पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर ने कुछ ही समय पहले संन्यास का ऐलान किया। इसके साथ ही उनके 15 साल लंबे क्रिकेट करियर पर विराम लग गया।
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर ने कुछ ही समय पहले संन्यास का ऐलान किया। इसके साथ ही उनके 15 साल लंबे क्रिकेट करियर पर विराम लग गया।
34 वर्षीय मीर ने अपने करियर में पाकिस्तान के लिए कुल 226 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। साल 2009 से 2017 वो पाकिस्तानी टीम की कप्तान रहीं और 137 मैचों में टीम की कमान संभाली।
बतौर ऑलराउंडर खेलने वाली सना ने पाकिस्तान के लिए 120 वनडे मैचों में 151 विकेट लिये जबकि 106 टी20 मैचों में 89 विकेट चटकाये। पाकिस्तान के लिये वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ियों में वो तीसरे स्थान पर हैं। उनके नाम 1630 रन दर्ज हैं।
सना ने साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ 19 साल की उम्र में डेब्यू किया था। उन्होंने 2009 में आयरलैंड के खिलाफ डब्लिन में अपना पहला टी20 मैच खेला था।
सना आखिरी बार पाकिस्तानी जर्सी में बांग्लादेश के खिलाफ लाहौर में खेलती नजर आई थीं। ये उनके करियर का आखिरी मैच साबित हुआ।
सना मीर ने अपने खेल ज्यादा खूबसूरती की वजह से भारत और दुनिया में सुर्खियां बटोरी। संन्यास के बाद सना ने कहा, 'पिछले कुछ महीने में मुझे सोचने का मौका मिला। मुझे लगता है कि यह सही समय है। मैंने खेल और अपने देश को अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है।'
सना ने कहा, 'मैं अपने तमाम सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ियों, ग्राउंड स्टाफ और अन्य सभी सहयोगियों की शुक्रगुजार हूं। मैं अपने परिवार और सरपरस्तों को भी धन्यवाद देती हूं जिन्होंने बिना किसी शर्त मुझे सहयोग दिया और पाकिस्तान की नुमाइंदगी करने का मेरा सपना पूरा किया।'
सना मीर को ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए हालिया महिला टी20 विश्व कप के लिए पाक्स्तानी टीम में जगह नहीं दी गई थी।
सना मीर दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं।
सना मीर को पाकिस्तान की महान महिला क्रिकेटरों में से एक माना जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल