Delhi: शाहीन बाग ड्रग्स केस में बड़ा खुलासा, दुबई में बैठा मास्टरमाइंड शाहिद कर रहा था रैकेट को ऑपरेट

दिल्ली के शाहीन बाग ड्रग्स केस में बड़ा खुलासा हुआ है। टाइम्स नाउ नवभारत को मिली विशेष जानकारी में पता चला है कि दुबई में बैठा शाहिद एक ड्रग्स रैकेट को संचालित कर रहा था।

Big disclosure in Delhi Shaheen Bagh drugs case, Dubai-based Shaheed Ahmed is the mastermind
शाहीन बाग ड्रग्स केस में बड़ा खुलासा,मास्टरमाइंड निकला शाहिद 
मुख्य बातें
  • शाहीन बाग ड्रग्स केस में बड़ा खुलासा, दुबई में रहने वाला शाहीद अहमद है मास्टरमाइंड
  • शाहीन बाग औऱ जामिया से पकड़ी गई थी ड्रग्स की बड़ी खेप
  • इस मामले में अभी तक हो चुकी है 4 लोगों की गिरफ्तारी

Shaheen Bagh Drugs Case: दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में 400 करोड़ ड्रग्स केस में बड़ा खुलासा हुआ है। नार्को टेटर के इस इंटरनेशनल रैकेट के मास्टरमाइंड का पता चल गया है।TIMES NOW नवभारत को मिली EXCLUSIVE जानकारी के मुताबिक दुबई में बैठे मास्टरमाइंड शाहिद अहमद उर्फ बड़ा अहमद इस रैकेट को ऑपरेट कर रहा था। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी हैदर से शाहिद अहमद फोन के जरिए संपर्क में रहता था। करीब 8 साल से शाहिद कपड़े के बिजनेस के नाम पर में दुबई में सैटल है और वहीं से इस काले धंधे को ऑपरेट कर रहा है। 

 शाहीन बाग ड्रग्स केस अपडेट

  1. अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार, 2 अफगान, 2 भारतीय नागरिक
  2. 7 दिन की रिमांड में सभी आरोपी,चारों आरोपियों से  NCB की पूछताछ 
  3. किसी भी वक्त 5वीं गिरफ्तारी, मास्टरमाइंड के नाम का खुलासा 
  4. मास्टरमाइंड का नाम शाहिद अहमद, दुबई में बैठा है शाहिद अहमद  

दिल्ली के बाद पंजाब में भी ड्रग्स का कंसाइनमेंट बरामद, कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा समेत तीन लोग गिरफ्तार

पकड़ी गई थी 50 किलो हेरोइन

आपको बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दक्षिणी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में एक घर से करीब 50 किलोग्राम हेरोइन जब्त होने के मामले की जांच का दायरा बढ़ाते हुए शुक्रवार को तीन और लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। गुरुवार को ही जामिया नगर के शाहीन बाग इलाके में छापेमारी के बाद उच्च गुणवत्ता की करीब 50 किग्रा हेरोइन जब्त की गयी थी। मादक पदार्थ को फ्लिपकार्ट और अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों के गत्ते के बने पैकेटों में रखा गया था।

एनसीबी ने छापेमारी की इस कार्रवाई के बाद अफगानिस्तान से भारत में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का खुलासा करने का भी दावा किया है। जब्त की गई हेरोइन अफगानिस्तान से तस्करी कर लाई गई थी और नकदी हवाला के जरिये लाये जाने का संदेह है।

दिल्ली में NCB को मिली बड़ी कामयाबी, ड्रग्स के इंडो-अफगान सिंडिकेट का खुलासा, 400 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद

अगली खबर