IPL 2021, RR vs RCB Match Highlights: विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को बुधवार को खेले गए मुकाबले में 7 विकेट के अंतर से मात देकर अंक तालिका में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। राजस्थान द्वारा जीत के लिए दिए 150 रन के लक्ष्य को आरसीबी ने 17 गेंद और 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही विराट कोहली की आरसीबी के 11 मैच में 7 जीत के साथ 14 अंक हो गए हैं और वो चेन्नई और दिल्ली के बाद तीसरे पायदान पर बनी हुई है। राजस्थान के लिए सातवीं हार के बाद प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं धूमिल हो गई हैं।
पहले विकेट के लिए विराट पडिक्कल ने जोड़े 48 रन
जीत के लिए 150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी। 48 के स्कोर पर पडिक्कल आउट हो गए। मुस्तफिजुर रहमान ने पडिक्कल को छठे ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ड कर दिया। उन्होंने 17 गेंद में 22 रन बनाए। 5.3 ओवर में बेंगलोर ने अपने 50 रन पूरे कर लिए। पडिक्कल के आउट होने के बाद विराट कोहली और श्रीकर भरत ने पारी को आगे बढाया। लेकिन 58 के स्कोर पर विराट कोहली 20 गेंद में 25 रन की पारी खेलकर रन आउट हो गए।
मैक्सवेल-भरत ने जीत के मुहाने तक पहुंचाया
58 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद ग्लेन मैक्सवेल और श्रीकर भरत ने मोर्चा संभाला। भरत ने अपना आक्रामक रुख जारी रखा। मैक्सवेल और भरत की जोड़ी ने 13 ओवर में टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया। दोनों के बीच 39 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी इसके बाद पूरी हुई। 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर भरत 35 गेंद में 44 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। मुस्तफिजुर की गेंद पर वो अनुज रावत के हाथों लपके गए। जब भरत आउट हुए तब आरसीबी का स्कोर 16 ओवर में 127/3 रन था।
मैक्सवेल ने मॉरिस की जमकर की धुनाई
भरत के आउट होने के बाद 17वें ओवर में मैक्सवेल ने 17वें ओवर में क्रिस मॉरिस के खिलाफ हल्ला बोल दिया और 6 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन जड़कर राजस्थान की बराबरी पर पहुंचा दिया और 18वें ओवर की पहली गेंद पर एबी डिविलियर्स ने चौका जड़कर टीम को जीत दिला दी। मैक्सवेल ने 30 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इस दौरान 6 चौके और 1 छक्का जड़ा। अंत में मैक्सवेल 50* और डिविलियर्स 4* रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान के सबसे सफल गेंदबाद मुस्तफिजुर रहमान रहे उन्होंने 2 विकेट लिए। उनके अलावा किसी और गेंदबाज को सफलता नहीं मिली।
आरसीबी ने जीता टॉस पहले गेंदबाजी का फैसला
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने राजस्थान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। आरसीबी ने अपनी एकादश में एक बदलाव किया है और काइल जैमिसन की जगह बांए हाथ के तेज गेंदबाज जॉर्ज गार्टन का एकादश में शामिल किया है। वहीं राजस्थान ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
राजस्थान की शानदार शुरुआत
राजस्थान के लिए पारी का आगाज करने आई यशस्वी जायसवाल और एविन लुईस की जोड़ी ने ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए अपनी टीम को 4.5 ओवर में पचास रन के पार पहुंचा दिया। पॉवर प्ले में राजस्थान ने 6 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 56 रन बना लिए थे। 77 रन के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल 31 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद एविन लुईस ने 31 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। 11 ओवर में राजस्थान ने 1 विकेट पर 100 रन बना लिए थे।
गेंदबाजों ने कराई आरसीबी की वापसी
अच्छी शुरुआत के बाद राजस्थान की टीम ने 11 ओवर में 100 रन के आंकड़े को 1 विकेट खोकर पार कर लिया था लेकिन उसके बाद आरसीबी के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विकेटों की झड़ी लगा दी। अंतिम 9 ओवर में आरसीबी के गेंदबाजों ने राजस्थान के बल्लेबाजों को केवल 49 रन बनाने दिए और 8 विकेट झटक लिए। पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ हैट्र्रिक लेने वाले हर्षल पटेल ने पारी के आखिरी ओवर में तीन विकेट झटके।
हर्षल पटेल रहे आरसीबी के सबसे सफल गेंदबाज
राजस्थान के लिए एविन लुईस ने सबसे ज्यादा 58 रन की पारी खेली वहीं जायसवाल ने 31 रन बनाए। आरसीबी के लिए हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं युजवेंद्र चहल और शाहबाज अहमद ने 2-2 विकेट लिए। डेनियल क्रिस्टन और जॉर्ज गार्टन को 1-1 सफलता मिली।
IPL 2021, RR vs RCB Score: यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:
विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, डेनियल क्रिश्चियन, जॉर्ज गार्टन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
राजस्थान रॉयल्स:
संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, चेतन सकारिया, कार्तिक त्यागी, मुस्तफिजुर रहमान।
राजस्थान बनाम बेंगलोर Head to Head
राजस्थान और आरसीबी के बीच आईपीएल इतिहास में अबकर कुल 24 मुकाबले हुए हैं जिसमें से 10 में राजस्थान को और 11 में आरसीबी को जीत मिली है। वहीं 2 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला और एक रद्द हो गया। यूएई में दोनों के बीच अबतक कुल 3 मुकाबले हुए हैं जिसमें से एक में राजस्थान रॉयल्स और 2 में विराट सेना विजयी हुई है।
पहले चरण में ऐसा रहा था मुकाबला
मौजूदा सीजन में भी दोनों टीमों के बीच एक भिड़ंत हो चुकी है। जिसमें भी बाजी विराट कोहली की आरसीबी के हाथ लगी। उस मैच में राजस्थान ने जीत के लिए आरसीबी को जीत के लिए 178 रन का लक्ष्य दिया था जिसे उसने विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल के बीच हुई 181 रन की नाबाद साझेदारी की बदौलत हासिल कर लिया था। विराट ने 47 गेंद में 72 और पडिक्कल ने 52 गेंद में 101 रन की पारी खेली थी।