जयपुर एयरपोर्ट से विदेशी महिला तस्कर गिरफ्तार, प्राइवेट पार्ट से निकाले गए ड्रग्स के 60 कैप्सूल

क्राइम
भंवर पुष्पेंद्र
Updated Feb 22, 2022 | 07:54 IST

जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक ऐसे महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया है जिसने अपने प्राइवेट पार्ट में ड्रग्स को छिपा रखा था।

Jaipur international airport, Crime, drugs, jaipur crime news
जयपुर एयरपोर्ट से विदेशी महिला तस्कर गिरफ्तार, प्राइवेट पार्ट से निकाले गए ड्रग्स के 60 कैप्सूल 
मुख्य बातें
  • जयपुर एयरपोर्ट से विदेशी महिला ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार
  • प्राइवेट पार्ट से दो दिन में निकाले गए ड्रग्स के 60 कैप्सूल
  • कोकीन या हेरोइन की संभावना

जयपुर एयरपोर्ट पर अफ्रीकन महिला के शरीर से ड्रग्स बरामद होने का मामला सामने आया है।अफ्रीकन महिला शारजाह से प्राइवेट पार्ट में ड्रग्स छिपाकर लाई थी। आरोपी महिला  शारजाह जयपुर फ्लाइट से आई थी। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अधिकारियों की मुस्तैदी से पकड़ी गई ड्रग्स की बड़ी खेप। डीआरआई की टीम ने महिला को SMS अस्पताल भेजा।

अस्पताल में डॉक्टर्स ने दो दिन में महिला के रेक्टम से ड्रग्स के 60कैप्सूल निकाले।जब्त ड्रग्स की बाजार में संभावित  कीमत 16करोड़ रुपए बताई जा रही है। अफ्रीकन महिला का अमानी हैवेंस लोपेज है। 31साल की लोपेज से जब्त ड्रग्स में हेरोइन या कोकीन होने की संभावना है। 

प्रॉपर्टी के लालच में सगी बेटी ने मां को बेहोश कर ब्लेड से गला काट दिया गला, दिल्ली में हुई ये खौफनाक वारदात

अगली खबर