Lawrence Bishnoi: सुरक्षा को लेकर लॉरेन्स बिश्नोई ने दिल्ली HC से वापस ली याचिका, एनकाउंटर की जताई थी आशंका

जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने दिल्ली उच्च न्यायालय से सुरक्षा की मांग वाली अपनी याचिका वापस ले ली क्योंकि उसे पंजाब पुलिस द्वारा फर्जी मुठभेड़ में मारे जाने की आशंका थी।

Jailed gangster Lawrence Bishnoi withdraws his petition seeking protection from the Delhi High Court
अब पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा लॉरेन्स 
मुख्य बातें
  • गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर अपनी याचिका वापस ली
  • लॉरेन्स ने सुरक्षा की मांग करने हुए दायर की थी याचिका
  • अब पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा लॉरेन्स

नई दिल्ली: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala Murder) की हत्या मामले में प्रमुख संद‍िग्‍ध आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने दिल्ली हाईकोर्ट में अपनी सुरक्षा को लेकर दायर की गई याचिका को वापस ले लिया है।  लॉरेन्स के वकील विशाल चोपड़ा ने कहा है कि वो इसे लेकर अब पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में अपनी याचिका डालेंगे। दरअसल मूसेवाला की मौत के बाद से ही लॉरेन्स को अपनी जान का खतरा लग रहा है। लॉरेन्स को शक है कि पंजाब पुलिस उसका फर्जी एनकाउंटर कर सकती है।

सुनवाई शुरू होने से पहले याचिका ली वापस

बिश्नोई ने अपनी अर्जी में अनुरोध किया था कि तिहाड़ जेल प्रशासन और दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया जाए कि वह उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करे। साथ ही पंजाब पुलिस सहित अन्य राज्य की पुलिस को उसकी हिरासत देने से पहले वीडियोग्राफी जैसे उपाय किए जाएं। लेकिन आज जैसे ही सुनवाई शुरू हुई तो बिश्वोई के वकील ने याचिका वापस ले ली।

Sidhu Moose Wala murder: दिल्ली पुलिस ने तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की 5 दिन की कस्टडी ली

दिल्ली पुलिस ने ली है कस्टडी

दिल्ली हाईकोर्ट से याचिका वापस लेने के पीछे की वजह ये भी बताई जा रही है कि मंगलवार को ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल गैंगस्टर लॉरेन्स की पांच दिन की कस्टडी ले ली है। ये कस्टडी एक पुराने मामले में आर्म्स एक्ट के तहत ली गई है।  सिद्धू मोसेवाला की हत्या के मामले में भी लॉरेन्स का नाम आया है। लॉरेन्स की कस्टडी सिद्धू मोसेवाला केस में भी अहम साबित हो सकती है। बिश्नोई महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत तिहाड़ जेल में बंद है।

इस बीच मूसेवाला के मर्डर के बाद पंजाब में गैंगवॉर बढ़ने की आशंका बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गैंग को धमकियां मिल रही है। बम्भीहा गैंग ने पंजाबी सिंगर मनकीरत ओलख को भी धमकी दी है। 

Punjab: सिद्धू मूसेवाला की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग शामिल, पुलिस ने कहा- कमांडो साथ नहीं ले गए, बुलेटप्रूफ कार में नहीं गए

अगली खबर