पहले डिलीवरी एजेंट पर लगाए रेप के आरोप, अब केस वापस लेना चाहती है महिला

क्राइम
Updated Oct 11, 2019 | 11:55 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

डिलीवरी एजेंट महिला के रिप्लेसमेंट ऑर्डर को लेने आया था जहां उसने कथित तौर पर महिला के साथ अभद्रता की और उसका यौन उत्पीड़न किया। अब महिला ने केस वापस लेने की बात कही है।

Rape News in Hindi
प्रतीकात्मक तस्वीर 

नोएडा: एक महिला से उसके फ्लैट पर कथित तौर पर रेप करने का मामला सामने आया था लेकिन अब महिला केस वापस लेना चाहती है। मामले पर पुलिस का कहना है कि महिला ने पहले शख्स पर रेप के आरोप लगाए थे लेकिन अब वह केस को वापस लेना चाहती है। कथित तौर पर महिला ने ई- कॉमर्स कंपनी अमेजन से मंगाए गए किसी प्रोडक्ट के रिप्लेसमेंट का ऑर्डर दिया था। सोमवार को डिलीवरी एजेंट प्रोडक्ट को लेने पहुंचा और कथित तौर पर इसी समय उसने वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस को की गई शिकायत के अनुसार डिलीवरी एजेंट के महिला को आकर्षित करने और यौन उत्पीड़न करने के बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई। नोएडा के एसपी विनीत जैसवाल ने मामले के बारे में बोलते हुए कहा, 'गुरुवार को महिला को बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। अब उसने यह कहते हुए पुलिस से केस वापस लेने के लिए कहा है कि यह शिकायत उसकी बहन ने दर्ज कराई थी।'

आगे एसपी जैसवाल ने कहा, 'डिलीवरी एजेंट को पुलिस स्टेशन बुलाकर उससे पूछताछ की गई थी, जिसके बाद उसे जाने दिया गया क्योंकि उसके खिलाफ कोई भी सबूत मौजूद नहीं थे। इसके अलावा महिला ने अमेजन कस्टमर केयर में फोन करके मामले को सुलझाने के लिए भी कहा था। जो मामले में बड़ी अटपटी बात है।'

अगली खबर