नागपुर : चोरों ने दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे के घर को भी नहीं बख्शा है। चोर ज्योति के घर से नगदी और 60 हजार रुपए के आभूषण उड़ा ले गए। पुलिस का कहना है कि यह घटना मंगलवार को हुई। चोरी की यह घटना जिस समय हुई उस वक्त ज्योति अपने घर पर नहीं थीं। वह अपनी मां और पिता के साथ एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका गई हुई थीं। पुलिस का कहना है कि ज्योति के घर पर चोरी की यह घटना रात एक बजे से लेकर 3.30 के बीच हुई।
अमेरिका से अपने माता-पिता के साथ ज्योति जब तड़के सुबह डॉ. बाबासाहेब अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचीं तो उन्हें रिसीव करने के लिए उनके भाई सतीश आम्गे और उनकी पत्नी एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। इस बीच किसी को वहां न पाकर चोर घर के अंदर दाखिल हो गए। पुलिस का कहना है कि चोरों ने आलमीरे में रखे 15 हजार की नगदी और सोने के तीन अंगुठियों पर अपने हाथ साफ किए। पुलिस का कहना है कि घर से नगदी और आभूषण मिलाकर 60 हजार रुपए चोरी हुए।
परिवार जब एयरपोर्ट से घर पहुंचा तो उसे चोरी का पता चला। चोरों ने घर का मुख्य दरवाजा तोड़ दिया था। चोरी की घटना के बारे में पता चलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और वह इलाके की सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
बता दें कि ज्योति आम्गे दुनिया की सबसे छोटी महिला हैं। गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्डस के मुताबिक इनकी लंबाई 62.8 सेंटीमीटर (2 फीट 0.6 इंच) है। वह टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 6' का हिस्सा भी रह चुकी है। यही नहीं लोनावाला में सेलेब्रिटी वेक्स म्यूजियम में इनका मोम का पुतला भी बना हुआ है।