हाथरस केस (Hathras Case) में सीबीआई (CBI) की जांच जारी है, बताया जा रहा है कि इस मामले में रोज ही नए नए खुलासे हो रहे हैं और मामले में कई मोड़ सामने आ रहे हैं।सीबीआई इस मामले में पिछले 7 दिनों से गहन पूछताछ कर रही है, इसी क्रम में इस मामले जुड़े चश्मदीद विक्रम उर्फ छोटू का बयान खासा अहम माना जा रहा है कि जिससे सीबीआई गहनता से पूछताछ कर रही है, विक्रम से सीबीआई ने दूसरे दिन भी पूछताछ की, इस मामले की सभी संभावित कड़ियों को लेकर पूछताछ जारी है ताकि मामले की असलियत सामने आ सके।
विक्रम उर्फ छोटू ने इस घटना के बारे में जो बयान दिया है वो खासा चौंकाने वाला है, विक्रम के मुताबिक जब लड़की की चीखने की आवाज सुनाई दी तो वो पास ही में अपने खेत में काम कर रहा था आवाज सुनकर जब वो मौके पर पहुंचा तो देखा कि खेत में लड़की नीचे पड़ी हुई थी और वहां पर लड़की का बड़ा भाई और मां खड़े थे और लड़की के गले पर चोट थी, जिसके बाद वो ये देखकर घबरा गया। फिर ये मामला सबके सामने आया।
विक्रम का बयान पीड़ित परिवार पर ही सवाल उठाता दिख रहा है, सीबीआई इस बारे में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है इसी के चलते आज फिर विक्रम से सीबीआई ने दोबारा पूछताछ की है।
सीबीआई की टीम फिर से उस जगह पर पहुंची जहां पीड़िता से गैंगरेप होने की बात कही गई थी, इसे विक्रम के दिए गए बयान से जोड़कर देखा जा रहा है जिसके बाद सीबीआई ने फिर से मौका-ए-वारदात पर जाकर छानबीन की है।सीबीआई इससे पहले पीड़िता की भाभी और मां से भी दो बार पूछताछ कर चुकी है।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने हाथरस मामले को उत्तर प्रदेश से दिल्ली ट्रांसफर करने और सीबीआई जांच की निगरानी शीर्ष अदालत या इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा की जानी चाहिए, इस पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। भारत के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली शीर्ष अदालत की एक पीठ ने कहा था कि वह यह भी तय करेगी कि पीड़ित परिवार और गवाहों को सुरक्षा उत्तर प्रदेश पुलिस प्रदान करेगी या केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल।पीठ ने एक जनहित याचिका (PIL) पर सभी पक्षों के सुझावों को सुनने के बाद अपने फैसले को सुरक्षित रख लिया था।