Rajasthan में फिर 'सिर तन से जुदा' की धमकी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर बनाया जा रहा है धर्म परिवर्तन का दबाव

Bhilwara News: राजस्थान में फिर सिर तन से जुदा की धमकी का एक नया मामला सामने आया है। एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को पहले पत्र लिखा और फिर कॉल करके मारने की दी धमकी दी गई है।

Software engineer threatened to be separated from his body in Bhilwara Rajasthan asked to convert to religion
शख्स को मिला पत्र, कहा गया- धर्म बदलो नहीं तो 'सिर कलम' कर देंगे  
मुख्य बातें
  • राजस्थान में फिर 'सर तन से जुदा' की धमकी
  • शख्स को मिला पत्र, कहा गया- धर्म बदलो नहीं तो 'सिर कलम' कर देंगे
  • पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, पीड़ित को दी सुरक्षा

Bhilwara News: राजस्थान में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कन्हैयालाल हत्याकांड की तरह सिर तन से जुदा करने की धमकी मिली है। धर्म परिवर्तन नहीं करने पर युवक को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकीबाज पहले पत्र लिखकर सिर तन से जुदा की धमकी दी उसके बाद युवक को फोन करके धमकाया। इस धमकी के बाद पूरा परिवार दहशत में है। पुलिस ने कॉल डिटेल के आधर पर एक संदिग्ध को यूपी से हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। उसकी हैंडराइटिंग मिलाई जा रही है।

पुलिस ने एक शख्स को लिया हिरासत में

पुलिस पता कर रही है की जिसने धमकी भरा पत्र लिखा वो राइटिंग किसकी है। सिर तन से जुदा की धमकी देने वाले गैंग का आका कौन है और इसके पीछे का मकसद क्या है। वहीं सुभाष नगर के टीआई नंदलाल रिनवा ने बताया, 'जिन्होंने फोन कॉल किया था उसे हमने डिटेन कर लिया है और अविलंब उससे पूछताछ की जाएगी। जिसने लेटर डाला है उसकी तलाश जारी है। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। वहां के आसपास के फोन कॉल को ट्रेस किया जा रहा है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने युवक के आवास पर दो हथियारबंद सुरक्षा गार्ड तैनात कर दी है।'

Baghpat: बेटी को मेरे हवाले कर दो, नहीं तो सर तन से जुदा कर दूंगा- हिन्दू परिवार को रहीश ने दी धमकी, योगी की पुलिस ने दबोचा

पीड़ित का बयान

पीड़ित शख्स ने कहा, 'धर्म परिवर्तन की बात कही जा रही है। पत्र में धर्म परिवर्तन की बात लिखी हुई थी और सर कलम करने की बात भी लिखी हुई थी। और कुछ अमेरिका और चाइना की बात भी लिखी हुई थी जो थोड़ा संवदेनशील है। पुलिस इस पर काम कर रही है। उस पत्र में लिखा हुआ था कि अगर आप नहीं आते हैं तो हम सर कलम कर सकते हैं। पुलिस से सुरक्षा मिली हुई है और वो अपना काम कर रही है।'

ये भी पढ़ें-  हैदराबाद में सर तन से जुदा Vs जय श्रीराम क्यों, निजाम के शहर में संविधान का राज या शरिया?

अगली खबर