पांच बार आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुकी मुंबई इंडिंयस की 15वें सीजन में हालत खस्ता होती जा रही है। मुंबई जीत को तरस गई है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के हाथों 7 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा। एमआई की मौजूदा सीजन में यह लगातार चौथी हार है। वहीं, आरसीबी ने पहले मैच गंवाने के बाद जीत की हैट्रिक लगाई है। मुंबई ने 152 रन का टारगेट दिया था, जिसे बैंगलोर ने 3 तीन विकेट के नुकसान पर 18.3 ओवर में हासिल कर लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर ने अच्छा आगाज किया। कप्तान फाफ डुप्वेसिस और अनुज रावत ने पहले विकेट के लिए 50 रन की पार्टनरशिप की। हालांकि, डुप्लेसिस अपने अंदाज में नजर नहीं आए और वह 24 गेंदों में सिर्फ 16 रन ही बना सके। उन्हें उनादकट ने नौवें ओवर में पवेलियन भेजा। इसके बाद रावत ने विराट कोहली के साथ मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की। रावत 17वें ओवर में रमनदीप सिंह की डायरेक्ट हिट पर रन आउट हुए। उन्होंने 47 गेंदों में 2 चौकों और 6 छक्कों के दम पर 66 रन की पारी खेली। वहीं, कोहली 19वें ओवर की पहली गेंद पर ब्रेविस का शिकार बने। उन्होंने 36 गेंदों में 5 चौकों के जरिए 48 रन जुटाए।
मुंबई के लिए सूर्यकुमार का चला बल्ला
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज करने उतरी मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 151 रन जुटाए। ईशान किशन (26) और रोहित शर्मा (26) ने मुंबई को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। हालांकि, अच्छे आगाज के बावजूद मुंबई की टीम लड़खड़ा गई। डेवाल्ड ब्रेविस (8), तिलक वर्मा (0), कीरोन पोलार्ड (0) और रमनदीन सिंह (6) का बल्ला खामोश रहा।
ऐसे में सूर्यकुमार यादव ने एक छोर संभाले रखा और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने सातवें विकेट के लिए जयदेव उनादकट (14 गेंदों में नाबाद 13) के साथ 72 रन की अटूट साझेदारी की। सूर्यकुमार 37 गेंदों में 5 चौकों और 6 छक्कों की बदौलत 68 रन बनाकर नाबाद रहे। बैंगलोर के लिए वनिन्दु हरसंग और हर्षल पटेल ने दो-दो जबकि आकाश दीप ने एक विकेट चटकाया। मुंबई का एक खिलाड़ी रन आउट होकर पवेलियन लौटा।
आरसीबी ने जीता टॉस, किया गेंदबाजी का फैसला
मुंबई इंडियन्स के खिलाफ आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। मुंबई ने जयदेव उनादकट और रमनदीप सिंह को मौका दिया। आसीबी की टीम में ग्लैन मैक्सेवल की वापसी हुई। डेनियल सैम्स और टिम डेविड को मुंबई ने एकादश से बाहर कर दिया।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग 11: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड विली, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वनिन्दु हसरंगा, मोहम्मद सिराज , आकाशदीप।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, कीरोन पोलार्ड, रमनदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, बासिल थंपी, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह।