गोड्डा: दहेज के खिलाफ सख्त कानून के बावजूद भी भारत में हर दिन दहेज प्रताड़ना के कई मामले सामने आते हैं। कई मामलों में तो नवविवाहिता की हत्या तक कर दी गई है। ताजा मामला झारखंड के गोड्डा जिले से आया है जहां दहेज के लिये महिला पर कथित तौर पर मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया गया। पुलिस ने शनिवार को इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार किया।
घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुसुमारा गांव की है। पीटीआई के मुताबिक 16 सितंबर को तीन बच्चों की मां सोनी देवी को दहेज की लालच में पति और सास-ससुर ने पहले रस्सी से बांधा और फिर केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी। जब पीड़िता की मौत हो गई तो ससुराल वालों ने मामले पर पर्दा डालने के लिए गैस सिलेंडर फटने की बात कही, ताकि पुलिस को भी चकमा दिया जा सके
सूत्रों ने बताया कि जलाने के बाद ससुराल पक्ष के लोग आनन-फानन में सोनी देवी को गोड्डा सदर अस्पताल ले गए, जहां से उसे भागलपुर रेफर किया गया लेकिन डॉक्टरों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे पटना एम्स रेफर कर दिया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। पीड़िता की मौत के बाद गांव में भी मामले की खूब चर्चा होने लगी और बात पुलिस तक पहुंच गई।
उन्होंने बताया कि 24 सितंबर की देर रात मृतका के शव को अस्पताल लाया गया जहां पोस्टमार्टम करने के बाद शनिवार को मामले का खुलासा हुआ। इस मामले में मुफस्सिल थाने में पति राजेश पासवान, ससुर रंजन पासवान और सास दसमति देवी के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश के निर्देश पर मृतका के पति राजेश पासवान को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है।