Hyderabad Encounter: आरोपी अगर भागने की कोशिश कर रहे थे तो मैं पुलिस के साथ खड़ा हूं- गौतम गंभीर

हैदराबाद में महिला वेटनरी डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या करने वाले आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया गया है। इस पर बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

Hyderabad Encounter: आरोपी अगर भागने की कोशिश कर रहे थे तो मैं पुलिस के साथ खड़ा हूं- गौतम गंभीर
Gautam Gambhir reacts on Hyderabad encounter  |  तस्वीर साभार: ANI

नई दिल्ली : हैदराबाद के पास साइबराबाद इलाके में महिला वेटनरी डॉक्टर के साथ रेप के बाद जलाकर हत्या करने वाले आरोपियों को शुक्रवार तड़के एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया। इस मामले में नई दिल्ली के बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि ज्यूडिशियल सिस्टम को सुधारने की जरूरत है। फास्ट ट्रैक कोर्ट का फैसला अंतिम होना चाहिए और मृत्युदंड के लिए कोई और अपील या दया याचिका नहीं होनी चाहिए। अगर वे (वेटनरी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में आरोपी) भागने की कोशिश कर रहे थे, तो मैं पुलिस के साथ खड़ा हूं। 

गौर हो कि सभी चारों आरोपी शुक्रवार सुबह पुलिस के साथ कथित एनकाउंटर में मारे गए। इस घटना की कई लोगों ने प्रशंसा की जबकि कुछ लोगों ने इस  चिंता व्यक्त की। चारों आरोपियों की उम्र 20 से 24 वर्ष थी। उनमें से एक ट्रक ड्राइवर था और बाकी हेल्पर थे। आरोपियों ने बलात्कार के बाद महिला वेटनरी डॉक्टर की गला दबाकर हत्या कर दी थी और बाद में शव को जला दिया था। उन्हें 29 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों को 7 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

गौर हो कि वर्ष 2012 में भी इसी तरह का जघन्य अपराध दिल्ली में हुआ था। इस घटना से पूरा देश उबल पड़ा था। दिल्ली में 23 वर्षीय पैरा मेडिकल छात्रा निर्भया के साथ दिसंबर 2012 में गैंगरेप किया गया था और कुछ दिन इलाज के बाद उसने सिंगापुर के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया था। हैदराबाद बलात्कार एवं हत्याकांड की शिकार महिला को 'दिशा' नाम दिया गया है और दिल्ली में रेप की शिकार हुई युवती को 'निर्भया' नाम दिया गया था। निर्भया के मां-बाप ने हैदराबाद की महिला वेटनरी डॉक्टर से रेप और उसकी हत्या करने के आरोपियों के मारे जाने पर खुशी जताई।

 

अगली खबर