Delhi : केवाईसी अपडेट करने के बहाने करते थे ऑनलाइन ठगी, गिरोह के 23 शातिर हत्थे चढ़े  

Delhi Crime News : पुलिस ने आरोपियों के पास से 58 मोबाइल फोन, 12 लैपटॉप, 20 डेबिट कार्ड और 202 सिम कार्ड बरामद किए हैं। आरोपी बल्क मैसेज भेजकर ग्राहकों को फर्जी योनो एप्प का लिंक भेजते थे। ग्राहक इस लिंक पर क्लिक कर जैसे ही अपने क्रेडेंशियल इस पर अपलोड करते थे।

Online fraud done on pretext of updating KYC, 23 arrested in Delhi
दिल्ली में केवाईसी अपडेट करने के बहाने करते थे ऑनलाइन ठगी।  |  तस्वीर साभार: PTI

दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ यूनिट ने देश भर में सैकड़ों लोगों से चीटिंग करने वाले गिरोह भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह के 23 लोगों को किया गिरफ्तार किया है। ये गिरोह एसबीआई की नेटबैंकिंग और योनो एप्प का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों से केवाईसी अपडेट करने के नाम पर नेट बैंकिंग क्रेडेंशियल हासिल कर लेते थे। और उनके एकाउंट से पैसा निकाल लेते थे।

आरोपियों के पास से लैपटॉप, डेबिट कार्ड जब्त
पुलिस ने आरोपियों के पास से 58 मोबाइल फोन, 12 लैपटॉप, 20 डेबिट कार्ड और 202 सिम कार्ड बरामद किए हैं। आरोपी बल्क मैसेज भेजकर ग्राहकों को फर्जी योनो एप्प का लिंक भेजते थे। ग्राहक इस लिंक पर क्लिक कर जैसे ही अपने क्रेडेंशियल इस पर अपलोड करते थे। ये गिरोह उनके एकाउंट को लॉगिन कर लेते थे और फिर एकाउंट से पैसा निकाल लेते थे।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये गिरोह एनजी रॉक्स जैसे प्लेटफॉर्म पर फेक फिशिंग पेज बनाकर भी धोखाधड़ी करते थे।

अगली खबर