वेब सीरीज ‘तांडव' में हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप,निर्देशक से होगी पूछताछ,मुंबई रवाना हुई यूपी पुलिस

क्राइम
रवि वैश्य
Updated Jan 18, 2021 | 16:42 IST

अमेजन प्राइम के वेब सीरीज तांडव में हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लग रहे हैं, सीरीज के निर्देशक से पूछताछ होगी इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस मुंबई रवाना हुई है।

tandav moovie
शुक्रवार को रिलीज हुई वेब सीरीज में कथित रूप से हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले सीन हैं 
मुख्य बातें
  • तांडव वेब सीरीज में हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप हैं
  • हजरतगंज थाने के चार पुलिसकर्मी मुंबई के लिए रवाना
  • पुलिस की ये टीम वेब सीरीज के निर्माताओं और कलाकारों से पूछताछ करेगी

अमेजन प्राइम के वेब सीरीज तांडव (Tandav) के निर्देशक और टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम मुंबई के लिए रवाना हुई है। पुलिस वेब सीरीज तांडव के निर्देशक से पूछताछ करेगी वहीं इसके पहले लखनऊ के हजरतंगत में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया और अली जीशान स्टारर वेब सीरिज ‘तांडव’ के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

लखनऊ के हजरतगंज थाने के चार पुलिसकर्मी मुंबई के लिए रवाना हुए हैं। यह पुलिस की टीम वेब सीरीज के निर्माताओं और कलाकारों से पूछताछ करेगी। आपको बता दें कि तांडव वेब सीरीज में हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप हैं।

लखनऊ के थाना हजरतगंज में एक पुलिस इंस्पेक्टर की तरफ से अमेजन प्राइम की इंडिया हेड वेब सीरीज तांडव के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मेहर और राइटर गौरव सोलंकी के खिलाफ धारा 153A, 295, 505 (1)(b), 505(2), 469, 66, 66f, 67 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई गई है। एफआईआर लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली के सब इंस्पेक्टर  की तहरीर पर लिखी गई है। 

शुक्रवार को रिलीज हुई वेब सीरीज में कथित रूप से हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले सीन हैं। वेब सीरीज के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआर दर्ज होने के बाद चार पुलिस अधिकारी जांच के लिए मुंबई गए हैं।

एफआईआर में एक विशेष समुदाय के खिलाफ भावनाएं भड़काने का आरोप

ये अधिकारी फिल्म के निर्माता-निर्देशक और कलाकारों से पूछताछ कर सकते हैं। इस एफआईआर में एक विशेष समुदाय के खिलाफ भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया गया है। एफआईआर में कहा गया है कि वेब सीरीज का इंटरनेट पर व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसकी वजह से समाज की भावनाएं आहत हो रही हैं, जिसके कारण यह मुकदमा दर्ज किया गया है।

बसपा प्रमुख मायावती ने भी किया ट्वीट

बसपा प्रमुख मायावती ने सोमवार को ट्वीट किया कि तांडव वेब सीरीज में धार्मिक एवं जातीय भावना को आहत करने वाले कुछ दृश्यों को लेकर विरोध हो रहा है। इस संबंध में जो भी आपत्तिजनक दृश्य हैं, उन्हें हटा दिया जाना उचित होगा ताकि देश में कहीं भी शान्ति, सौहार्द और आपसी भाईचारे का माहौल खराब नहीं हो।

वेब सीरीज के पहले एपिसोड में हिंदू देवी-देवताओं का गलत चित्रण

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भी वेब सीरीज 'तांडव' में हिंदू देवी-देवताओं का उपहास उड़ाने संबंधी शिकायतों का संज्ञान लिया है और ऐमजॉन प्राइम वीडियो से इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण मांगा है। थाने में रविवार रात दर्ज एफआईआर में कहा गया कि वेब सीरीज के पहले एपिसोड में हिंदू देवी-देवताओं का गलत चित्रण किया गया है जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इसमें अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल भी किया गया है, जिससे लोगों में काफी आक्रोश है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने वेब सीरीज के निर्माता-निर्देशक,लेखक समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।


 

अगली खबर