सावधान! महिला का वेश बनाकर कार लूटने की कोशिश,पश्चिम बंगाल से सामने आया मामला

क्राइम
भाषा
Reported by भाषा
Updated Feb 10, 2021 | 18:18 IST

सड़कों पर कार लूट के तो कई मामले सुने होंगे लेकिन पश्चिम बंगाल से ऐसा मामला सामने आया है जहां दो पुरूष महिला का वेश धरकर कार वालों को रोककर उनकी कार लूटने की कोशिश कर रहे थे।

car rob bin west bengal
प्रतीकात्मक फोटो 

राणाघाट (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में राजमार्ग पर कथित रूप से महिला का वेश बना कर वाहनों को अपने कब्जे में लेने और राहगीरों से लूटपाट की कोशिश करने के मामले में दो पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि दोनों आरोपी महिला का वेश धर आधी रात को राजमार्ग पर फंसे होने का स्वांग रचा वहां से गुजरने वाले वाहनों को रोकते थे। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार देर रात पुलिस के गश्ती दल ने दोनों को राणाघाट पुलिस थाने के अंतर्गत पैराडांडा घाटीगाचा में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-34 पर देखा।

उन्होंने बताया कि पुलिस का वाहन देख दोनों ने भागने की कोशिश की।पुलिस कर्मियों ने पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया।

पता चला कि महिला के वेश में दो पुरुष हैं

पुलिस ने कहा कि उन्होंने दो महिलाओं को राजमार्ग पर अंधेरे में देखा और मदद के लिए उनकी ओर बढ़े लेकिन पुलिस को देख उनके भागने पर आशंका हुई। उन्होंने बताया कि जब पता चला कि महिला के वेश में दो पुरुष हैं तो ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी चकित रह गए।  पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि वे राजमार्ग पर चलने वाले वाहनों के चालकों को जाल में फंसा कर या तो उनके वाहन पर कब्जा करने या यात्रियों को लूटने का प्रयास कर रहे थे।

अगली खबर