मध्य प्रदेश के नीमच में तालिबानी बर्बरता, आदिवासी युवक को पिक अप ट्रक में बांध कर घसीटा

कहने को तो हम सब 21वीं सदी में जी रहे हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के नीमच में कुछ दबंगों ने एक आदिवासी युवक के साथ बर्बर व्यवहार किया जो बहुत कुछ सोचने के लिए मजबूर करती है।

Madhya Pradesh, Crime, neemuch crime news, tribal youth beaten, neemuch crime latest
मध्य प्रदेश के नीमच में तालिबानी बर्बरता, आदिवासी युवक को पिक अप ट्रक में बांध कर घसीटा 
मुख्य बातें
  • मध्य प्रदेश के नीमच में आदिवासी युवक के साथ बर्बरता
  • दबंगों ने पिक अप ट्रक में बांधकर घसीटा
  • आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम, चार गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के नीमच से एक दिल दहलाने वाली खबर आई। एक शख्स को कुछ दबंगों ने तालिबानी सजा दी। पुलिस के मुताबिक कन्हैया भील नाम के एक शख्स को कुछ लोगों ने पहले जमकर पीटा और उसके बाद पिक अप ट्रक में रस्सी से बांध कर खींचा। नीमच के एसपी सुंदर सिंह कनेश का कहना है कि इस संबंध में कुल आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है। 

सिंगोली थाने का केस
पुलिस के मुताबिक यह केस सिंगोली थाने का है। कुछ लोगों का कहना है कि आरोपियों ने पहले पीड़ित को बाइक से टक्कर मारी थी उसके बाद उसे पिक अप में बांधकर घसीटा गया। मामला 26 अगस्त का है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर कार्रवाई की गई और मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है आखिर ऐसा क्या हुआ। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कहीं ऐसा तो नहीं कि पीड़ित और आरोपियों के बीच में पहले से किसी विषय पर विवाद रहा हो। 

अगली खबर