Chhattisgarh: टीचर ने छात्राओं से मांगा सेक्सुअल फेवर और कहा- चिकन लेकर आओ

क्राइम
लव रघुवंशी
Updated Dec 09, 2019 | 00:50 IST

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के जशपुर के एक टीचर पर आरोप है कि उसने लड़कियों से परीक्षा में मदद करने के लिए शारीरिक संबंध बनाने और चिकन लाने को कहा। इसके साथ ही उसने उन्हें धमकी भी दी।

Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ की छात्राओं ने टीचर पर लगाए गंभीर आरोप 

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक शिक्षक पर गंभीर आरोप लगे हैं। छात्राओं ने आरोप लगाया है कि टीचर ने परीक्षा में पास करने के लिए उनसे फिजिकल रिलेशन बनाने की बात की साथ ही चिकन लाने की भी मांग की। छात्राओं ने कहा कि शिक्षक उन्हें धमकी देता है कि अगर उन्होंने उसकी मांगों को पूरा नहीं किया तो वह उन्हें परीक्षा में फेल कर देगा और उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

एक छात्रा ने कहा, 'उन्होंने कहा कि मुझे उनकी शारीरिक जरूरतों को पूरा करना है। वह मुझसे सेक्सुअल फेवर मांग रहा था। उसने चिकन भी मांगा।'

एक और छात्रा ने कहा, 'उसने कहा कि मुझे उसके लिए चिकन लाना पड़ेगा, अन्यथा परिणाम मेरे लिए अच्छे नहीं होंगे। वह मेरे मोबाइल पर मैसेज भी भेजता है और कहता था कि मैंने उससे बात क्यों नहीं की।' 

छात्राओं के एक समूह ने कहा, 'उन्होंने कहा कि अगर हम उनकी मांगों को पूरा करते हैं, तो वे हमें इतिहास की परीक्षा में नकल करने देंगे।'

जब इस बारे में शिक्षक से पूछा गया तो उसने दावों से इनकार किया और कहा कि वह छात्रों का मनोरंजन करता है। टीचर ने कहा, 'मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा। कभी-कभी मैं सिर्फ छात्रों का मनोरंजन करता था। बस इतना ही।' 

इस बीच, जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने कहा कि वह मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में आया है। मैं इस पर रिपोर्ट मांगूंगा। मैं जल्द से जल्द शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करूंगा। मामला बहुत गंभीर है।

अगली खबर