नई दिल्ली : ब्रिटेन में एक व्यक्ति को 190 आदमियों के साथ बलात्कार करने के जुर्म में 30 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। आरोप है कि वह अपने शिकार को ड्रग्स और शराब देकर अपने वश में करता था इसके बाद उनके साथ रेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम देता था। इस बलात्कारी को यूके का सबसे मोस्ट वांटेड रेपिस्ट कहा जा रहा है।
2015 जनवरी से लेकर मई 2017 तक उसने इन सभी को अपना शिकार बनाया था। हालांकि पुलिस का कहना है कि पीड़ितों की संख्या अधिक भी हो सकती है चूंकि अभी पूरे मामले का खुलासा नहीं हो पाया है। इन सारे वारदातों को एक दो कमरों के फ्लैट में अंजाम दिया जाता था, जो मैनचेस्टर में स्थित है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के पकड़े जाने के बाद उसके फ्लैट की जांच की गई जहां से कई हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई। उसके कमरे में बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें, ड्रग्स और जहां तहां खून के धब्बे थे। पुलिस ने बताया कि उन्होंने उसे अपने शिकार के साथ रंगे हाथ पकड़ा।
उसका फ्लैट एक ऐसे स्थान पर था जहां से वह अपने टार्गेट पर आसानी से नजर रख सकता था और फिर मौका देखकर उसे अपना शिकार बना लेता था। इस केस की सुनवाई के दौरान कोर्ट के जज ने कहा कि उन्होंने शायद ही कभी इस तरह के अपराध के बारे में सुना होगा। उन्होंने आरोपी से कहा कि वह एक संवेदनहीन व्यक्ति है जो बेहद खतरनाक है।
रिपोर्ट के मुताबिक अपने अंतिम शिकार के साथ उसने अपने बाथरुम में रेप किया था। इसके पहले उसने अपने शिकार को शराब और ड्रग्स देकर बेहोश कर दिया था। कोर्ट के जज ने कहा कि वह ब्रिटेन के इतिहास में अब तक का सबसे खतरनाक रेपिस्ट बन गया है।
कोर्ट ने कहा कि उसे किसी भी कीमत पर समाज में खुला नहीं छोड़ा जा सकता है क्योंकि वह समाज के लिए बेहद घातक साबित हो सकता है। कोर्ट के फैसले के बाद सभी पीड़ितों ने जज का शुक्रिया अदा किया कि वे अब कभी भी इस राक्षस को अपने सामने नहीं देख पाएंगे।