E Charging Station: राजधानी में इलेक्ट्रिक वाहन चलाने वाले या लेने जा रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। दिल्ली की सड़कों पर अब बिना रूकावट ये वाहन फर्राटा भर सकेंगे। इन वाहनों को चलाने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से किए जा रहे 100 सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। अधिकारियों के अनुसार इन सभी स्टेशनों को जुलाई माह तक चालू कर दिया जाएगा।
इन सभी चार्जिंग स्टेशन में नागरिक बुनियादी ढांचे का कार्य पूरा कर लिया गया है। अब इनमें चार्जर लगाने और बिजली कनेक्शन जैसे अन्य विद्युत कार्य किए जा रहे हैं। यह कार्य जून माह तक पूरा कर लिया जाएगा। दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इन स्टेशनों पर करीब 90 फीसदी कार्य हो चुका है। इन स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) के लिए कुल 500 चार्जिग प्वाइंट बनाए जा रहे हैं।
इन चार्जिग स्टेशनों को स्थापित करने की जिम्मेदारी चार कंपनियों को दी गई है। सभी स्टेशनों का निर्माण जून माह तक पूरा करने का लक्ष्य दिया गया था। अधिकारियों के अनुसार अभी तक सभी कार्य तय समय के अनुसार ही चल रहा है। जुलाई माह में इन स्टेशनों के शुरू हो जाने के बाद यहां सार्वजनिक चार्जिग प्वाइंट का उपयोग करने वाले वाहन मालिकों को मात्र दो रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा। यह शुल्क दिल्ली सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है, साथ ही दावा किया गया है, यह देश में सबसे कम ईवी चार्जिग शुल्क होगा।
बता दें कि, दिल्ली सरकार लगातार अपनी ईवी नीति पर कार्य कर रहा है। जिसके तहत जहां ई-साइकिल पर सब्सिडी दी जा रही है, वहीं ई-वाहनों पर भी छूट का प्लान बनाया जा रहा है। दिल्ली सरकार एक ऐसी योजना पर कार्य कर रही है, अगर वह लागू हो गया तो कई इलेक्ट्रिक गाड़ियां 35 से 65 प्रतिशत तक सस्ती हो सकती हैं।
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।