कानपुर: शहर के फजलगंज इलाके में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है जहां एक तीन साल की लड़की से नाबालिग पड़ोसी ने रेप किया। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची शनिवार रात घर में अकेली थी क्योंकि उसके माता-पिता पास ही मौजूद एक दोस्त के घर पर गए थे। इसी दौरान 16 वर्षीय पड़ोसी घर में घुसा और उसने मासूम के साथ रेप किया।
बर्रा के इंस्पेक्टर अमित तोमर ने इस बारे में बोलते हुए कहा, 'एक शिकायत पर ध्यान देते हुए आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम (पोक्सो) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।'
उन्होंने कहा, 'पीड़ित बच्ची का इलाज एक स्थानीय अस्पताल में चल रहा है और नाबालिग आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें भी बना दी गई हैं।' गौरतलब है कि बच्चों के खिलाफ यौन अपराधों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इस तरह के मामले लगातार सामने आते रहते हैं जहां 5 साल से भी कम उम्र की छोटी बच्चियों को हवस का शिकार बनाया जाता है।
इसके अलावा बेहद क्रूर रेप की घटनाएं भी बढ़ रही हैं जहां पीड़िताओं को रेप के बाद बेरहमी से मार दिया जाता है। इन पीड़िताओं में हर उम्र की महिलाएं, लड़कियां और बच्चियां शामिल होती हैं। बीते दिनों में रेप के मामलों की सुनवाई को कोर्ट में फास्ट ट्रैक करने की मांग तेजी से बढ़ रही है और लोगों के बीच इसके लिए जल्द से जल्द कदम उठाए की भावना और अपराधियों के खिलाफ गुस्से की झलक साफ देखने को मिलती है।