट एंंड बोल्ड किया।

LSG vs RCB Live Score: लखनऊ - 184/6 (19 ओवर)

May 26, 2022  |  12:01 AM (IST)
नहीं चला स्टॉयनिस का बल्ला

आरसीबी को चौथी सफलता मार्कस स्टॉयनिस के रूप में मिली। स्टॉयनिस का बल्ला नहीं चला और वह 9 गेंदों में 9 रन बनाने के बाद हर्षल पटेल का शिकार बन गए। उन्होंने 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर डीप कवर की दिशा में पाटीदोर को कैच थमाया। राहुल 78 और ऐविन लुईस 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

LSG vs RCB Live Score: लखनऊ - 175/4 (18 ओवर)

May 25, 2022  |  11:52 PM (IST)
लखनऊ को 18 गेंदों में 41 रन की जरूरत

लखनऊ को जीत के लिए अब 18 गेंदों में 41 रन की जरूरत है। राहुल लगातार खुलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने 17वें ओवर में भी चौका और छक्का जड़ा। 

LSG vs RCB Live Score: लखनऊ - 167/3 (17 ओवर)

May 25, 2022  |  11:47 PM (IST)
बल्लेबाजी के लिए आए स्टॉयनिस

हुड्डा के आउट होने पर बल्लेबाजी के लिए मार्कस स्टॉयनिस उतरे हैं। स्टॉयनिस सात रन बना चुके हैं। वहीं, राहुल 65 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

LSG vs RCB Live Score: लखनऊ - 153/3 (16 ओवर)

May 25, 2022  |  11:40 PM (IST)
अर्धशतक से चूके दीपक हुड्डा

आरसीबी को तीसरा झटका दीपक हुड्डा के तौर पर लगा। हुड्डा ने टिककर बल्लेबाजी की लेकिन वह अर्धशतक से चूके गए। उन्होंने 26 गेंदों का सामना करने के बाद 45 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका और 4 सिक्स लगाए। हुड्डा को 15वें ओवर की चौथी गेंद पर स्पिनर वनिंदु हसरंगा ने बोल्डक किया। हुड्डा पहली और तीसरी गेंद पर सिक्स जड़ने के बाद फिर से बड़ा शॉट जमाने के प्रयास में थे पर गच्चा खा गए।

LSG vs RCB Live Score: लखनऊ - 143/3 (15 ओवर)

May 25, 2022  |  11:34 PM (IST)
केएल राहुल ने जड़ा अर्धशतक

केएल राहुल (57*) ने अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने 14वें ओवर की पहली गेंद पर सिक्स मारकर फिफ्टी पूरी की। यह उनके आईपीएल करियर का 31वां अर्धशथक है। राहुल के अलावा हुड्डा ने पांचवीं गेंद पर छक्का ठोके। यह ओवर हेजलवुड ने किया।

LSG vs RCB Live Score: लखनऊ - 125/2 (14 ओवर)

May 25, 2022  |  11:27 PM (IST)
थमी लखनऊ के रनों की रफ्तार

लखनऊ के रनों की रफ्तार थोड़ी थम गई है। टीम को आखिरी चौका 11वें ओवर की पहली गेंद पर मिला था, जिसके बाद केवल सिंगल और डबल आए हैं। राहुल 48 और हुड्डा 26 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं।

LSG vs RCB Live Score: लखनऊ - 109/2 (13 ओवर)

May 25, 2022  |  11:22 PM (IST)
लखनऊ का सैकड़ा हुआ कंप्लीट

12 ओवर में लखनऊ की टीम ने सैकड़ा पार कर लिया है। हर्षल ने इस ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए महज 4 रन दिए। हर्षल ने दूसरा ओवर ऐसा डोला, जिसमें कोई चौका नहीं गया।

LSG vs RCB Live Score: लखनऊ - 102/2 (12 ओवर)

May 25, 2022  |  11:19 PM (IST)
राहुल-हुड्डा के बीच 50 रन की साझेदारी

राहुल और हुड्डा के बीच तीसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हो चुकी है। 11वें ओवर में शहबाज ने 9 रन दिए, जिसमें एक वाइड भी थी। राहुल ने चौका समेत 6 और हुड्डा ने 2 रन बनाए। राहुल 43 और हुड्डा 21 रन बनाकर टिके हैं।

LSG vs RCB Live Score: लखनऊ - 98/2 (11 ओवर)

May 25, 2022  |  11:14 PM (IST)
हर्षल पटेल ने केवल 5 रन खर्च किए

तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने 10वें ओवर में केवल 5 रन खर्च किए। हुड्डा ने चार और राहुल ने एक रन बनाया। यहां से लखनऊ को जीत के लिए 119 रन की जरूरत है।

LSG vs RCB Live Score: लखनऊ - 89/2 (10 ओवर)

May 25, 2022  |  11:06 PM (IST)
आरसीबी को विकेट की तालश

राहुल और हुड्डा संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और बैंगलोर के गेंदबाजों का बखूबी सामना कर हैं। दोनों के बीच 40 रन से अधिक की साझेदारी हो चुकी है। राहुल 34 और हुड्डा 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।

LSG vs RCB Live Score: लखनऊ - 84/2 (9 ओवर)

May 25, 2022  |  11:00 PM (IST)
दीपक हुड्डा ने खोले अपने हाथ

हुड्डा ने आठवां ओवर करने आए शाहरबाज के खिलाफ अपने हाथ खोले। उन्होंने पांचवीं गेंद पर एक्‍स्‍ट्रा कवर के ऊपर से शानदार सिक्स जड़ा। वह 15 रन बनाकर टिके हैं। राहुल 31 के निजी स्कोर पर हैं।

LSG vs RCB Live Score: लखनऊ - 79/2 (8 ओवर)

May 25, 2022  |  10:55 PM (IST)
हसरंगा ने किफायती ओवर डाला

वनिंदु हसरंगा ने सातवें ओवर में किफायती गेंदबाजी की, जिसमें सिर्फ 5 रन गए। राहुल ने तीन और हुड्डा ने 2 रन जुटाए।

LSG vs RCB Live Score: लखनऊ - 67/2 (7 ओवर)

May 25, 2022  |  10:53 PM (IST)
पावर प्ले में 60 के पार लखनऊ

मोहम्मद सिराज द्वारा डाले गए छठे ओवर में राहुल ने 17 रन जुटाए। उन्होंने पहली गेंद पर चौका, दूसरी और चौथी पर सिक्स जड़ा। इसके अलावा उन्होंने अंतिम गेंद पर एक रन बनाया। राहुल 26 और दीपक हुड्डा 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।

LSG vs RCB Live Score: लखनऊ - 62/2 (6 ओवर)

May 25, 2022  |  10:46 PM (IST)
मनन वोहरा बने हेजलवुड का शिकार

लखनऊ को दूसरा झटका मनन वोहरा के रूप में लगा। डिकॉक के जाने के बाद बैटिंग के लिए आए वोहरा ने कुछ अच्छे शॉट लगाए पर वह बड़ी पारी नहीं खेल सके। उन्होंने 11 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 19 रन बनाए। उन्हें जोश हेजलवुडे ने पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर शाहबाज अहमद के हाथों लपकवाया।

LSG vs RCB Live Score: लखनऊ - 45/2 (5 ओवर)

May 25, 2022  |  10:38 PM (IST)
वोहरा ने चौका और छक्का ठोका

मनन वोहरा ने चौथे ओवर में अपने हाथ खोले। उन्होंने पहली गेंद पर चौका और दूसरी गेंद पर छक्का ठोका। वोहरा और राहुल 9-9 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

LSG vs RCB Live Score: लखनऊ - 31/1 (4 ओवर)

May 25, 2022  |  10:36 PM (IST)
खुलकर नहीं खेल पा रहे राहुल-मनन

राहुल और मनन खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं। सिराज ने तीसरे ओवर में 7 रन दिए, जिसमें 2 रन वाइड के थे। राहुल ने दौड़कर 4 और मनन ने एक रन लिया।

LSG vs RCB Live Score: लखनऊ - 20/1 (3 ओवर)

May 25, 2022  |  10:35 PM (IST)
जोश हेजलवुड ने अच्छा ओवर निकाला

तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने दूसरे ओवर में अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने केवल 5 रन दिए। केएल राहुल ने 4 और मनन वोहरा ने एक रन जुटाया।

LSG vs RCB Live Score: लखनऊ - 13/1 (2 ओवर)

May 25, 2022  |  10:23 PM (IST)
लखनऊ ने की खराब शुरुआत

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने खराब शुरुआत की। क्विंटन डिकॉक 5 गेंदों में 6 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। उन्हें मोहम्मद सिराज ने पहले ओवर की अंतिम गेंद पर आउट किया। डिकॉक पांचवीं गेंद पर सिक्स जड़ने के बाद अगली गेंद को मिडऑन के ऊपर से मारने चाहते थे लेकिन फाफ डुप्लेसी के हाथों लपके गए। 

LSG vs RCB Live Score: लखनऊ - 8/1 (1 ओवर)