MP: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में दलित महिला संग गैंगरेप, पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट पीड़िता ने लगाई फांसी

MP Narsinghpur dalit women Gang rape:मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में जब एक गैंगरैप की पीड़िता की रिपोर्ट पुलिस ने नहीं लिखी तो पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, इस मामले से राज्य में हड़कंप मचा है।

 Madhya Pradesh Gang rape
प्रतीकात्मक फोटो 

उत्‍तर प्रदेश के हाथरस में हुए गैंगरेप की घटना के बाद मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसके बाद पुलिस पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं, नरसिंहपुर जिले के एक गांव में एक विवाहित दलित महिला ने आत्महत्या कर ली बताया जा रहा है कि इस महिला के साथ चार दिन पहले तीन लोगों ने गैंगरेप किया था, लेकिन पुलिस ने तीन दिन तक मामले के आरोपियों के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज नहीं की थी जिसके चलते उसने अपनी जान दे दी।

बताया जा रहा है कि नरसिंहपुर के एक गांव में रहने वाली दलित महिला खेत में घास काटने गई थी जब पड़ोस में रहने वाले तीन आरोपियों ने वहीं पर उसके साथ गैंगरेप किया। परिजनों का आरोप है कि वे शिकायत लिखाने के लिए गोटिटोरिया चौकी और चीचली थाने गए तो उनकी बात नहीं सुनी गई और उन्हें चक्कर लगाने पर मजबूर किया गया लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं किया, पुलिसवालों के इस असंवेदनशील रवैय्ये से परेशान पीड़िता ने घर में ही फांसी लगा दे दी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एडिशनल एसपी और एसडीओपी को हटाने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा एफआईआर नहीं लिखने वाले चौकी प्रभारी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने का निर्देश भी सीएम ने दिया है।

शासन ने एसपी से पूरी घटना पर स्पष्टीकरण मांगा गया है वहीं पुलिस ने कहा कि बताया कि सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है 


 

अगली खबर