राजस्थान के भरतपुर में दो गुटों में हिंसक झड़प, कई घायल

राजस्थान के भरतपुर में दो गुटों में हिंसक झड़प में कई लोग घायल हो गए हैं। पुलिस का कहना है कि जो लोग भी जिम्मेदार होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Violent clash, Bharatpur, Rajasthan, bharatpur clash news
राजस्थान के भरतपुर में दो गुट आपस में भिड़ गए 
मुख्य बातें
  • राजस्थान के भरतपुर में दो गुटों में झड़प
  • जमकर हुई पत्थरबाजी में कई लोग घायल
  • पत्थरबाजी के दौरान फायरिंग की भी खबर

करौली, जोधपुर और झालावाड़ के बाद अब भरतपुर से भी हिंसा की खबर है। बताया जा रहा है कि किसी विषय पर कसाई मोहल्ले में दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई।राजस्थान के भरतपुर में मुकदमे में बरी होने पर जश्न मनाने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए और उसके बाद करीब आधे घंटे तक जमकर पत्थरबाजी हुई। यही नहीं पत्थरबाजी के दौरान ही फायरिंग भी हुई। उपद्रवियों ने गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। हालात पर नियंत्रण पाने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। लेकिन सवाल यह है कि आखिर वो कौन लोग है जो माहौल को खराब कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इस घटना के लिए जो लोग भी जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही पता लगाया जा रहा है कि यह घटना एकाएक हुई या इसके पीछे किसी तरह की साजिश है। 

जोधपुर के बाद अब झालावाड़ में बवाल, दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प में 1 की मौत, कई वाहन फूंके गए

अगली खबर