दवा से ठीक नहीं हो रहा था मरीज, रिश्तेदार ने गुस्से में डॉक्टर की चाकू से कर दी हत्या

क्राइम
आईएएनएस
Updated Dec 06, 2020 | 17:51 IST

बिहार के नालंदा जिले में एक मेडिकल प्रैक्टिशनर की रोगी के रिश्तेदार ने चाकू से वार करके हत्या कर दी। 

Patient was not recovering from medicine, relative killed the medical practitioner by stabbing him in Nalanda, Bihar 
डॉक्टर की हत्या 

पटना : बिहार के नालंदा जिले में एक पंजीकृत मेडिकल प्रैक्टिशनर (आरएमपी) की उसके एक रोगी के रिश्तेदार ने चाकू मारकर हत्या कर दी और उसके दो सहयोगियों को घायल कर दिया। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त सनी कुमार (27) अपने एक साथी के साथ शनिवार को शाम लगभग 6.30 बजे 35 वर्षीय डॉ. विजय कुमार के क्लिनिक पहुंचा और चाकू से उस पर लगातार वार कर दिया। इससे पहले सनी के चाचा के इलाज को लेकर डॉ. की जोरदार बहस हुई थी।

पीड़ित को बचाने की कोशिश करने वाले दो कंपाउंडर संतोष कुमार और राहुल कुमार पर भी हमला किया गया। जैसे ही पीड़ितों ने मदद के लिए चिल्लाया, क्षेत्र के व्यापारियों ने सनी को पकड़ लिया और पुलिस को सौंपने से पहले उसे बुरी तरह से पीटा। वे पीड़ितों को बिहारशरीफ जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉ. विजय की मौत हो गई। वहीं राहुल और संतोष की हालत गंभीर और स्थिर थी।

पुलिस को दिए बयान में संतोष ने कहा कि सनी के चाचा का एक महीने पहले क्लिनिक में इलाज किया गया था, लेकिन उसने दावा किया कि मरीज उनकी बीमारी से उबर नहीं पाया है। उसने कहा कि शनिवार की शाम को, एक साथी के साथ सनी ने क्लिनिक आया और विजय के साथ उसकी बहस हो गई। गुस्से में आकर उसने डॉ. पर चाकू से कई वार किए। जब हम उसके बचाव में आए, तो आरोपी ने भी हम पर भी चाकू से हमला कर दिया। दीप नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ मुश्ताक अहमद ने कहा कि हमने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके साथी को पकड़ने का प्रयास जारी है।

अगली खबर