Sidhu Musewala postmortem Report: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर जख्म के मिले 24 निशान

सिद्धू मूसेवाला की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक कुल 24 गोलियां मारी गईं थी 23 गोली शरीर के आर पार हो गईं जबकि एक गोली हड्डी में फंसी रह गई थी।

Sidhu Musewala Murder Case, Laurence Vishwai, Goldie Brar, Punjab Police, Sidhu Musewala Postmortem Report
सिद्धू मूसेवाला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने 
मुख्य बातें
  • मूसेवाला मर्डर केस की जांच एसआईटी के हवाले
  • गोल्डी बराड़, लारेंस विश्नोई का नाम आया सामने
  • 14 लोगों के पूछताछ, पंजाब पुलिस का दावा जल्द करेंगे राजफाश

पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद हर कोई सन्न है। इस हत्याकांड में तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लारेंस विश्नोई और गोल्डी बरार का नाम सामने आ रहा है और उसे एनकाउंटर का डर भी सता है। इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है और पूछताछ के लिए 14 लोगों को हिरासत में लिया है। इन सबके बीच मूसेवाला की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ चुकी है जिसमें शरीर पर 25 जख्मों के निशान है। ज्यादातर गोलियां शरीर के आर पार हैं जबकि एक गोली हड्डी में फंसी हुई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से साफ है कि मूसेवाला को सिर से लेकर नख तक गोली मारी गई थी। 

मूसेवाला की पीएम रिपोर्ट
मूसेवाला की शरीर पर जख्म के 24 निशान
एक गोली सिर नें फंसी
करीब 30 राउंड फायरिंग
अधिक खून बहने से हुई मौत
शरीर के आंतरिक अंगों में चोट
विसरा रखा गया सुरक्षित

लारेंस विश्नोई की गुहार
पंजाब पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द ही राजफाश कर दिया जाएगा। बता दें कि तिहाड़ जेल में बंद लारेंस विश्नोई ने अदालत में अर्जी लगाई थी कि पंजाब पुलिस उसका एनकाउंटर कर सकती है, लिहाजा उसे सुरक्षा मुहैया कराया जाए। लेकिन अदालत ने अपील पर अनसूनी कर दी।

अगली खबर