कानपुर हिंसा में पीएफआई के हिट स्क्वॉड का नाम, जानें कैसे करता है काम

कानपुर हिंसा केस में पीएफआई के हिट स्क्वॉड का नाम सामने आ रहा है।

Kanpur Violence, PFI, UP Police, SIT Probe
कानपुर हिंसा में पीएफआई के हिट स्क्वॉड का नाम 
मुख्य बातें
  • कानपुर हिंसा में हिट स्क्वॉड का नाम
  • पीएफआई से जुड़ा दस्ता
  • जफर हयात हाशमी के दस्तावेजों से खुलासा

कानपुर हिंसा मामले में जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है, परत दर परत राज खुल रहे हैं। पीएफआई के तीन कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद पता चला है कि हिंसा को अंजाम देने के लिए एक दस्ते का गठन किया गया था जिसे हिट स्क्वॉड का नाम दिया गया। इस स्क्वॉड के सदस्यों को अलग अलग जिम्मेदारी दी गई थी।एम ए जौहर एसोसिएशन के अध्यक्ष जफर हयात हाशमी से जो दस्तावेज मिले हैं उसके मुताबिक ये जानकारी सामने आई है। दस्तावेज में विरोध के 151तरीकों का जिक्र है। हाशमी फैन्स के लोग भी ग्रुप में शामिल हैं।

जल्द होगा राजफाश
बसुदीन के खाते में एक करोड़ आए। ये सब मास्क ट्रेंडिंग के लिए था। जांच में पता चला है कि हिंसा को अंजाम देने के लिए अलग अलग टोलियां बनाई गई थीं। कुछ का काम पत्थर जुटाना था। कुछ लोगों को पत्थरबाजी करने के लिए कहा गया था। कुछ लोगों को प्रतीकों के जरिए विरोध करना था। अब जब बसुदीन के खाते में एक करोड़ की बात सामने आई है जो ईडी भी जांच कर रही है कि इतनी रकम कहां से आई और उसे देने के पीछे मकसद क्या था। पुलिस का कहना है कि वारदात के सभी पहलुओं और कड़ियों को जोड़ा जा रहा है ताकि पूरी तरह से इस घटना का राजफाश हो सके। 

अगली खबर