फिल्म 83 की रिलीज के मौके पर हमने 83 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे मदन लाल से बातचीत की। मदन लाल से बातचीत कर उनकी प्रतिक्रिया जानी और यह भी जाना कि उस सुनहरे पल को याद करना और वो जीत उनके लिए कितनी खास है। फिल्म में कपिल देव का किरदार निभा रहे बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के एक्टिंग पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी।
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म 83 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। कबीर खान के निर्देशन में बनी ये फिल्म भारतीय क्रिकेट के स्वर्णिम काल को दिखाती है जब भारत ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता था। यह फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा सन 1983 में जीते वर्ल्ड कप की कहानी पर केंद्रित है। रणवीर सिंह ने फिल्म में कपिल देव की भूमिका निभाई है जो उस समय भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे। कोरोना वायरस की वजह से लंबे समय से यह फिल्म रिलीज की राह देख रही थी। फिल्म में दीपिका पादुकोण, पंकज त्रिपाठी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल